Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं ये 5 फिल्में और वेब सीरीज मचेगा धमाल

Upcoming Web Series & Web movies | OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं ये 5 फिल्में और वेब सीरीज मचेगा धमाल

Upcoming Web Series & Web movies दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब से कोरोनावायरस जिदंगी में आया तब से ओटीटी प्लेटफॉर्म हमारे दिलों पर राज करने लगा और इसी को लेकर आज हम बात करने वाले हैं अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज के बारे में जो फरवरी और मार्च में रिलीज होने वाली है फरवरी और मार्च में कई हिंदी वेब सीरीज रिलीज होंगी जिसमें कई बड़े कलाकार नजर आएंगे जिसका इंतजार हम सभी बड़ी बेसब्री से कर रहे थे तो आज के इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन्हें वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं चलिए जानते हैं 5 अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज के बारे में

No-5.Bloody Brothers (Zee5)

Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

Zee 5 की मच अवेटेड वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers) अगले महीने मार्च में रिलीज हो जाएगी ये एक मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे साद अली ने डायरेक्ट किया है इस सीरीज में जयदीप अहलावत और जीशान अयूब लीड रोल में नजर आएंगे और इस सीरीज की कहानी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी जहां जीशान अय्यूब दलजीत ग्रोवर के किरदार में नजर आएंगे तो वही जगदीप अहलावत जग्गी के रोल में नजर आएंगे

जी हां दोनों इस सीरीज में एक दूसरे के भाई का रोल प्ले कर रहे हैं ये सीरीज 2019 में आई ब्रिटिश मिस्टीरियस थ्रिलर सीरीज गेट (Gate) की रिमेक है जी हां ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers) में आपको टोटल से एपिसोड देखने को मिलेंगे रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है लेकिन ज्यादा चांसेस है कि ये सीरीज 18 मार्च को Zee 5 पर रिलीज कर दिया जाएगा वेब सीरीज मार्च में ही रिलीज होगी

No-4. Jugaadistan (Lionsgate Play)

Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

हिकअप एंड हुकअप्स की सफलता के बाद लायंस गेट प्ले एक और हिंदी वेब सीरीज लेकर आ रहा है जिसका नाम है Jugaadistan ये एक कॉलेज बेस्ड ड्रामा वेब सीरीज होगी जिसमें सुमित व्यास अर्जुन माथुर रुखसार ढिल्लों और नम्रता चटर्जी अहम भूमिका में नजर आएंगी सीरीज की कहानी लव फ्रेंडशिप और पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी 4 मार्च को लायंसगेट प्ले पर देखने को मिलेगा

No-3. Undekhi 2 (Sony Liv)

Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

जी हां अनदेखी का दूसरा सीजन अभी मार्च में ही रिलीज होगा 2020 में रिलीज हुई क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज अनदेखी एक जबरदस्त सीरीज है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था तो अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें देवेंद्र भट्टाचार्य, सूर्य शर्मा और हर्ष छाया अपनी दमदार करैक्टर में नजर आ रहे हैं ट्रेलर को देखकर लगता है कि दूसरे सीजन की कहानी को पहले सीजन के एंड से ही कंटिन्यू किया गया है

तो देखते हैं कि इस दूसरे सीजन में वरुण घोष और रिंकू के बीच क्या कुछ देखने को मिलता है यह दूसरा सीजन 4 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया जाएगा

No-2. The Fame Game (Netflix)

Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज दि फेम गेम (The Fame Game) एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है जिससे विजय नांबियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है इस सीरीज में आपको कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे कि माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव को और इसके अलावा भी कुछ और कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे अब ट्रेलर तो आप सब ने देख ही लिया होगा काफी इंटरेस्टिंग कहानी होने वाली है

जहां हम देखेंगे कि कैसे एक एक्टिव अचानक से गायब हो जाती है क्या उसे किसी ने किडनैप कर ली है या फिर खुद ही वह कहीं गायब हो गई है या फिर किसी ने उसका मर्डर कर दिया है बहुत सारी बातें हैं जो हमें इस सीरीज में देखने को मिलेगी कोई लड़का भी अच्छा है तो देखते हैं कि माधुरी दीक्षित की एक विस्तृत कैसे जाती है टोटल 8 एपिसोड है और ये सीरीज 25 फरवरी से नेट पर देखने को मिल जाएगी

No-1. Rudra The Edge Of Darkness (Disney Hotstar)

Upcoming Web Series & Web movies
Upcoming Web Series & Web movies

अजय देवगन की मच अवेटेड सीरीज रूद्र द एज ऑफ डार्कनेस का हर कोई इंतजार कर रहा है कि अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज है जिसमें अजय देवगन एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर है जो खतरनाक क्रिमिनल की तलाश में है सीरीज का ट्रेलर काफी जबरदस्त है जिसमें राशि खन्ना गजब के किरदार में नजर आ रही हैं तो ट्रेलर काफी जबरदस्त है तो देखते हैं फिर इसकी कहानी कैसी होती है Rudra Trailer

वैसे ये सीरीज ब्रिटिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज लूथर (Loother)की रीमेक है रूद्र में आपको टोटल से एपिसोड देखने को मिलेंगे और ये सीरीज 4 मार्च से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी जाएगी February 2022 के लास्ट विक में रिलीज़ हो रही ये 10 न्यू वेब सीरीज जो आपको देखने को करेगी मजबूर

Leave a Reply