Udaariyaan Upcoming New Promo Twist: फतेह का बदला देख रो पड़ी जैस्मिन, कभी नही भूलेगी ये shock
Udaariyaan Upcoming New Promo Twist कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल उदारियाँ का एपिसोड दिन-ब-दिन और भी ज्यादा धमाकेदार होता जा रहा है जहां दर्शकों के बीच क्रेज और भी ज्यादा बढ़ता हुआ जा रहा है जहां आज के एपिसोड तो और भी ज्यादा धमाकेदार दिखाया गया जहां आज के एपिसोड में देखने को मिला कि तेजो तो बुरी तरह से टूट चुकी है और वो अपने पापा को सच्चाई बताती है कि और कहती है कि अंगद और मेरी एंगेजमेंट नहीं हुई है
वो सब फेक इंगेजमेंट थी वही तेजो अपने पापा को अपना दिल का हाल भी बताती है और कहती है कि मुझे कुछ दिनों के लिए यहां से दूर रहना है और मुझे यहां से दूर जाना है दोस्तों ये सब कुछ सिर्फ तेजो ने अपने पापा को ही बताया है Udaariyaan Upcoming New Promo Twist और उसके बाद तेजो अंगद के साथ कहीं दूर चली जाती है वहीं दूसरी तरफ हम देखते हैं कि जैस्मिन की बौखलाहट अलग ही देखने को मिलती है जैस्मिन को इतनी जल्दबाजी है कनाडा की कि बस पूरे वक्त जैस्मिन कनाडा कनाडा करती है और फतेह जो है वो काफी शांत रहता है
वही हम देखते हैं कि जैस्मिन और फतेह एयरपोर्ट पहुंचते हैं जैस्मिन पैर रखने वाली ही होती है फ्लाइट के अंदर की फतेह उसका पासपोर्ट और वीजा मांगता है और नीचे उतर जाता है जहां आगे देखने को मिलता है कि फतेह वीजा और बोर्डिंग पास दोनों ही जला देता है जैस्मिन भी नीचे आती है और वो चिल्लाती हैं और फतेह से पूछती है कि ये तुमने क्या किया फतेह वही आगे हम देखते हैं कि फतेह सच्चाई बताता है और तब तक पुलिस आ जाती है
और पुलिस फतेह को लेकर चली जाती है क्योंकि एयरपोर्ट के अंदर लाइटर वगैरह लेकर आया फतेह ये एक सवाल हो जाता है वही आगे हम देखते हैं कि प्रोमो में दिखाया जाता है कि जैस्मिन फतेह पर चीख रही होती है और कहती है अभी 12 घंटे पहले ही हमारी शादी हुई है Udaariyaan Upcoming New Promo Twist तभी फतेह कहता है कौन सी शादी वो 6 फेरों वाली शादी वो उल्टी पुल्टी मंत्र वाले शादी वह झूठी शादी वही फतेह जैस्मिन को ये भी कह देता है कि जिस पंडित ने हमारी शादी कराई वो पंडित नहीं था बल्कि वो थिएटर का एक्टर था जिससे मैं पैसे देकर लाया था और वो सिर्फ एक्टिंग कर रहा था
तुम अभी भी मिस जैस्मिन संधू हो तुम मैसेज फतेह सिंह विर्क कभी बने ही नहीं थी इस तरह से फतेह जैस्मिन को कहता हुआ नजर आता है अब फतेही ने जैस्मिन को झूठी शादी की कहानी भी उसके सामने रखती है अब देखना होगा कि जैस्मिन क्या करेगी आपको क्या लगता है जैसन किस तरह से रिजेक्ट करेगी फतेह से और किस तरह से अपना बदला लेगी अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए Udaariyaan Upcoming New Promo Twist