बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं
कृति फिल्म बच्चन पांडे को लेकर अक्षय कुमार के साथ प्रमोशन्स में बिजी हैं
कृति सेनन चाहे मिनी ड्रेसेस हों या फिर इंडियन स्टाइल कपड़े हो, हर एक लुक में बहुत ही बेमिसाल लगती हैं
कृति अब एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं.
लेटेस्ट तस्वीरों में कृति पीले कलर की बैकलेस गाऊन ड्रेस पहने बेहद बिंदास नजर आ रही हैं
अब कृति के दूसरे लुक पर नजर डालें, तो इसमें वह ऑरेंज कलर की वन पीस पहने दिख रही हैं
इस ड्रेस में कृति के अलग ही अंदाज में दिख रही हैं
इसके साथ इन्होंने सिंपल लुक को रखा है और बस अपने कानों में छोटी सी ईयररिंग डाली है
और अब बात करें कृति के वर्क फ्रंट की तो कृति सेनन फिल्म बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं
बच्चन पांडे में कृति के अपोजिट एक्टरअक्षय कुमार नजर आने वाले हैं