Udaariyaan Upcoming 3rd December Twist: तेजो को पागलो की तरह ढूंढेगा फ़तेह, जैस्मिन बिछाएगी बड़ी जाल
Udaariyaan Upcoming 3rd December New Twist कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर सीरियल उदारियाँ की बात करें तो आज का एपिसोड का इंतजार दर्शक बहुत ही ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं आपको बता दें कि आज का एपिसोड होने वाला ही है बहुत ही खास क्योंकि जैस्मिन को उसकी करनी की सजा जो मिल गई है अभी तक जैस्मिन बहुत उड़ान भर रही थी लेकिन फतेह ने पर काट दिए जैस्मिन के आंखों के सामने जैस्मिन का जला दिया पासपोर्ट और जला दिए टिकट और साथ ही साथ जल गया जैस्मिन का बचपन का सपना और आपको बता दें कि जैस्मिन फतेह से कहती है कि
12 घंटा पहले शादी हुई है आखिर ऐसा हुआ क्या की फतेह ने ऐसा कर दिया अब फतेह आज के एपिसोड में सब कुछ खुलासा करेगा और कहेगा कि जैस्मिन कैसी शादी हमारी तो कोई शादी भी नहीं हुई तुम अभी भी मिस जैस्मिन संधू ही हो भी नहीं हो Udaariyaan Upcoming 3rd December New Twist तुम इस जैस्मीन ही हो अब यहां पर बड़े आश्चर्य चकित रूप से जैस्मिन देख रही होगी फतेह को तब फतेह कहेगा कि उसने प्लानिंग की थी जी हां प्लानिंग की थी इन सब चीज की उसने जो जो किया जैस्मिन ने जिस तरीके से बेवकूफ बनाया और सब के लिए साजिशें रची उसी तरह से मैंने भी साजिश रची थी
अपने पंडित को बुलाया मांग में सिंदूर नहीं भरा साथ ही साथ सात फेरे नहीं लिए 6 फेरे में स्टॉप कर दिया आपको बता दें कि यहां पर बहुत कुछ का खुलासा फतेह करेगा जिसे सुनकर पहले तो जैस्मिन के होश उड़ जाएंगे उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी लेकिन फिर जैस्मिन बहुत हल्ला भी मचाते हुए नजर आएगी आपको बता दें कि जैस्मिन की आंखें खुली की खुली रह जाएगी और साथ ही साथ वो टूट जाएगी कुछ बोलने लायक ही नहीं रहेगी फतेह कहेगा वेट एंड वॉच अभी देखो आगे और क्या-क्या होता है
जी हां जैस्मिन को वहीं छोड़कर फतेह चला जाएगा अकेले निकल जाएगा आपको बता दें कि फतेह घर नहीं जाएगा बल्कि फतेह सीधे अपने फ्रेंड बूजो के पास जाने वाला है जी हां बूजो के पास जाकर फतेह बहुत रोएगा और फूट-फूट कर रोएगा और साथ ही साथ फतेह सब कुछ बताएगा बूजो को कि किस तरीके से वो धोखा खाया है वो अब देखना दिलचस्प है कि अब जैस्मिन कहां जाती है क्या वो अपने ससुराल जाएगी या फिर मायके जाएगी
वहीं ससुराल तो हुआ नहीं क्योंकि शादी हुई नहीं और ये बात फतेह ने बता दी है लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि फतेह ने पूरे फैमिली के सामने ये बात क्यों नहीं किया अब देखना ये है कि आगे क्या होगा क्योंकि तेजो तो छोड़कर चली गई है सब कुछ और अपने पापा रूपी को भी कसम भी दे दी है कि वो किसी को कुछ ना बताएं देखना दिलचस्प है कि फतेह कब क्या करेगा
और आखिर तेजो कहां गई है इस बारे में फतेह कैसे पता लगा पाएगा और वही जैस्मिन क्या करेगी बहुत दिलचस्प मोड़ आ गया है आने वाले अपकमिंग एपिसोड में और इन सारे ट्वीस्ट को देखने के लिए आप कितनी ज्यादा एक्साइटेड हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं