Udaariyaan Upcoming New Promo Twist
Udaariyaan Upcoming New Promo Twist

Udaariyaan Upcoming New Promo Twist: जैस्मिन की खुशियों पर छाया मातम के बादल, फतेह ने बर्बाद कर दिया सब कुछ

Udaariyaan Upcoming New Promo Twist: जैस्मिन की खुशियों पर छाया मातम के बादल, फतेह ने बर्बाद कर दिया सब कुछ

Udaariyaan Upcoming New Promo Twist कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल उदारियाँ की बात करें तो आज का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार और बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसी एपिसोड का इंतजार तो दर्शक इतने दिनों से कर रहे थे जी हां जैस्मिन अब अपनी खुशियों की उड़ान भरने वाली थी लेकिन उसकी खुशियों की उड़ान भरने से पहले ही छा गया उसकी जिंदगी में मातम का बादल क्योंकि यहां पर फतह ने कर दिया है एक ऐसा बड़ा काम जिसकी वजह से जैस्मिन हो गई है

शौक्ड आपको बताते चलें कि सब कुछ बहुत अच्छी तरीके से चल रहा था फतेह जैस्मिन तैयार होकर एयरपोर्ट भी पहुंच गए थे पूरे सम्मान के साथ लेकिन यहां पर जैसे ही फतेह और जैस्मिन प्लेन में बैठने ही वाले होते हैं कि लेकिन उससे पहले टिकट की चेकिंग होती है Udaariyaan Upcoming New Promo Twist और तभी वहां पर फतेह टिकट फाड़ देता है और साथ ही साथ पासपोर्ट को जला देता है और जब जैस्मिन देखती है तब वो दौड़ी भागी आती है फतेह के पास और रोते बिलखते और एकदम चौकते हुए फतेह से कहती है कि

फतेह ये तुमने क्या कर दिया ये तुमने क्यों किया आपको बता दे कि फतेह अब जैस्मिन को उसका असली चेहरा दिखाएगा आज तक फतेह जो है वो सिर्फ और सिर्फ नाटक कर रहा था अब वो जैस्मिन को उसकी औकात और उसकी सच्चाई दिखाएगा क्योंकि फतेह को पहले से ही मालूम चल चुका था कि जैस्मिन की सच्चाई क्या है जी हां वो भी सबूत के साथ यहां पर जस की एंट्री होने वाली है जिसने फतेह को बताया था कि Udaariyaan Upcoming New Promo Twist कैसे जैस्मिन उसे यहां लेकर आई थी

किस तरीके से जैसमीन ने उसे हीरो का हार दिया था और कैसे जैस्मिन के कहने पर उसने इतनी गंदी हरकत की थी और आपको बताते चलें कि जैस्मिन का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता तो वो कहती है कि अगर मैंने ये सब किया तो किसके लिए किया अपने लिए किया तुम्हारे लिए किया अपने प्यार के लिए किया लेकिन फतेह जैस्मिन की एक बात नहीं सुनता है और उसने डिसाइड कर लिया है कि अब वो जैस्मिन की जिंदगी बर्बाद करेगा ही करेगा साथ ही साथ वो अपने को भी बर्बाद कर लेगा

क्योंकि वो अपने आप को तेजो से दूर कर लिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि अब तेजो ने भी सच्चाई बता दी है Udaariyaan Upcoming New Promo Twist अपने पापा को अब उसके पापा का क्या डिसीजन होता है क्योंकि अब अंगद और तेजो की लाइफ पर थोड़ा फोकस जरूर किया जाएगा फिलहाल के लिए बस इतना ही आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे हमारे इस खास रिपोर्ट में

Leave a Reply