Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st December 2021 Written Update: Aarohi Shocked To See Akshara With Abhimanyu

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st December 2021 Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st December 2021 Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st December 2021 Written Update ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को देखने ही वाला होता है लेकिन उससे पहले कि वो उसे देख पाता, अक्षरा वहां से चली जाती है। और फिर इधर आकर अक्षरा अपने मन में सोचती है कि नींद का काम करने के बाद मुझे जल्द से जल्द यहां से निकल जाना होगा क्योंकि अगर अभिमन्यु आज मुझे देख लेगा तो वो और उसका परिवार दोनों ही फिर से परेशान हो जाएंगे और उनके चेहरे की स्माइल खो जाएगी और मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। इधर अभिमन्यु बहुत परेशान होता है

और अपने मन में सोचता है कि मैं सब कुछ भूल सकता हूं अक्षरा को भूल सकता हूं पर उस की आवाज को नहीं भूल सकता। और मुझे पूरा यकीन है कि मैंने अक्षरा की आवाज सुनी है और फिर इतना कहकर अभिमन्यु एक बार फिर से अमझरा को ढूंढना शुरू कर देता है वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन मंजरी को गाना गाने के लिए डांटते हैं वो कहते हैं कि क्योंकि आज अभिमन्यु का जन्मदिन पार्टी था इसलिए मैंने तुमसे कुछ नहीं कहा पर इन सब चीजों के लिए मैं तुम्हें माफ नहीं कर सकता हूं

अच्छे घर की औरतें ऐसे स्टेज पर चढ़कर गाना नहीं गाया करती है तभी मंजरी कहती है मैंने सिर्फ अभिमन्यु के लिए किया क्योंकि आपने देखा ना अभिमन्यु कितना परेशान था और मेरे गाना गाने से अभिमन्यु के चेहरे पर स्माइल आ गई थी तभी हर्ष गुस्से में कहते हैं कि मैं यहां पर कोई तमाशा नहीं करना चाहता इसलिए इसके बारे में घर आकर बात करूंगा तुम जल्दी से घर चलो। इतना कहकर हर्षवर्धन वहां से चला जाता है तभी उसके जाने के बाद हर्षवर्धन के बड़े ने आनंद मंजरी के गाने की तारीफ करते हैं।

इधर नील आकर मंजरी को बताता है कि अभिमन्यु भाई को पता चल गया है कि अक्षरा यहाँ पर है। जिसे सुनकर मंजरी बहुत परेशान हो जाती है और कहती है हे भगवान बस अभी अक्षरा को नहीं देखें नहीं तो सब गड़बड़ हो जाएगा इधर गुस्से में अभिमन्यु अपने केबिन में जाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st December 2021 Written Update अक्षरा भी उसी केबिन में रहती है अभिमन्यु को देखकर अक्षरा वहीं पर छिप जाती है तभी अभिमन्यु अपनी शर्ट उतारता है अक्षरा उसे देख रही होती है

तभी अचानक से एक बार फिर से अभिमन्यु को एहसास होता है की अक्षरा उसके आसपास है जैसे ही अभिमन्यु अक्षरा की तरफ बढ़ने लगता है पीछे से रूबी आ जाती है रूबी को देखकर अभिमन्यु बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है रूबी अभिमन्यु के पास आने की कोशिश करती है और उससे कहती है कि मैं तुम्हें पसंद करती हूं और मैं जानती हूं कि तुम अकेले हो इसलिए मेरा साथ जाते हो तभी अभिमन्यु कहता है कि मैं अकेला नहीं हूं मेरे लाइफ में कोई है जो हमेशा मेरे साथ रहती है

और जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं जिसे सुनकर अक्षरा चौक जाती है । रूबी अभिमन्यु से पूछती है कि अच्छा कौन है वो जरा मुझे भी तो बता ना तभी अभिमन्यु अक्षरा का नाम लेता है और उसे कहता है कि मैं अभी भी अक्षरा से बहुत प्यार करता हूं और उसके अलावा मैं किसी से अच्छे से बात नहीं कर सकता और उसका जगह कोई ले भी नहीं सकता तभी रूबी गुस्से में कह दी अच्छा तो उसी लड़की की बात कर रहे हो जिसने तुम्हें ना कर दिया और तुम्हें बेइज्जत करके चली गई

अभिमन्यु गुस्से में कहता है कि अच्छा होगा कि तुम यहां से चली जाओ नहीं तो फिर बहुत बुरा हो जाएगा रूबी कहती है क्या तुम मुझ पर हाथ उठाओगे तभी अभी कहता है तुम लड़की हो इसलिए मैंने छोड़ दिया अगर तुम लड़का होते तो अभी तक आईसीयू में एडमिट होते रूबी भी गुस्से में कहती है कि तो मेरी इंसल्ट कर रहे हो तुम शायद भूल रहे हो कि मैं कौन हूं और तुम यह भी बोल रहे हो कि मेरे पापा कौन है तभी अभिमन्यु कहता है ठीक है तुम्हें जो करना है

करो लेकिन अभी यहां से तुम जाओ रूबी कहती है देख लेना इस इंसल्ट का बदला तुम्हें बहुत भारी पड़ने वाला है मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी अभिमन्यु कहता है ठीक है जाओ यहां से जो करना होगा कर लेना लेकिन अभी के अभी निकलो यहां से उनके गुस्से में वहां से चली जाती है । और रूबी के जाने के बाद अभी एक बार फिर से अक्षरा के बारे में सोचने लगता है तभी वो देखता है की अक्षरा पीछे बलून और गिफ्ट के पीछे छुप कर बैठे होती है अचानक से एक बलून फूट जाता है अक्षरा गिरने ही वाली होती है

अभिमन्यु उसे संभाल लेता है और फिर दोनों एक दूसरे को देखने लग जाते हैं। अभिमन्यु अक्षरा को देखकर एकदम शाक्ड हो जाता है और अक्षरा भी अभिमन्यु को देखकर एकदम डरी सहमी सी हो जाती है अभिमन्यु कुछ बोलने ही वाला होता है तभी नील भी केबिन में आ जाता है अक्षरा अभिमन्यु को सामने देखकर वो भी चौक जाता है और नील अभी को सच बताता है कि सारा सरप्राइस अक्षरा ने ही प्लान किया था और साथ ही साथ मॉम को गाना गाने के लिए अक्षरा नहीं कन्वेंस किया था

पीछे से आरोही नील की सारी बातें सुन लेती है और गुस्से से आरोही बौखला जाती है इधर अभिमन्यु को याद आ जाता है कि कैसे अक्षरा ने उसे ठुकरा कर उसका दिल तोड़ दिया था और उसके बाद अभिमन्यु अक्षरा से पूछता है कि क्यों ये सब तुमने क्यों किया अक्षरा उसे बताती है कि बस ये सब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान वापस लाने के लिए किया मैं चाहती थी कि तुम्हारे चेहरे की मुस्कान वापस आ जाए इसलिए मैंने ये सब किया।

आरोही अक्षरा से पूछती है कि क्या तुम ये सब करके अभिमन्यु को खुश करना चाहती थी और आरोही अक्षरा को खूब ताना मारती है और उससे कहती है तुम साबित क्या करना चाहती हो तुमने तो सब से घर में आकर कहा था कि तुम अब अभिमन्यु को मना करके आई हो और तुम्हारा उसे कोई रिश्ता नहीं है तो फिर ये सब क्या था तुम आखिर करना क्या चाहती हो तुम साफ-साफ क्यों नहीं बताती जब आरोही अक्षरा से इतने सारे सवाल कर रही होती है

अभिमन्यु को बहुत गुस्सा आता है और अभिमन्यु आरोही को बताता है कि तुम इन सब मामले से दूर रहो तभी आरोही कहती है कि मुझे अक्षरा से सवाल करने का अधिकार है क्योंकि ये कोई प्रोफेशनल मैटर नहीं बल्कि पर्सनल मेटर है और मैं इसे एक बार नहीं हजार बार पूछूंगी क्योंकि यह मेरी बहन है और फिर इतना कहकर आरोही गुस्से में वहां से चली जाती है

अक्षरा फिर से रोने लगती है और अभिमन्यु से कहती है कि प्लीज तुम आरोही की बातों का बुरा मत मानना आई एम सॉरी और सॉरी कहकर अक्षरा वहां से जाने लगती है पीछे मुड़कर अभिमन्यु को देखती है और अपने मन में कहती है अभिमन्यु मैं तुम्हें बर्थडे विश करना चाहती थी पर मैंने तुम्हें सॉरी बोल दिया और इतना कहकर अक्षरा वहां से निकल जाती है।

अक्षरा के जाने के बाद अभिमन्यु गुस्से से नील को देख रहा होता तभी नील अभिमन्यु से बात करने की कोशिश करता है लेकिन अभिमन्यु का गुस्सा देखकर नील कुछ बोल नहीं पाता तभी अभिमन्यु कहता है कि जाओ और बाहर से दरवाजा बंद करके जाना इधर अक्षरा आरोही को बात समझाने की कोशिश करती है लेकिन आरोही को अक्षरा की बात पर यकीन नहीं होता और आरोही किसी भी बात को सुनने से इनकार कर देती है

और वो कहती है कि मैं घर जाऊंगी और सबको जाकर सब कुछ बता दूंगी देख लेना तभी अक्षरा भी गुस्से में आरोही से कहती है अच्छा तो तुम्हें इतना क्यों फर्क पड़ रहा है क्या तुम अभी भी अभिमन्यु से प्यार करती हो जिसे सुनकर आरोही कुछ नहीं बोलती और वहां से चली जाती है इधर नील मंजरी के पास जाता है मंजरी उसे बताती है कि ये सब मेरी वजह से हुआ है मैं कोई भी काम ठीक से नहीं कर सकती हूं मैं नहीं अक्षरा को बुलाया था कि अभिमन्यु के चेहरे पर मुस्कान आ सके

लेकिन मैं ये कैसे भूल गई थी अक्षरा जा चुकी थी फिर मैंने उसे लाने की कोशिश की और ये सब बोलकर मंजरी और भी ज्यादा परेशान हो जाती है तभी नील मंजरी को शांत करता है इधर अभिमन्यु अक्षरा को भी बातों को याद करता है और एक बार फिर से अक्षरा का ब्रेसलेट उसके शर्ट पर आ जाती है अभिमन्यु उसे निकाल के उसे देखता है और गुस्से में फेंक देता है और एपिसोड का दि एंड वहीं पर हो जाता है।

वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि रूबी अभिमन्यु पर मोलेस्ट्रेशन का आरोप लगाकर उस पर केस कर देती है जिसे सुनकर अक्षरा चौक जाती है और वो कहती है कि मैंने सब कुछ देखा है कि उस रूबी ने अभिमन्यु के साथ क्या नहीं किया है ये सुनने के बाद मनीष और बाकी घर वाले चौक जाते हैं और उसे सवाल करते हैं कि तुम्हें ये सब कैसे पता चला अक्षरा डर जाती है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में।

Leave a Reply