
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अभिमन्यु सभी गोयनका फैमिली से कहता है कि अगर मां कुछ कह रही है तो इसके पीछे कोई कारण हो सकता है मंजरी अभिमन्यु को कुछ भी बोलने से रूकती है लेकिन मनीष कहते हैं नहीं नहीं बोल लेने दीजिए इसे मैं भी सुनना चाहता हूं की एक तो गलती करते हैं और ऊपर से फिर उस गलती पर पर्दा कैसे डाला जाता है मैं आप लोगों से पूरी तरह से परेशान हो गया हूं तभी बात बनेगी वाली होती है की अक्षरा बीच में बोलती है और कहती है
मुझे पता है कि आप लोग बड़े हैं और बड़ों के बीच में मुझे नहीं बोलना चाहिए लेकिन कभी-कभी बड़े-बड़े प्रॉब्लम का सॉल्यूशन छोटी-छोटी बातों में होता है। और फिर अक्षरा मनीषी कहती है बड़े पापा आप भी तो हमेशा कहते हैं ना कि मेरी बच्चों की खुशी से ज्यादा मेरे लिए कुछ भी नहीं है तो अच्छा है अगर इन लोगों के पंडित जी ने कुछ बताया है तो अच्छा है ना कि शादी के पहले जो भी मुसीबत है चल जाएगी अगर शादी में कुछ ऐसा वैसा हुआ तो अच्छा नहीं होगा ना
और क्या फर्क पड़ता है शादी 2 दिन पहले हो या 2 दिन बाद हो लेकिन सब कुछ अच्छा तो होगा ना भले ही देर से लेकिन इनके पंडित जी ने बता तो दिया अक्षरा की इस बात से सभी लोग सहमत हो जाते हैं और आरोही और अभिमन्यु की शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए भी मान जाते हैं मंजरी दिल से अक्षरा को आशीर्वाद देती है। अभिमन्यु अक्षरा को मामले को संभालने के लिए ताना मारता है और कहता है कि
अब जब अक्षरा ने सब कुछ संभाल लिया है तो ठीक ही होगा सब कुछ क्योंकि अक्षरा चाहती है कि सब कुछ एकदम नॉर्मल तरीके से हो तभी मंजरी कहती है कि हम जल्दी से नया कार्ड भी छपवा लेंगे और इसके लिए हमने कल मंदिर में पूजा रख भाई है ठीक 9:00 बजे आप सभी लोग मंदिर पहुंच जाइएगा मैंने शादी के बाकी तैयारियों के लिए रिम को यहीं पर रुकने को बोल दिया है यह रुक कर सारा अरेंजमेंट कर लेगी जिससे कि बस बहुत ज्यादा खुश हो जाता है और कहता है
हां हां कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ बहुत अच्छे से हो जाएगा और फिर मंजरी और अभिमन्यु वहां से जाने लगते हैं। अभिमन्यु और अक्षरा दोनों एक दूसरे को देख रहे होते हैं लेकिन फिर अभिमन्यु वहां से चला जाता है तभी अक्षरा देखती है कि अभिमन्यु का फोन यहीं पर छूट गया है और जैसे ही अक्षर अभिमन्यु का फोन उठाती है देखती है कि अभिमन्यु की फोन में वॉलपेपर अक्षरा की फोटो लगी रहती है जिसे देखकर अक्षरा बहुत इमोशनल हो जाती है लेकिन अभिमन्यु आता है
और अक्षरा के हाथ से फोन लेकर अपना वॉलपेपर चेंज करके अक्षरा को दिखा देता है। इधर बिरला हाउस में हर्ष आनंद और महिमा को बताता है कि मंजरी शादी की डेट को आगे बढ़ाने मैं कामयाब हो गई मैंने तो पहले ही कहा था कि मंजरी की बात को कोई भी नहीं डालेगा तभी आनंद कहते हैं सब ठीक है लेकिन किसी को इस बात की कानो कान खबर नहीं लगनी चाहिए वही महिमा को अंदर ही अंदर बहुत गुस्सा आता है हर्ष कहता है किसी को कुछ पता नहीं चलेगा भाई साहब
क्योंकि ये बात सिर्फ हम तीनों के बीच में ही है इधर अक्षरा आरोही और अभिमन्यु के लिए एक दूसरा और बहुत ही सुंदर सा शादी का कार्ड तैयार करती है कार्ड देख कर कायरव और आरोही बहुत ज्यादा खुश होते हैं अक्षरा कहती है कि मैंने गणेश जी के सामने कार्ड रखने के लिए एक और बढ़िया सा बड़ा कार्ड बनाने का सोचा है मैं बहुत जल्द ही बना लूंगी और फिर आरोही अक्षरा कायरव और वंश चारों साथ में मस्ती करते हैं जहां आरोही अक्षरा और कायरव मिलकर वंश की टांग खींचते हैं। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update
इधर, अभिमन्यु और मंजरी साथ में गाड़ी में जा रहे होते हैं तभी अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि मां बात क्या है आपने अचानक से शादी की डेट को आगे क्यों बढ़ाने को बोला आपको जरूर सर ने कुछ कहा है ना इसीलिए आपने शादी तो डेट को आगे बढ़ाया है ना तभी मंजरी कहती है ऐसा कुछ भी नहीं है पंडित जी ने कहा है कि उस दिन का मुहूर्त शुभ नहीं था इसीलिए हमें शादी की डेट को आगे बढ़ावा दिया है और कोई भी बात नहीं है तू ज्यादा मत सोच तभी अभिमन्यु कहता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update
वैसे तो हर फेस्टिवल पर एक नॉर्मल स पंडित आता है और रेंडम सब पूजा करा कर चला जाता है किसी को कुछ पढ़ा नहीं रहता और सभी जानते हैं कि घर में मैं और आप के अलावा कोई भी पूजा नहीं करता है अगर कोई बात है तो आप मुझे बताइए मां लेकिन मंजरी कहती है मैंने कहा ना कोई बात नहीं है मैं नहीं चाहती कि शादी में अब कोई भी दिक्कत आए सब कुछ अच्छे से हो जाए और इतना कहकर मंजरी परेशान हो जाती है तभी अभिमन्यु कहते हैं आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए सब कुछ बहुत अच्छे से हो जाएगा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update
और अब कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। वहीं दूसरी ओर जब आरोही अक्षरा वंश और कायरव साथ में बात कर रहे होंगे तभी आरोही को मैसेज आता है कि 8:30 बजे उसे ऑनलाइन मेडिकल टेस्ट देना होगा आरोही अपने मन में फैसला कर लेती है कि पूजा से पहले वह टेस्ट दे देगी उसके बाद पूजा में जाएगी इधर अक्षरा कार्ड तैयार करते-करते अभिमन्यु के साथ बिताए हुए पलों को याद करती है और उसके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे होते हैं और अक्षरा के आंखों से बहरे आंसू से कार्ड पर लिखे आरोही के नाम मिट जाते हैं
लेकिन अक्षरा फिर उसे ठीक कर देती है। वही अगली सुबह मंदिर में, गोयनका और बिड़ला परिवार अभिमन्यु, आरोही और अक्षरा का इंतजार कर रहे होते हैं और अचानक बहुत तेज बारिश होने लगती है और हर कोई अभी आरोही और अक्षरा का इंतजार कर रहा होता है और वही अपना ऑनलाइन टेस्ट देती है इसी बीच अक्षरा की कार बीच रास्ते में ही फंस जाती है लेकिन अक्षरा सोचती है कि मैं पैदल ही मंदिर चली जाऊंगी लेकिन अचानक तेज हवा चलती है
और अक्षरा के हाथ से छाता उड़ जाता है तभी अक्षरा भेजने लगती है और इतने में ही अभिमन्यु आता है और अक्षरा को प्लास्टिक से ढक लेता है अक्षरा और अभिमन्यु दोनों एक दूसरे को देख रहे होते हैं। अभिमन्यु कहता है कि मैं आ रहा था रास्ते में तुम्हें देखा तो प्लास्टिक लेकर आ गया। और फिर अभिमन्यु कहता है हम लोग मंदिर कैसे जायेंगे तभी अक्षरा बताती है कि यहां से 2 मिनट का शॉर्टकट रास्ता है हम वहीं से चलते हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update
और अभिमन्यु और अक्षर दोनों साथ में जाने लगते हैं तभी अक्षरा का पे स्लिप करता है लेकिन अभिमन्यु से गिरने से बचा लेता है इधर सभी लोग तीनों को लेकर बहुत परेशान होते हैं तभी आरोही मंदिर पहुंच जाती है और सभी लोग आरोही से अक्षरा के बारे में पूछते हैं तभी सभी लोग देखते हैं कि अक्षरा और अभिमन्यु दोनों एक साथ मंदिर आ रहे होते हैं दोनों को एक साथ देख कर सभी लोग पूरी तरह से चौक जाते हैं और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24th December 2021 Written Update
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे की आरोही और अभिमन्यु और अक्षरा और कायदा और बाकी के लोग अभिमन्यु के साथ कार्ड पर अक्षरा का नाम देख कर चौक जाते हैं वही आगे हर्ष फोन पर किसी को बताते हैं कि मंत्री जी की सर्जरी के लिए हमने अभिमन्यु की शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया है इस बात का कुछ तो फायदा होना चाहिए और अक्षरा इस बात को सुन लेती है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23rd December 2021 Written Update: Abhimanyu Behave Abnormal With Akshara