YRKKH 25th October Written Update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 25th October written update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 25th October 2021 full episode written update

YRKKH 25th October Written Update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 25th October written update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 25th October 2021 full episode written update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Written Update | Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Upcoming Twist

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Watch On Hotstar

YRKKH 25th October Written Update  ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अक्षु आरोही से कहती है आरोही सुन तो तू अपनी नानी से मिली बड़े पापा ने मुझे सब कुछ बता दिया तुम्हारी नानी बारे में तभी आरोही कहती है मैं जानती हूं उन्होंने क्या कहा होगा कि वो गरीब है मेरी मम्मा और तेरी मम्मा की फैमिली बहुत डिफरेंस है हमें उनसे नहीं मिलना चाहिए और पता नहीं क्या-क्या तभी अक्षु आरोही से कहती है आरोही सुन तो तभी आरोही शीला के बातों को याद करती है और दरवाजा बंद कर लेती है

अक्षु दरवाजा खुलवाने की कोशिश करती है लेकिन आरोही दरवाजा नहीं खोलती है तभी उधर से सीरत आती है और अक्षु से पूछती है क्या हुआ आरोही से तुम्हारी लड़ाई हुई तभी अक्षु सीरत से कहती है मम्मा आप उसकी नानी को घर ले आओ ना जब तक आप नानी को घर नहीं लाओगे आरोही का गुस्सा शांत नहीं होगा तभी सिरत कहती है रुको मैं अभी उसका गुस्सा शांत करती हूं और उसके बाद सीरत अक्षु और आरोही दोनों को बताती है कि

पापा कल वापस आ रहे हैं जिसे सुनकर अक्षु और आरोही दोनों बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं और दोनों कार्तिक को गिफ्ट देने के बारे में सोचते हैं जहां आरोही बार-बार अक्षु का आईडिया चुरा लेती है और उल्टा आरोही अक्षु से कहती है कि तुम मेरी आईडीयाज मत चुड़ाओ तभी अक्षु के मन में एक यूनिक आईडी आता है और आरोही को बिना बताए ही अक्षु कार्तिक के लिए गिफ्ट तैयार करती है वहीं दूसरी ओर सीरत कल के लिए अपना ड्रेस सेलेक्ट कर रही होती है और बहुत ज्यादा एक्साइटेड होती है

और उसके बाद सीरत कार्तिक का जैकेट लेकर उसे फील करती है और कहती है कार्तिक अब जल्दी से आ जाइए अब बिल्कुल भी इंतजार नहीं होता बात तो वैसे आप से रोज होती है लेकिन जो बिना कहे आप मेरी आंखों से समझ जाते हैं ना वो मैं बहुत मिस कर रही हूं अब बस जल्दी से आ जाइए इतने में ही अक्षु वहां पर आती है और अपने हाथों से कार्तिक के लिए बनाया हुआ गिफ्ट सीरत को दिखाती है जिसे देखकर सीरत बहुत ज्यादा खुश होती है और कहती है

अक्षु ये आपने कैसे बनाया बहुत सुंदर है पापा इसे देखकर बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे तभी आरोही सुन लेती है और अंदर आकर अक्षु से कहती है तू कितने ओवर स्मार्ट है ना अक्षु मेरे आइडियाज चुरा लेती हो मैंने सोचा था कि मैं पापा को कुछ अच्छा सा गिफ्ट दूंगी पहले तो तुमने कहा कि तुम्हारे पास कोई आईडिया ही नहीं है और उसके बाद तुम अब इतना अच्छा गिफ्ट दे रही हो तुम तो पापा को पेन स्टैंड देना चाहती थी ना तभी अक्षु कहती है कि

आरोही लेकिन तुम ही ने तो कहा कि तुमने पापा के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया है इसलिए मैंने ये गिफ्ट पापा के लिए तैयार कर लिया अगर तुम्हें पसंद है तो तुम पापा को दे दो सीरत कहती है नहीं जो जिसका गिफ्ट है वही देगा तभी आरोही कहती है मम्मा आप तो चाहते हो ना कि पापा अक्षु से ज्यादा प्यार करें तभी सीरत उन्हें समझाती है कि तुम अगर गिफ्ट नहीं भी दोगी तो पापा तुम्हें उतना ही प्यार प्यार करेंगे क्योंकि पापा का प्यार किसी गिफ्ट का मोहताज थोड़ी ना होता है

वो तो आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं वैसे मम्मा मैं आपसे बहुत प्यार करती है तभी अक्षु और आरोही सीरत को हग कर लेती है और उसके बाद सभी लोग कार्तिक फेवरेट खाने की तैयारी कर रहे होते हैं तभी दादी कहती है कि तुम लोग कचौड़ी पर स्माइली बना दो कार्तिक को बहुत पसंद होता है और जैसे ही अक्षु कचोरी लेकर प्लेट में आरोही को देती है आरोही अक्षु का कचौड़ी नहीं लेकर वह अलग से प्लेट लेती है तभी अक्षु आरोही से कहती है कि अब मान भी जाओ आरोही क्योंकि हम सभी को रहना है

एक ही घर में और उसके बाद सभी लोग कविताएं करने लगते हैं तभी अचानक से अक्षु को कुछ याद आता है और अक्षु कहती है कि ओह नो मैं तो भूल ही गयी वो मै पापा के लिए वेलकम प्लग कार्ड बनाऊंगी और एयरपोर्ट पर लेकर खड़े रहुंगी तो पापा कितने खुश हो जाएंगे ना मम्मा और आरोही कहती है जब वो घर आएंगे तो मैं उन्हें ये कचोरी आ दूंगी तो पापा कहेंगे मेरी बेटी को क्या चाहिए तभी मैं कहूंगी कि आप मेरी नानी को ले आओ मुझे उनके साथ रहना जिसे सुनकर सभी लोग एक बार फिर से चौक जाते हैं तभी मनीष उधर से आते हैं

और कहते हैं कि आरोही तुम्हारे बड़े पापा ने क्या कहा था कि वो औरत तुम्हारी नानी नहीं है तुम अपने पापा से इस बारे में कोई बात नहीं करोगी उसके बाद मनीष सीरत से कहते हैं सीरत समझा दो आरोही को और सिरत आरोही को कुछ समझाने हीं वाली होती है कि आरोही मनीष से कहती है बड़े पापा आप हमेशा मेरी मम्मा को डांटते क्यों रहते हैं नानी उनकी मम्मा है और मम्मा का भी तो मन करता होगा ना उनसे मिलने का तो आप मेरी नानी को यहां क्यों नहीं रहने देते हैं

मेरी नानी अक्षु की नानी की तरह रीच नहीं है इसलिए जिसे सुनकर सभी लोग चौक जाते हैं आरोही कहती है आप सब लोग बहुत बुरे हो तभी सिरत आरोही को चुप कराती है लेकिन आरोही कहती है मम्मा आप भी मुझे ही डांट रही हो जब मैं आपकी साइड ले रही हूं तभी सीरत आरोही से कहती है आरोही कोई जरूरत नहीं है आपको मेरी साइड लेने कि हम हम लोग किसी के अगेंस्ट नहीं है कोई किसी के साइड पर नहीं है सब एक ही साइड पर है ना

कोई किसी के खिलाफ है और ना ही कोई गलत तो प्लीज आरोही तभी आरोही कहती है सब अगर फैमिली है तो फिर मेरी नानी क्यों नहीं सब लोग उनके खिलाफ क्यों है तभी सिरत कहती है कि आरोही मैं अभी वो नहीं समझा पाऊंगी तभी आरोही कहती है एक बार आप सोच कर देखो मम्मा कि अगर एक दिन मैं आपसे ज्यादा रिच हो गई और मैं आपके साथ ऐसे ट्रीट करूं तो आपको कैसा लगेगा जिसे सुनकर सभी लोग चौक जाते हैं और गुस्से में आरोही वहां से चली जाती है तभी स्वर्णा सभी से कहती है कि

आरोही को ये बात किसने कही कि उसकी नानी गरीब है इसीलिए वो इस घर में नहीं आएगी तभी अक्षु कहती है शायद उसकी नानी कह रही होगी जब उसकी नानी यहां पर मम्मा से मिलने घर आई थी और उसके बाद ना आरोही भी उनसे मिलने गई थी जिसे सुनकर एक बार फिर से सभी लोग चौकते हैं तभी स्वर्ण अक्षु से कहती है अक्षु बेटा जाओ तुम आरोही को संभालो तभी सिरत कहती है कि घर के अंदर मैंने उन्हें इसीलिए नहीं बुलाया था कि आरोही को उनके आने का पता नहीं चले मुझे क्या पता था

फिर भी हे भगवान पता नहीं क्या-क्या भर दिया उन्होंने मेरी बच्चे के मन में मैं अभी बात करती हूं उनसे इतने में ही अखिलेश के फोन पर मैसेज आता है जिसे देखकर अखिलेश के होश उड़ जाते हैं तभी सीरत कहती है क्या हुआ चाचू किसका मैसेज है घबराते हुए अखिलेश कहते हैं सुलेखा जल्दी से न्यूज़ ऑन करो वही आरोही अपने कमरे में होती है और कहती है नानी बिल्कुल ठीक कह रही थी बड़े पापा मम्मा से बिल्कुल अच्छे से बात नहीं करते हैं

वो हमेशा मेरी मम्मा पर गुस्सा करते रहते हैं अगर वो पापा के पापा हैं तो नानी भी तो मम्मा की मम्मा है ना और पहले मुझे रो क्यों रहे थे पापा को ये बात बताने से तभी अक्षु उधर से आती है और कहती है ताकि पापा आते के साथ ही परेशान ना हो जाए अक्षु आरोही से कहती है तू ही सोचना आरोही पापा पूरे एक महीने के बाद आ रहे हैं घर पर उनका मूड कितना हैप्पी कितना खुश हो रहा होगा ना और अगर आते ही उनको पता चल जाएगा कि उनकी प्यारी सी आरोही नाराज है तो उन्हें कितना बुरा लगेगा

और मम्मा कहती भी है कि अगर कोई बाहर से आता है ना तो उन्हें ऐसी कोई बात नहीं बतानी चाहिए जिससे कि वो और ज्यादा परेशान हो जाए हम उन्हें ये बात जरूर बताएंगे कि हमें नानी मिल गई लेकिन थोड़ा रुक के तभी आरोही अक्षु से कहती है वो हमें मिलने देंगे उनसे तभी अक्षु कहती है क्यों नहीं देंगे ऐसा कभी हुआ है कि पापा ने तेरी कोई भी विश कभी पूरी ना की हो नहीं ना तो फिर चलो जल्दी से फटाफट स्माइल कर दे हम लोग बड़ी सी स्माइल लेकर पापा को एयरपोर्ट रिसीव करने जाएंगे इधर सभी लोग टीवी ऑन करते हैं और उन्हें पता चलता है कि

न्यूयार्क से उदयपुर आने वाली फ्लाइट मीटिंग है और तमाम कोशिशों के बावजूद आधे घंटे से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है और विशेषज्ञों का अनुमान है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है जिसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाते हैं सीरत पूरी तरह से चौक जाती है और उसके सामने रखी कार्तिक ही फोटो फ्रेम सिरत क्या से टकरा जाती है और फिर से गिरकर उसकी फोटो फ्रेम टूट जाती है कार्तिक की तस्वीर लेकर सीरत रोने लगती है और कहती है कुछ नहीं होगा मेरे कार्तिक हो सभी लोग भगवान से प्रार्थना करने लगते हैं अभी मनीष कहते हैं

आप सब लोग इतना क्यों घबरा रहे हैं हो सकता है ये अफवाह होगा क्योंकि ये न्यूज़ चैनल वाले कुछ भी न्यूज़ दे देते हैं मैं अभी एयरपोर्ट फोन करके पता करता हूं इतने में सीरत को कायरव का फोन आता है कायरव भी बहुत ज्यादा घबराया हुआ होता है सिरत कायरव को समझाती है कि तुम्हारे पापा को कुछ नहीं होगा वो बिल्कुल ठीक है मैं आपसे बहुत प्यार करती है कायरव और पापा तो मुझसे भी बहुत ज्यादा करते हैं वो कभी आपको छोड़कर नहीं जाएंगे हमें छोड़कर नहीं जाएंगे कुछ नहीं होगा

चलो अब मैं फोन रखती हूं आप लोग हिम्मत रखना और उसके बाद सिरत फोन रखती है और सभी लोगों से कहती है आप लोग यहीं पर रूकिए मैं अभी आती हूं सुहासिनी पूछती तुम कहां जा रही हो सिरत तभी सिरत कहती है मैं मंदिर जा रही हूं कार्तिक के लिए प्रार्थना करने तभी सुहासिनी कहती है रुको हम सब भी चलते हैं लेकिन सीरत कहती है नहीं आप सभी यही रुकिए मैं मंदिर जाकर प्रार्थना करके आती हूं अगर सभी लोग चले जाएंगे तो अक्षु और आरोही घबरा जाएंगे

और मैं उन्हें ये बात नहीं बताना चाहती और अगर हम सभी लोग एक साथ चले जाएंगे तो हमारे पास उन्हें जवाब देने के लिए कुछ नहीं होगा इसलिए आप लोग प्लीज घर पर रहेगे मैं जाती हूं और उसके बाद स्वर्णा से कहती है कि मां प्लीज आप सब कुछ संभाल लेना स्वर्णा सीरत से कहती है सिरत तुम अपना ध्यान रखना और आराम से मंदिर जाना और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है वही कल के एपिसोड में

आप सभी देखेंगे की सीरत मंदिर में होती है तभी अक्षु और आरोही भी उसके पास पहुंच जाती है और बहुत तेज तूफान चल रहे होते हैं आरोही तो सीरत के पास पहुंच जाती है लेकिन अक्षु नहीं पहुंच पाती है तभी अक्षु को लेने सीरत जैसी नीचे उतरती है की सीढ़ियों से उसका पैर स्लिप हो जाता है और सीरत वहीं पर गिर जाती है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में

Leave a Reply