YRKKH 17 December NEW PROMO Update: अभिमन्यु ने उड़ाए अक्षरा के होश
YRKKH 17 December NEW PROMO Updateस्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और आरोही की शादी को लेकर चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा जहां देखने को मिलने वाला है कि मनीष के सामने अभिमन्यु बहुत बड़ी शर्त रखने वाला है आने वाले एपिसोड में देखने को मिलता है कि हर्षवर्धन और सारे घर वाले अभिमन्यु के हां से काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं लेकिन महिमा नील पार्थ और शेफाली उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन आनंद कह देते हैं कि शायद हर्ष सही कह रहा है हम लोग जो भी कर रहे हैं
अभिमन्यु के भले के लिए कर रहे हैं और रही बात गोइनका परिवार को मनाने की तो आरोही मना लेगी अपने परिवार को तो वहीं पर अभिमन्यु आता है और हां कर देता है और कहता है कि मैंने एक बार कह दिया ना कि आप लोग जिस से चाहेंगे मैं उसी से शादी कर लूंगा और साथ ही साथ आरोही की बात आने पर अभिमन्यु खुद कह देता है कि मैं आरोही से खुद ही बात करूंगा और वो हॉस्पिटल में आरोही को अभिमन्यु सीधा पूछता है और कहता है कि तुम्हें पता है ना कि इस शादी से तुम्हें कुछ नहीं मिलने वाला है
और मैं उसी से प्यार करता हूं और उसी से प्यार करता रहूंगा और उसके बाद भी आरोही हां कर देती है तो यहीं पर देखने को मिलता है कि पूरे परिवार वाले काफी ज्यादा टेंशन में है इधर नील को भी टेंशन हो जाती है वही अभिमन्यु एनजीओ वाले बच्चों के जरिए अक्षरा को कॉल करके बुलाता है और देखने को मिलता है की अक्षरा पहुंच जाती है हॉस्पिटल के बाहर तो दूसरी तरफ आरोही पहुंचती अपने घर मिठाई लेकर और सभी को अभिमन्यु के प्रपोजल YRKKH 17 December NEW PROMO Update के बारे में बताते हैं
जिससे सुनकर सभी घरवालों के लोग चौक जाते हैं वहीं दूसरी और हर्ष ने तो शादी की पूरी तैयारियां भी शुरू कर दी है अभिमन्यु भी उसे बता देता है कि मैंने आरोही से बात कर ली है और जाकर अक्षरा को भी बता देता है कि तुम डांस की प्रैक्टिस शुरू कर लो मैं आरोही से शादी करने वाला हूं जिसे सुनकर अक्षरा के तो पैरों तले जमीन खिसक जाते हैं और उसके साथ बिताए हुए सारे पलों को याद करने लग जाती है अभिमन्यु अक्षरा को बता कर गुस्से में अपना बाइक उठा कर वहां से चला जाता है
लेकिन उसके भी आंखों में आंसू होते हैं तो वहीं पर आरोही को सब घर वाले मना कर देते हैं कि उस घर में कोई भी रिश्ता नहीं जुड़ सकता है और सब नाराज हो जाते हैं और आरोही को बहुत गुस्सा आता है तो वही आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पूरा बिरला परिवार अभिमन्यु के साथ पहुंचता है गोयनका हाउस और उनका परिवार में मनीष और दादी को कहता है कि ये रिश्ता मैं खुद लेकर आया हूं और यह एक अरेंज मैरिज होगा तभी कायरव कहता है कि ऐसा कौन सी शादी है
जिसमें प्यार ही नहीं है तभी अभिमन्यु कहता है ये अरेंज मैरिज है और अरेंज मैरिज में एक रिश्ता निभाना ज्यादा जरूरी होता है और आप मेरे हाथ में शगुन दीदी और इस रिश्ते को पक्का कर दीजिए जिसके बाद अभिमन्यु एक बार भी अक्षरा की तरफ देखता भी नहीं है और अक्षरा के आंखों में आंसू होते हैं और पूरा परिवार शॉक्ड हो जाते हैं तो वही देखने को मिलता है कि अभिमन्यु ने अपनी मां से वादा किया है
और उसकी खुशी के लिए वो आरोही से शादी करने जा रहे हैं तो वही देखना ये भी दिलचस्प होगा कि नील वही कोशिश करेगा कि कैसे भी करके अक्षरा से ये सच उगलवाने की की अक्षरा अभिमन्यु से प्यार करती है और इस शादी को रोकने की काफी कोशिश करेगा