Udaariyaan Upcoming New Twist
Udaariyaan Upcoming New Twist

Udaariyaan Upcoming New Twist: फतेह ने जैस्मिन का फाड़ दिया Passport,लगाया ज़ोरदार थप्पड़

Udaariyaan Upcoming New Twist:  फतेह ने जैस्मिन का फाड़ दिया Passport,लगाया ज़ोरदार थप्पड़

Udaariyaan Upcoming New Twist कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल उदारियाँ में आप सभी देख रहे हैं एक के बाद एक नए धमाके और आगे के नए धमाके का इंतजार आप सभी कर रहे हैं तो चलिए हम आपके लिए एक भी ब्रेकिंग न्यूज़ लेकर आए हैं जैसा कि आपको मालूम है कि फतेह शांत था वो कहते हैं ना तूफान आने से पहले की शांति थी वही वो कुछ हो रहा था अब फतेह और जैस्मिन एयरपोर्ट पर तो पहुंच जाते हैं दोनों बहुत खुश नजर आते हैं खासकर तो जैस्मिन लेकिन अब जो पिक्चर सामने आई है

उसे देखकर तो भाई सब बहुत खुश होने वाले हैं क्योंकि इसमें फतेह और जैस्मिन की लड़ाई होती है एयरपोर्ट पर भयंकर लड़ाई होती है आपको बताते चले कि यहां पर फतेह जो है वो जैस्मिन का पासपोर्ट फाड़ देगा उसके सामने जैस्मिन का पासपोर्ट फाड़ देगा तब जैस्मिन कहेगी कि ये तुम क्या कर रहे हो फतेह मेरा पासपोर्ट क्यों फाड़ रहे हो तभी फतेह कहेगा कि मुझे मालूम है कि तुमने हीं जस की जमानत कराई थी

और तुम ही जस को लेकर आई थी ये सारा खेल तुम्हारा खेला गया था और ये बात मुझे मालूम थी जैस्मिन लेकिन मैंने तो गलती कर दी थी तेजो को धोखा देकर लेकिन तुम्हें सबक सिखाना था और ये सबक आज मैंने तुम्हें सिखा दिया है तुम्हारा सपना सिर्फ Udaariyaan Upcoming New Twist और सिर्फ कनाडा जाने का है तुम्हारा सपना तो मैं था ही नहीं यहां पर जैस्मिन को खूब बेइज्जत करता है और फिर कहता है कि ये शादी तुम करके फस गई हो पूरी तरीके से क्योंकि अब ना तुम कनाडा जा पाओगी

और ना ही तुम्हारी कोई इज्जत रहेगी मेरी नजर में आपको बता दें कि ये सब सूट हुआ है एक क्रोमा के तहत जी हां यहां पर जैस्मिन और फतेह यानी कि उडारियाँ के शो मेंकर्स को एयरपोर्ट शूट करने की परमिशन नहीं मिली थी ये झगड़े वाला जो पूरा सीक्वेंस था वो आपको पहले एयरपोर्ट के अंदर देखने को मिलने वाला था लेकिन अब जब परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने ये सब क्रोमा पर शूट किया है यानी कि ग्रीन पर्दे के पीछे लगा कर और फिर ये लड़ाई वाला सीन शूट हुआ है

आपको बताते चले कि शो के मेकर्स बहुत मेहनत कर रहे हैं दिन सुबह रात ये लोग लगे हुए हैं बस सो को अच्छा करने के लिए तो देखना दिलचस्प यह होता है कि अब सो में आगे क्या करती हैं जैस्मिन क्योंकि सुनने में आया है कि जैस्मिन विर्क हाउस पुलिस लेकर पहुंचने वाली है तो है ना धमाकेदार न्यूज़ और आपको मेरी ये न्यूज़ कैसी लगी अगर अच्छी लगी है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए

Leave a Reply