yeh hain south india ki 5 bari filmien ये हैं साउथ इंडिया की 5 बड़ी फिल्में, जिसने एक्टिंग और कहानी दोनों के मामले में मचाई है धमाल | These are the 5 big movies of South India
ये हैं साउथ इंडिया की 5 बड़ी फिल्में: दोस्तों वैसे तो साल 2021 चला गया है लेकिन बीते साल में बहुत सारे धमाकेदार फिल्में देखने को मिली वही साल 2021 में कई सारे साउथ रीमेक मूवी भी रिलीज किए गए जिसे आप लोगों ने मिस कर दिया होगा साल 2021 में साउथ की तरफ से तकरीबन 9 फिल्में रिलीज हुई थी इनमें ज्यादातर फिल्में साउथ फिल्मों की रीमेक ही थी वही कुछ फिल्में बॉलीवुड फिल्मों कि रिमेक थी
2021 में दो बॉलीवुड फिल्मों को साउथ में रिमेक किया गया था इन 9 फिल्मों में वैसे एक-दो फिल्मों को छोड़ दे तो सारी फिल्में काफी जबरदस्त हिट हुए हैं तो आज के इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे चलिए जानते हैं 2021 में रिलीज हुई साउथ की पांच बेहतरीन रिमेक फिल्मों के बारे में
Thimmarusu

थीमारूसू काफी अच्छी फिल्म है जिसमें एक्शन के साथ साथ थोड़ी बहुत कॉमेडी और एक जबरदस्त सस्पेंस वाली कहानी देखने को मिलती है कहानी इस बात की इर्द गिर्द घूमती है कि अचानक से एक कैब ड्राइवर की मौत हो जाती है किसी ने उसका मर्डर कर दिया होता है तो उस कैब ड्राइवर का मर्डर किसने किया है कैसे राम उसका कातिल तक पहुंचता है और इस बीच उसके साथ क्या कुछ होता है यही सारी चीजें बहुत ही एक्शन, थ्रीलर और सस्पेंस के साथ दिखाया गया है
वही ब्रह्मा जी की कॉमेडी तो देखने के लायक है फिल्म काफी अच्छी थी जो आपको शुरू से लेकर एंड तक बांध के रखती है यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई कर्नल क्राइम ट्रेलर फिल्म Birbal Trilogy Case 1 : Finding Vajramuni की रीमेक थी Thimmarusu जुलाई 2021 में रिलीज हुई थी जिसे आईएमडीबी पर 7.1 आउट आफ 10 की रेटिंग मिली है
Maara (Amazon Prime Video)

आर माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ की सुपरहिट फिल्म मारा(Maara) 2015 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म चार्ली की रीमेक थी चार्ली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसमें दलबीर सलमान पार्वती और अपर्णा गोपीनाथ लीड रोल में नजर आए थे तो आर माधवन की ये फिल्म इसी फिल्म की रीमेक थी इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ ने काफी अच्छी एक्टिंग की है यहां पर फिल्म के डायरेक्टर दिलीप कुमार की भी तारीफ करनी होगी क्योंकि ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म थी
जिससे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से डायरेक्ट किया है बाकी फिल्म की कहानी वही है जो हमने चार्ली फिल्म में देखी थी जनवरी 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट फिल्म थी जिसे आईएमडीबी पर 7.6 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है Top 5 Best Hindi Web Series 2022 Alone Watch
Vakeel Saab

वकील साहब एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आए थे ये फिल्म अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म पिंक (Pink) की रीमेक थी पिंक फिल्म को तो आप सब ने देखा ही होगा अमिताभ बच्चन की बेहतरीन एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था और फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त थी पिंक फिल्म को अभी तक 2 भाषाओं में रिलीज किया गया है Puspa Movie Trailer
इतना तो कहना पड़ेगा कि पिंक फिल्म की तरह उसकी दोनो रीमेक भी काफी जबरदस्त हुए हैं चाहे आप बात करें अजीत कुमार की फिल्म नारकोंडा परवाई या फिर बात करें वकील साहब की दोनों रीमिक्स फिल्में काफी अच्छी गई है वकील साहब 2021 में लिए हुई थी जिसे आईएमडीबी पर 7.7 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है
Narappa (Amazon Prime Video)

Narappa फिल्म वेंकटेश की के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसमें वेंकटेश ने काफी जबरदस्त एक्टिंग की है Narappa से पहले हमने वेंकटेश को वेंकी मामा और f2 में देखा था इन फिल्मों में आप वेंकटेश को देखें और नारप्पा में देखें तो लगता है कि उन्होंने इस रोल के लिए कितनी मेहनत की थी अब भले ही ये फिल्म रीमिक्स थी लेकिन श्रीकांत अडाला का डायरेक्शन और वेंकटेश की एक्टिंग ने फिल्म में सभी का दिल जीत लिया था
ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म असुरन की रीमेक थी जिस तरह से असुरन जबरदस्त हिट हुई थी उसी तरह से ठीक इसी तरह Narappa भी काफी अच्छी गई थी जिसे आईएमडीबी पर 8.1 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है
Drushyam 2
दृश्यम 2 जी हां नाम से हैं आप लोग समझ गए होंगे कि ये किस फिल्म की रीमेक थी जी हां ये फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम 2 कि रीमिक्स है जिसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया था दोनों फिल्मों को जीतू जोसेफ ने हीं डायरेक्ट किया है 2021 में वेंकटेश की दो फिल्में रिलीज हुई थी दोनों फिल्में बहुत ही ज्यादा हिट थी और दोनों फिल्मों को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया गया था बात करें दृश्यम 2 की तो ये फिल्म भी काफी अच्छी गई थी
जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था बाकी फिर उनकी कहानी वही है जो दृश्यम टू में थी हां कुछ अलग था तो वो था कलाकारों की एक्टिंग हालांकि इस फिल्म में भी सभी कलाकारों ने काफी अच्छी एक्टिंग की है फिल्म सुपरहिट थी जिसे आईएमबीडी पर 8.3 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली है