कृति सेनन चाहे मिनी ड्रेसेस हों या फिर इंडियन स्टाइल कपड़े हो, हर एक लुक में बहुत ही बेमिसाल लगती हैं
कृति सेनन चाहे मिनी ड्रेसेस हों या फिर इंडियन स्टाइल कपड़े हो, हर एक लुक में बहुत ही बेमिसाल लगती हैं
इन दिनों भी कृति फिल्म बच्चन पांडे को लेकर अक्षय कुमार के साथ प्रमोशन्स में बिजी हैं
इन दिनों भी कृति फिल्म बच्चन पांडे को लेकर अक्षय कुमार के साथ प्रमोशन्स में बिजी हैं
जिसके लिए वह एक से बढ़कर साड़ी लुक्स ट्राई कर रही हैंऔर फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर रही हैं
जिसके लिए वह एक से बढ़कर साड़ी लुक्स ट्राई कर रही हैं
और फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर रही हैं
उन्होंने इस पेस्टल ब्लू कलर की साड़ी को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक किया था
उन्होंने इस पेस्टल ब्लू कलर की साड़ी को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक किया था
Today's Best Deal
जिसका कपड़ा बेहद ही हल्का था। ये साड़ी हैंड पैंटेड थी और इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा है।
जिसका कपड़ा बेहद ही हल्का था। ये साड़ी हैंड
पैंटेड
थी और इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा है।
कृति ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस बैकलेस ब्लाउज कैरी किया था
कृति ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस बैकलेस ब्लाउज कैरी किया था
अब कृति के दूसरे साड़ी लुक पर नजर डालें, तो इसमें वह पिंक कलर की साड़ी पहने दिख रही थीं
अब कृति के दूसरे साड़ी लुक पर नजर डालें, तो इसमें वह पिंक कलर की साड़ी पहने दिख रही थीं
Top Category Deals
Mobiles & Tablets
UPTO 50% OFF
Headphones
UPTO 75% OFF
Computers & Accessories
UPTO 50% OFF
साड़ी पर बने मल्टीकलर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट्स बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे
साड़ी पर बने मल्टीकलर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट्स बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे
वैसे इस साड़ी को कृति ने फैशन डिजाइनर आस्था नारंग के कलेक्शन से पिक किया था
वैसे इस साड़ी को कृति ने फैशन डिजाइनर आस्था नारंग के कलेक्शन से पिक किया था
इस चीयरफुल लुकिंग साड़ी में बेहद ही पतला बॉर्डर दिया गया था, जिसे ग्रीन कलर की थ्रेड एंब्रॉइडरी से बनाया गया था
इस चीयरफुल लुकिंग साड़ी में बेहद ही पतला बॉर्डर दिया गया था, जिसे ग्रीन कलर की थ्रेड एंब्रॉइडरी से बनाया गया था
वहीं साड़ी के साथ डीप नेकलाइन का पहना मैचिंग ब्लाउज पूरी लाइमलाइट बटोर रहा था
वहीं साड़ी के साथ डीप नेकलाइन का पहना मैचिंग ब्लाउज पूरी लाइमलाइट बटोर रहा था
For more Stories and TV news
Click Here
Winterwear |
Up to 60% off