YRKKH 3 December 2021 NEW PROMO Update: अभिमन्यु अक्षरा के फैसले से उड़े होश
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Watch On Hotstar
YRKKH 3 December 2021 NEW PROMO Update स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में है चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा जहां देखने को मिलता है अक्षरा घर वालों का इंतजार कर रही होती है कि वो लोग जल्दी से आए और अक्षरा उन्हें सब कुछ बता दे तो वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलता है कि अभिमन्यु को सभी घरवाले बताते हैं कि तुम्हारे ऊपर केस लगा है वो भी रूबी ने लगाया है मोलेस्ट्रेशन का और उसके बाद हमें देखने को मिलता है कि वहां पर शैफाली आती है और वो भी बताती है कि
रूबी ने अभिमन्यु पर बहुत बड़ा केस लगा दिया है तभी सभी लोग शैफाली से कहते हैं कि तुम हेल्थ मिनिस्टर साहब से बात क्यों नहीं करती क्योंकि तुम उनके अंडर में काम करती हो ना लेकिन शैफाली कह देती है कोई मेरी बात नहीं सुनेगा क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि मैं बिरला परिवार की बहू हूँ और अभिमन्यु मेरा देवर है वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलता है कि आरोही आकर सबको यही बात बताती है जिसके बाद सभी लोगों के होश उड़ जाते हैं
वहीं मनीष अभिमन्यु पर इल्जाम लगाता है और कहता है कि अभिमन्यु गलत इंसान है पहले उसने हमारे दोनों बच्चों के साथ में खेला और उसके बाद अब वो किसी और के साथ खेल रहा है ऐसे ही लोग डॉक्टर बन जाते हैं संस्कार तो कुछ होता नहीं है लेकिन अक्षरा इन सारी बातों को सुन नहीं पा रही होती है वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलता है कि अभिमन्यु पर भी बहुत बुरी तरह से इल्जाम लग रहे होते हैं जिसके बाद में देखने को मिलता है कि अभिमन्यु साफ कह देता है कि मैंने कुछ नहीं किया है
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा सभी से कह देती है कि अभिमन्यु ने कुछ नहीं किया है क्योंकि मैं भी वहां पर थी वही दूसरी तरफ नील सुन रहा होता है कि सभी लोग कह रहे होते हैं कि उन्हें कोई सॉलिड प्रूफ चाहिए तभी नील बताने की कोशिश करता है अक्षरा के बारे में लेकिन अभिमन्यु नील को इशारे में ही बीच में रोक देता है और कहता है नहीं हमारे पास कोई सबूत नहीं है क्योंकि सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे और जब सीसीटीवी कैमरा ही खराब थे तो सीसीटीवी फुटेज कहां से मिलेंगे
और फिर अभिमन्यु नील से साफ कह देता है कि अक्षरा का नाम बीच में नहीं आना चाहिए तो वहीं दूसरी तरफ मनीष बुरी तरह से चिल्लाते हुए नजर आते हैं अक्षरा और आरोही दोनों पर हैं और कह देते हैं कि अब उस लड़के के लिए कोई भी कुछ नहीं करेगा और हमें और उसके बारे में कोई बात नहीं सुननी और कोई आज के बाद उस लड़के का नाम इस घर में नहीं लेगा जिसके बाद अक्षरा एकदम अकेली पड़ जाती है और उसके हाथ से तस्वीर भी टूट जाती है
वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलता है कि अभिमन्यु के लिए घरवाले काफी परेशान होते हैं और वकील से बात कर रहे होते हैं और हर संभव करने की कोशिश कर रहे होते हैं इधर सोशल मीडिया पर अभिमन्यु और बिरला खानदान की बहुत ज्यादा बदनामी हो रही होती है तो देखने को मिलता है कि अभिमन्यु अपने ही रूम में जाकर पंचिंग ग्लव्स से पंच मार रहा होता है और गुस्सा निकाल रहा होता है तभी अभिमन्यु का हाल जानने के लिए अक्षरा कॉल करती है
लेकिन अभिमन्यु नहीं फोन नहीं उठाता है लेकिन जब तीन चार बार लगातार फोन जाता है तो अभिमन्यु फोन उठा लेता है लेकिन जैसे ही अभिमन्यु फोन उठाता है अक्षरा अभिमन्यु की आवाज सुनकर कुछ नहीं बोल पाती है वो चुपचाप रहती है और अभिमन्यु समझ जाता है कि कोई और नहीं बल्कि अक्षरा ही कॉल पर है लेकिन अक्षरा बिना कुछ बोले ही कॉल कट कर देती है और कॉल रखने के बाद अक्षरा कहती है
अभिमन्यु मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगी चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े इसके लिए तो वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु के पास भी नील और उसकी मां मंजरी आ जाती है और कहती है की अक्षरा हमारी मदद कर सकती है उसे कॉल लगाओ वो देखो कितनी परेशान हो रही है लेकिन अभिमन्यु कहता है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे साथ अक्षरा की भी बदनामी हो इसलिए मैं उसकी मदद नहीं ले सकता तो वही देखने को मिलता है कि अभिमन्यु की मां सबके सामने सब को परेशान देखकर बता देती है
की अक्षरा वहीं पर थी जिसके बाद हर्षवर्धन सोचते हैं कि अब हमें अक्षरा की मदद लेनी होगी और हमें गोयनका के पास जाना ही पड़ेगा क्योंकि अगर हम उनके पास नहीं जाएंगे तो आज तक हम लोगों ने इस खानदान का रेपुटेशन बनाने में जितनी भी मेहनत की है सब मिट्टी में मिल जाएगा और अभिमन्यु का लाइसेंस भी रद्द हो जाएगा लेकिन अभिमन्यु और उसके पापा के बीच में इसी बात को लेकर बहस हो जाती है
तो वहीं दूसरी तरफ अक्षरा मदद करने के लिए निकल पड़ी है तो अब देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है की अक्षरा अपने परिवार के खिलाफ जाएगी तो दूसरी तरफ अभिमन्यु भी अपने परिवार के खिलाफ जाएगा एक दूसरे के लिए ही