Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update:Abhimanyu convince Goenkas for Aarohi’s marriage

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि मनीष गुस्से में कहते हैं कि कोई क्यों नहीं समझ रहा है कि नहीं का मतलब नहीं होता है बिरला परिवार के साथ आरोही का रिश्ता नहीं हो सकता। सुहासिनी, स्वर्णा और कायरव मनीष शांत होने को कहते हैं सुहासिनी कहती है बस तू शांत हो जा सब ठीक हो जाएगा कायरव भी कहता है बड़े पापा आप हाई पर मत होइए नहीं तो आपका ब्लड प्रेशर हाई हो जाएगा और फिर आपकी तबीयत खराब हो जाएगी।

वही दूसरी ओर सभी लोगों के रिश्ते के लिए मना कर देने से आरोही एकदम गुस्से में बौखला जाती है सारा सामान इधर से उधर फेंकने लगती है और कहती है नहीं मैं दूसरी बार नहीं हार सकती। इधर रोते हुए अक्षरा भी घर आती है और जैसे ही अक्षरा घर आती है आरोही अक्षरा को गले से लगा लेती है और सारे गोयनका परिवार को बताती है कि उसने बिरला परिवार के खानदानी कंगन को ले लिया है जिसे वो हमेशा से चाहती थी और फिर आरोही अपने हाथ में बिरला परिवार का खानदानी कंगन दिखाती है

जिसे देखकर सभी लोगों को बहुत गुस्सा आता है और मनीष सुहासिनी और स्वर्णा आरोही से पूछते हैं कि तुमने ऐसा क्यों किया तभी आरोही कहते हैं क्योंकि मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं उस परिवार की बहू बहू और जब आज मुन्ना यह सपना सच हो रहा था तो फिर मैं अपने सपने को कैसे टूटने दे सकती हूं मनीष गुस्से में कहते हैं कि आखिर किस से पूछ कर तुमने इस कंगन को लिया कभी अखिलेश बीच में कहते हैं भाई साहब मैंने ही आरोही को कंगन लेने को कहा था और उसके बाद अखिलेश बताते हैं कि Also Read: Rashami Desai ने Umar Riaz से किया प्यार का इजहार

किस तरह से आरोही गुस्से में बौखलाई हुई थी और हर इल्जाम अक्षरा पर लगाए जा रही थी मनीष कहते हैं कि तुमने ऐसा क्यों किया अखिलेश मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी तभी अखिलेश कहते भाई साहब मैं क्या करता बच्चे के प्यार में मैं कुछ नहीं कर सका मैं आरोही को इतने रोते हुए नहीं देख सकता था। और इसलिए ही मैं खुद आरोही को अपने साथ बिरला परिवार के पास लेकर गया। और अखिलेश याद करता है कि हर्ष वर्धन बिरला ने आरोही को कंगन दिए

और साथ ही साथ मनीष को मनाने के लिए भी कहा है स्वर्ण और सुहासिनी अखिलेश से कहती है कि तुमने तो हमारे साथ धोखा ही किया ना अखिलेश इतनी बड़ी बात और इतना बड़ा फैसला तूने अकेले ही कर दिया अखिलेश सभी लोगों से माफी मांगते हैं और कहते हैं मुझे माफ कर दीजिए मैंने जो कुछ भी किया आरोही के लिए किया आवे के प्यार में आकर किया और यह उसके लिए अच्छा भी है इतने में ही अभिमन्यु और पूरा बिरला परिवार वहां पर आ जाते हैं। अचानक अभिमन्यु और पूरे बिरला परिवार को देखकर पूरा गोइंग का परिवार चौक जाता है

आरोही खुशी से आगे आती है और सभी लोगों का स्वागत करती है तभी अभिमन्यु आगे बढ़ता है और कहता है मैंने आपसे पहले भी कहा था कि जो जैसा हूं आप के सामने हूं और अंदर से कुछ और बाहर कुछ और ऐसा नहीं होगा इस बार हम ऑफिसयलि रिश्ता लेकर आए हैं और नाम पहले ही बता दूं कि पिछली बार की तरह कोई कंफ्यूजन ना हो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए आपकी परमिशन चाहिए हम आपकी बेटी आरोही के लिए रिश्ता लेकर आए हैं जिसे सुनकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा चौक जाते हैं।

इधर बिरला हाउस में मंजरी बहुत ही ज्यादा टेंशन में होती है उसे बहुत ही ज्यादा डर लग रहा होता है और सोच रही होती है पता नहीं कोई का हाउस में क्या हो रहा होगा कहीं फिर से पिछली बार की तरह मनीष जी और हर्ष के बीच में झगड़ा ना हो गया हो और अगर उन्होंने अभिमन्यु को कुछ बोल दिया तो कहीं ऐसा ना हो जाए कि मनीष आरोही के रिश्ते के लिए ना कर दे मुझे पता नहीं क्यों बहुत ही ज्यादा टेंशन हो रही है। इधर अभिमन्यु सारे गोइंग का परिवार से कहता है कि मैं समझ सकता हूं कि

आप सभी लोगों को अचानक मेरा यहां आना थोड़ा अजीब लग रहा होगा क्योंकि कुछ दिन पहले यही खड़े होकर मैं कुछ और मांग रहा था और अभी कुछ और मांग रहा हूं और उसके अक्षरा और अभिमन्यु दोनों याद करते हैं कि किस तरह से अभिमन्यु अक्षरा के लिए हाथ मांग रहा था लेकिन अक्षरा ने ठुकरा दिया अभिमन्यु कहता है वक्त वक्त की बात है तब मैं प्यार मांग रहा था अब मैं रिश्ता मांग रहा हूं तभी कायरव कहता है इस रिश्ते में प्यार नहीं है फिर भी ना प्यार का रिश्ता कैसा तभी अभिमन्यु कहता है

क्योंकि ये अरेंज मैरिज है और यहां प्यार नहीं साथ निभाना सबसे ज्यादा जरूरत है सब के हिसाब से चलना ज्यादा जरूरी है पूरे परिवार को साथ लेकर चलना जरूरी है और जिम्मेदारियों को साथ लेकर जाना बहुत जरूरी है तभी आरोही कहती है कि हां और यह बहुत जरूरी है मेरे लिए और जो नहीं है वक्त के साथ सब हो जाएगा अभिमन्यु कहता है मनीष से कि आप और दादी इस घर के बड़े हैं आपके परमिशन के बिना कुछ नहीं हो सकता आप और दादी मेरे हाथ में शगुन का नारियल दीजिए और इस रिश्ते को पक्का कीजिए

अब सबकी खुशियां आपके हाथ में है। सभी लोग अपने अपने मन में अपने हिसाब से मना रहे होते हैं कि मनीष सही फैसला ले सके जहां आरोही अखिलेश और हर्ष मना रहे होते हैं कि मनीष हां कहे तो वहीं दूसरी ओर नील महिमा और कहीं ना कहीं अक्षरा भी कह रही होती है अपने मन में की बड़े पापा ना ही बोले तो अच्छा रहेगा लेकिन बहुत सोचने के बाद मनीष कहते हैं मुझे ये रिश्ता मंजूर है जिसे सुनकर सभी लोग खुश हो जाते हैं खासकर आरोही के तो जमीन पर पैर ही नहीं रह पाते। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update

मनीष का फैसला सुनकर अक्षरा एकदम चौक जाती है और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाता है। जिसके बाद स्वर्णा और सुभाष ने मिलकर अभिमन्यु और आरोही को शगुन का तिलक लगाते हैं अक्षरा भी वही खड़ी होती है तभी सभी लोग कहते हैं चलिए जल्दी से मुंह मीठा कराते हैं अक्षरा अपने आंसू छुपाने के लिए कहती है मैं अभी किचन से मिठाई लेकर आती हूं और अब क्या किचन में जाकर होने लगती है तभी वहां पर आरोही आती है और अक्षरा को गले से लगाती है और कहती है आज पता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update

मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज मैंने अपने परिवार को भी और अपने प्यार को दोनों को ही पा लिया वैसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाकी लोग क्या सोच रहे हैं बस मैं खुश हूं यही बहुत कुछ है मुझे पता है कि तुम ने परिवार के लिए ही अभिमन्यु को छोड़ा लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं अक्षरा आरोही का नजर उतारती है आरोही वहां से जाती है एक बार फिर से अक्षरा रोने लगती है तभी अभिमन्यु वहां पर आता है और अक्षरा से कहता है आज तो बहुत खुश होगी ना तुम क्योंकि तुम्हारे बहन का रिश्ता जो तय हो गया है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update

अक्षरा के आंखों में आंसू देख कर अभिमन्यु कहते हैं तो तुम्हारी आंखों में आंसू क्यों अच्छा अब समझ में आया तुम्हारी आंखों में खुशी के आंसू है ना और उसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को मिठाई देता है और कहता है बहन का रिश्ता तय हो गया है मुंह मीठा नहीं करोगी अक्षरा थोड़ा सा मिठाई लेती है और खाती है और कहती है मैं बहुत खुश हूं इस रिश्ते से तभी अभिमन्यु कहते हैं बस थोड़ी सी मिठाई जब बहुत ज्यादा खुशी होती है ना तो मिठाई किस तरह से खाई जाती है मैं तुम्हें बताता हूं

और फिर अभिमन्यु एक साथ में ढेर सारी मिठाई खाने लगता है अक्षरा अभिमन्यु को रोकने को कहती है अभी मैंने गुस्से में मिठाई का डब्बा भटकता है और वहां से चला जाता है अभिमन्यु के जाने के बाद फिर से अक्षर होती है और वहां रखे मेथी दाने को खाने लगती है और एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है वहीं सोमवार के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि कायरव अभिमन्यु से मिलता है और उसे पूछता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम बदला लेने के लिए यह सब कर रहे हो क्योंकि अक्षरा ने तुम्हारा दिल तोड़ा है

और उसका बदला लेने के लिए तुम मेरी दूसरी बहन आरोही का दिल तोड़ रहे हो अक्षरा सभी के लिए खाना लेकर आती है लेकिन अभिमन्यु उठकर वहां से चला जाता है तो ये सब होगा सोमवार के आने वाले एपिसोड में। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18th December 2021 Written Update

Leave a Reply