YRKKH 25th November 2021 Full Episode Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Watch On Hotstar
YRKKH 25th November 2021 Full Episode Written Update ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अक्षरा भाई दूज की तैयारी कर रही होती है तभी कायरव वंश के साथ बात करता है और कहता है कि हम अक्षरा और आरोही से तिलक तो लगवा आएंगे लेकिन उसकी खुशी उसे कैसे लौट आएंगे वंश कहता है सब ठीक हो जाएगा तू ज्यादा परेशान मत हो इधर अक्षरा देखती है कि सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं और सोचती है कि मुझे सब के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ करना होगा। कभी सभी लोग देखते हैं कि आरोही भी नीचे आ जाती है भारत और वंश पूछता है
तुम नीचे क्यों आ गई हम लोग ही तुम्हारे पास आ जाते तभी आरोही कहती है नहीं अभी मैं ठीक हूं और एक कमरे में बैठे-बैठे मैं भी बोर हो रही थी मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए मैं नीचे आ गई तभी सभी लोगों के ऊपर बैलून गिरने लगते हैं अक्षरा उधर से आती है और कहती है कि सभी लोगों का गुस्सा निकालने का अपना अपना तरीका होता है कोई प्लेट तोड़कर गुस्सा निकालते हैं तो कोई कांच तोड़कर हम लोग वैसा नहीं कर सकते तो बलून छोड़ कर हम अपना गुस्सा निकाल सकते हैं ना और उसके बाद घर के सभी लोग मनीष, सुहासिनी, स्वर्ण, वंश और कायरव के साथ आरोही भी गुब्बारा फोड़ती है.
और अपना गुस्सा निकालती है वहीं दूसरी ओर बिरला हाउस में निष्ठा नील, पार्थ और अभिमन्यु के साथ ‘भाई दूज’ मनाती है। और सभी की आरती करती है अभिमन्यु का चेहरा एकदम उतरा हुआ रहता है और कहीं खोया खोया सा रहता है तभी निष्ठा अभिमन्यु से कहती है वैसे भाई इस भाई दूज पर आप मुझे क्या गिफ्ट दे रहे हैं तभी अभिमन्यु के तो तुझे जो चाहिए तू बोल मैं तुझे दे दूंगा निष्ठा कहती है भाई आप अगर कुछ मुझे देना चाहते हैं तो इस भाई दूज पर मुझे अपनी मुस्कान वापस दे दीजिए
अभिमन्यु कुछ नहीं कहता है सभी लोग अभिमन्यु से एक बार मुस्कुराने को कहते हैं लेकिन अभिमन्यु उठकर वहां से चला जाता है सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं हर्ष को अभिमन्यु का ये हालत देखकर बहुत गुस्सा आता है और कहता है मैं उस लड़की को कभी माफ नहीं करुंगा उसी लड़की की वजह से आज मेरी बेटे की ये हालत है। इधर गोयनका हाउस में अक्षरा अपने गिटार को ट्यून करने की कोशिश करती है लेकिन उससे नहीं हो पाता है पीछे से गायब अक्षरा को देख रहा होता है
और कायरव कहता है अक्षरा बचपन से गिटार बजाते आ रही है फिर आज उससे गिटार बस क्यों नहीं रहा। और उसके बाद कायरव अक्षरा के लिए कुछ लाने ही जाता है तभी देखता है कि वहां पर ढेर सारे गुब्बारे होते हुए होते हैं और अक्षरा वहां पर नहीं होती है तभी कायरव कहता है गुब्बारे तो सभी लोगों ने बाहर फोड़े थे, फिर यहां पर इतने सारे गुब्बारे कैसे आए और उसके बाद कायरव कैमरा में अक्षरा और अभिमन्यु की तस्वीर देखता है और समझ जाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं । और फिर करो जाकर अक्षरा से मिलता है
और उससे कहता है आज भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन को कुछ देता है लेकिन अगर मैं तुमसे कुछ मांगूंगा तो क्या तुम मुझे दोगी अक्षरा कहती है भाई आप एक बार बोलिए तो सही मैं आपको जरूर दूंगी तभी कारक अक्षरा से कहता है तुम पहले की तरह यहां से इस घर को छोड़कर चली जाओ जिसे सुनकर अक्षरा के आंखों से आंसू बहने लगते हैं अक्षरा जैसे कुछ बोलने वाली होती है । करब अक्षरा से कहता है कुछ भी मत पूछना क्योंकि अभी मैं कुछ भी जवाब नहीं दे सकता बस इतना जान लेकर सब की खुशी इसी में है
तभी अक्षरा करके बात को मान लेती है और घर छोड़ने को तैयार हो जाती है और उसके बाद सभी से भाई दूज मनाने को कहती है वहीं दूसरी ओर, अभिमन्यु अकेले में बैठे होता है और अक्षरा की बातों को याद करता है किस तरह से अक्षरा ने उसे ठुकराया तभी उधर से नहीं लाता है और अक्षरा को दूसरा मौका देने के बारे में अभिमन्यु से बात करता है लेकिन अभिमन्यु कहता है कि आप मुझे कुछ भी नहीं करना है मैंने उसे प्यार किया यह बात सच है लेकिन उसने मुझे बदले में क्या दिया दर्द तो अब मुझे भी ये दर्द मंजूर है ।
इधर अक्षरा और आरोही कायरव और वंश के साथ ‘भाई दूज’ मनाती हैं। सुहासिनी ‘भाई धूज’ के के बारे में सबको अच्छे से बताती हैं और एक कहानी सुनाती हैं और उसके बाद अक्षरा सभी परिवार वालों को बताती है कि आप सभी लोगों के लिए एक गुड न्यूज़ है जिसे सुनकर आरोही बहुत परेशान हो जाती है और कहती है कहीं इसने अभिमन्यु के साथ जाने का फैसला तो नहीं कर लिया और उसके बाद आरोही अक्षरा से कहती है कि तुम फिर से फैमिली को एक शौक तो नहीं देने वाली हो अक्षरा कहती है
मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगी आरोही जिससे कि मेरे परिवार वालों को दुख पहुंचे। और उसके बाद अक्षरा सभी को बताती है कि उसे पुणे यूनिवर्सिटी की म्यूजिक क्लास में एडमिशन मिल गया है सभी लोग पहले तो चौक जाते हैं लेकिन फिर अक्षरा सब को मना लेती है और सभी लोग पुणे जाने के लिए मान जाते हैं । सुहासिनी अक्षरा से पूछती है कि उसे कब जाना है। अक्षरा बताती है कि आज ही निकलना जिसे सुनकर आरोही बहुत ज्यादा खुश हो जाती है और उसके बाद अक्षरा सभी फैमिली मेंबर से गुडबाय बोलती है
कायरव अक्षरा से माफी मांगता है और उसे कहता है तू वहां पहुंचेगी तो मेरा दोस्त तुम्हें नया नंबर देगा क्योंकि तुम नई शुरुआत करने जा रही हो तो सब नए तरीके से करना एक बार फिर से अक्षरा अभिमन्यु को याद करती है और गाड़ी में बैठ जाती है और कहती है पता नहीं आज के बाद दोबारा कभी यहां आ पाऊंगी भी या नहीं इतना बोल कर अक्षरा वहां से निकल जाती है और एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है।
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अभिमन्यु अपनी गाड़ी से जा रहा होता है तभी सड़क पर एक आदमी से उसकी हाथापाई हो जाती है और पुलिस अरेस्ट करके अभिमन्यु को ले जा रही होती है तभी नींद अक्षरा को फोन करता है उसे बताता है कि तुम्हें दूसरी बस मिल जाएगी लेकिन भाई की जिंदगी में बर्बाद हो गई तो फिर दोबारा नहीं आएगी वही मंजरी भी खूब रोती है अक्षरा सोच में पड़ जाती है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में।