YRKKH 30 September Written Update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 30 September written update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 30th September 2021 full episode written update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Upcoming Twist
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Watch On Hotstar
YRKKH 30 September Written Update ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे सीरत कार्तिक से कहती है मैं तो यही चाहती हूं कि बस हमारे तीनों बच्चों में जो प्यार है बस हमेशा ऐसे ही बना रहे तभी कार्तिक कहता वो तो हमेशा ऐसे ही बना रहेगा कोई डाउट है तुम्हें सीरत कहती है नहीं इतने में ही कार्तिक का फोन रिंग होने लगता है और आरोही और अक्षु दोनों उठकर होने लगते हैं सीरत कार्तिक पर गुस्सा होती है और कहती है अब संभालो एक को मैं और एक को आप तभी कायरव आता है और कहता है क्या मैं अपनी छोटी सिस्टर के साथ खेलने आ जाऊं तभी सिरत कहती है
ये भी कोई पूछने वाली बात है और उसके बाद कायरव अपने छोटी सिस्टर के साथ खेलने लग जाता है तभी कार्तिक कहता है हां अब मूड हुआ अच्छा दोनों का एक काम करते हैं एक सेल्फी लेते हैं और उसके बाद कार्तिक सबके साथ सेल्फी लेता है YRKKH 30 September Written Update वही अगली सुबह स्वर्णा गायु और सुरेखा आरोही की अन्नप्राशन की तैयारी में लगे होते हैं सुरेखा कहती है मां जी पंडित जी से बाहर बात करने चली गई हैं मुझे उनसे पूछना था कि हलवे में कैसर डालना है
कि नहीं तभी गायु कहती है अक्षु की अन्नप्राशन में तो ताई जी ने डलवाया था तभी सुरेखा कहती है हां तो आरोही के अन्नप्राशन में भी डलेगा ना तभी गायु कहती है वैसे कमाल है ना कल ही तो उसका नामकरण हुआ था और आज ही ये दिन भी आ गया ये दिन कैसे गुजर गए हमें पता ही नहीं चला तभी स्वर्णा कहती है भगवान की दया से हमारे घर में पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं YRKKH 30 September Written Update महीने क्या सालन ऐसे बीत जाएंगे और हमें पता भी नहीं चलेगा तभी उधर से सुहासिनी किचन में आती है और कहती हैं
कि बराबर 1:00 बजे का मुहूर्त है आरोही के अन्नप्राशन का और पंडित जी आधा घंटा पहले आ जाएंगे तब तक तो तुम लोग का खाना हो जाएगा ना स्वर्णा कहती है हाँ माजी तब तक तो सब कुछ हो जाएगा बस खीर रह गई है सुरेखा कहती हैं और वो तो मां को ही बनानी होगी ना यानी कि सीरत को अब तो भगवान ही मालिक है ना माजी पता नहीं कैसी खीर बनाई थी YRKKH 30 September Written Update याद है ना आपको गणपति बप्पा के प्रसाद में पूरा प्रसाद हमारा जल गया था है ना तभी स्वर्णा कहती है अगर किसी इंसान से गलती एक बार हो जाती है
तो जरूरी नहीं है कि हर बार उससे गलती हो और उसे जिंदगी भर सुनाते रहो तभी गायु कहती है और वैसे भी उसने खीर जानबूझकर नहीं चलाई थी उस वक्त उसकी तबीयत खराब थी स्वर्णा कहती है अब तो वह और ज्यादा जिम्मेदार हो गई है YRKKH 30 September Written Update और खासतौर पर बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान रखती है उनका तभी सुहासिनी कहती हैं हां यह तो बिल्कुल सही कहा आज आरोही को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये 7 मंथ की पैदा हुई बच्ची है
सीरत उसका इतने अच्छे से ध्यान रखती है ना कि वो बिल्कुल चुस्त दूस्त और तंदुरुस्त है तभी सुरेखा कहती है हां माजी वो बात अलग है लेकिन सुहासिनी कहती है सुरेखा हर बार सिरत को नीचा दिखाने के मौके को ढूंढना बंद करो YRKKH 30 September Written Update और उसकी कभी कभी तारीफ भी कर लिया करो इधर, सीरत आरोही और अक्षु को फंक्शन के लिए तैयार कर रही होती है। तभी कायरव आता है और सीरत को शीतल के मैच के बारे में बताता है तभी सीरत कहती है अरे मैं तो भूल ही गई थी और उसके बाद कायरव टीवी ऑन करता है
और वे मैच देखते हैं। शीतल मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल रही होती है तभी सीरत शीतल पर नाराज होती है और कहती है इसे कितना ही सिखा दो ये रिंग के अंदर जाकर सब कुछ भूल जाती है । बाद में, कार्तिक सीरत से अपनी बॉक्सिंग फिर से शुरू करने के लिए कहता है। लेकिन सीरत का कहती है कि नहीं कार्तिक अभी नहीं अभी आरोही और अक्षु छोटी हैं YRKKH 30 September Written Update और अभी इसका मुझे बहुत ध्यान रखना होगा इसलिए मैं अभी नहीं खेल सकती हैं। कार्तिक सीरत से कहता है कि
तुम मेरी बच्चियों की चिंता क्यों कर रही हो आरोही और अक्षु को संभालने के लिए पूरा परिवार है मैं हूं। और तभी सिरत को याद आता है कि उसे अन्नप्राशन के लिए खीर बनानी है और वो जल्दी से खीर बनाने के लिए जाती है YRKKH 30 September Written Update सीरत के जाने के बाद कार्तिक अपनी बच्चियों से कहता है कि तुम दोनों अपने पापा का नाम रोशन करना नाक ऊंची करना ना तोड़ना मत और उसके बाद सीरत अपनी बच्चियों के लिए खीर बनाती है तभी सुहासिनी कहती है
आई कितनी प्यारी लग रही है मेरी दोनों बच्चियां आप मेरी नजर न लग जाए स्वर्णा कहती है सीरत इतने कम टाइम में इतनी अच्छी खीर बनाई तुम्हें देखकर मन ललचा रहा है कि अभी कहां हो इससे तभी वंश कहता है अरे जल्दी से उसे खिल खिलाओ ना हम उससे तो रुका ही नहीं जा रहा मुझे बहुत भूख लगी है YRKKH 30 September Written Update तभी गायु कहती है यह लो अन्नप्राशन तो सिर्फ नाम के लिए है वह तो यह भाई लगाने वाले हैं
तभी सुहासिनी कहती है था तो क्या हुआ हर कोई अपने अपने भाग्य का खाएगा स्वर्णा सुरेखा पूजा का सारा सामान एक जगह निकाल कर रख दो पंडित जी आते हैं हम शुरु कर देंगे और फिर सुहासिनी कार्तिक से कहती है कि जाओ अपने पापा और चाचा को बुला कर लेकर आओ आज के दिन पता नहीं दोनों कौन सा काम लेकर बैठ गए YRKKH 30 September Written Update कार्तिक उन दोनों को बुलाने चला जाता है तभी इधर से बॉक्सिंग की लड़कियां आ जाती है सीरत को बधाई देने के लिए
और वो सारी लड़कियां सीरत को ये मैं वापस आने के लिए कहती है लेकिन सीरत मना कर देती है सीरत कहती है कि मेरी बच्चियां भी बहुत छोटी है अभी तो मैं सोच भी नहीं सकती लेकिन लड़कियां बताती हैं कि यह कोई रेगुलर चैंपियनशिप नहीं है दीदी यह एशियन चैंपियनशिप है कि 50 साल में एक बार आता है और मैंने आप का मैच देखा है YRKKH 30 September Written Update जब आप इंटरनेशनल जीती थी और सर ने मुझे बताया था कि आप ने स्टेज पर खड़े होकर यह कहा था
कि आप का अगला पड़ाव ये चैंपियनशिप है ऐसा मौका बार बार नहीं आता है दीदी क्या आप इस मौके को ऐसे ही जाने देगी सिरत कुछ नहीं बोलती और फिर पूजा शुरू हो जाता है कार्तिक सिरत से कहते हैं सीरत बॉक्सिंग की सारी लड़कियां आई है बॉक्सिंग के बारे में कुछ बात हुई तुम्हारी लेकिन सिरत कहती है कि नहीं तभी कार्तिक कहता है YRKKH 30 September Written Update क्यों जाओ बैठे उनके साथ आरोही को मैं देख लेता हूं लेकिन सिर्फ कहती है नहीं कार्तिक पूजा शुरू हो चुकी है और ऐसे बीच में नहीं उठते और वैसे भी अभी ना मेरा मन सिर्फ मेरी बच्चियों पर है
और उसके बाद पंडित जी कहते हैं कि बच्ची को सबसे पहला निवाला उसके पिता खिलाएंगे तभी कार्य करता है लेकिन मैंने सोचा था कि आरोही को सबसे पहला निवाला मैं खिलाऊंगा और इसकी तैयारी भी मैंने कर ली थी YRKKH 30 September Written Update तभी सीरत कहती है जितना हक बच्चे पर मां बाप का होता है उतना ही हक भाई का भी होता है और काय रब ने तो अपनी बहन को एक नई जिंदगी दी है तो इसका हक तो जरूर बनता है तभी कार्तिक रहता है आरोही को उसके पापा और भाई दोनों मिलकर पहला निवाला खिलाएंगे
और फिर कायरव और कार्तिक मिलकर आरोही को पहला निवाला खिलाते हैं तभी सीरत कहती है अरे कोई मेरी अक्षय को भी तो खिलाओ वह बोल नहीं सकती तो क्या हम उसे भूल थोड़ी सकते हैं और उसने मुझे मां का दर्जा दिया है उसी ने तो मुझे मां का प्यार दिया है और फिर सभी लोग अन्नप्राशन की सारी रस्में पूरी करते हैं YRKKH 30 September Written Update फंक्शन पूरी हो जाने के बाद सीरत अपने दोनों बच्चियों के पास होती है तभी कार्तिक सूरत के पास आता है और उससे चैंपियनशिप का फॉर्म देता है लेकिन सीरत फॉर्म भरने से मना करती है
पर कार्तिक उसे कन्वेंस करने की कोशिश करता है और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सुहासिनी आती है और कार्तिक से कहती है कि यह तुम क्या करवा रहे हो YRKKH 30 September Written Update अभी इन बच्चियों को मां की बहुत जरूरत है और इसी को लेकर घर में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है तो यह सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में