Udaariyaan 8th November full episode written update | udaariyaan 8th November written update in hindi || Udaariyaan 8th November 2021 written update | Udaariyaan Written Update | udaariyaan upcoming twist
Watch Udaariyaan full episode in voot
Udaariyaan 8th November full episode written update सीरियल उदारियाँ के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि तेजो जैसे ही गिरने वाली होती है अंगद उसे अपनी गोद में उठा लेता है और उसे घूरते रहता है तभी तेजो अंगद से कहती है कि आप मुझे ऐसे क्या देख रहे हैं नीचे उतारिए जैसे ही तेजो इतना बोलती है अंगद तेजो को अपने गोद से नीचे गिरा देता है और तेजो से कहता है कि आपने कहा छोड़ देने तो मैंने छोड़ दिया और तेजो कीचड़ में गिर जाती है और उसके बाद अंगद तेजो से कहता है कोई बात नहीं मेरे पास पानी का भी इंतजाम है और फिर अंगद तेजो के ऊपर पानी डालने लगता है
अचानक तेजो को बहुत ज्यादा ठंड लगने लगती है तेजो अपने घर पहुंचती है और बताती है कि उसे बहुत ज्यादा छिंके आ रही है तभी रुपी तेजों के लिए डॉक्टर बुलाते हैं तेजो का चेकअप करके डॉक्टर को कहती हैं कि तेजू को फ्लू हुआ है वही फतेह घर पहुंचता है तभी खुशवीर फतेह से कहते हैं कि तू आज एकेडमी क्यों नहीं आया तभी फतेह कहता है कि पापा मेरा कुछ पर्सनल काम था जिसे सुनकर खुशवीर फतेह से गुस्से में कहते हैं कि ऐसा कौन सा प्रश्ननल काम था
जिसे करने के लिए तू अकैडमी तक नहीं गया तुझे पता है कि इस एकेडमी को खड़ा करने के लिए तेजो ने क्या कुछ नहीं किया है मुझे पता है कि ये सब तेरी हीर का कराया है और वो तुझे फंसा रही है आज तेरी एकेडमी संभालते संभालते तेजो कि इतनी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है अरे कम से कम इंसानियत के नाते तो उसका हाल-चाल पूछ लेता तभी फतेह खुशवीर से कहता है कि तेजो को पसंद नहीं है कि मैं उसका हालचाल पूछु और वैसे भी पापा मैं उसका हस्बैंड नहीं हूं जो मैं उसका हाल चाल पूछ लूंगा
तो ठीक हो जाएगा इतना कहकर फतेह अपने कमरे में चला जाता है और जैस्मिन के लिए उसकी पसंद की ड्रेस लेकर आता है वही जैस्मिन अपना ड्रेस देख कर बहुत ज्यादा खुश हो रही होती है और जैस्मीन फतेह से कहते हैं फतेह तुम्हें कैसे पता चला कि मुझे यही ड्रेस पसंद है तभी फतेह जैस्मिन से कहता है जो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं उनकी बातें बिना कहे ही दिल से समझ लेते हैं फतेह इतना कहकर तेजो के बारे में सोच रहा होता है वही जैस्मीन बहुत ज्यादा खुश हो रही होती है
फतेह को तेजो की बहुत चिंता हो रही होती है वही बाहर खड़ी सिमरन सब कुछ देखती है और कहती है कि जैस्मिन कितनी सेल्फीस है इसे थोड़ा सा भी दिखाई नहीं दे रहा है कि मेरा भाई कितना परेशान है वही आगे फते तेजो से मिलने उसके घर तक पहुंच जाता है और दरवाजे पर खड़ा होकर फतेह सोचता है कि क्या मेरा इस तरह से तेजो से मिलना ठीक होगा क्या तेजो को सही लगेगा कहीं उसे फिर से गुस्सा तो नहीं आ जाएगा लेकिन फिर बिना कुछ सोचे समझे फतेह तेजो के कमरे की तरफ बढ़ता है
तभी उसे तेजो के कमरे से अंगद की बात करने की आवाज सुनाई देती है अंग्रेजों का ख्याल रख रहा होता है अंगद तेजो को काला पिलाता है और फतेह यह सब देखकर वहां से जा ही रहा होता है तभी वहां पर सती आ जाती है और फतेह को देख लेती है और फतेह से पूछती है कि तुम यहां पर क्यों आए होते जो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाह रही है प्लीज उसे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने दो फतेह बाहर आ जाता है और उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा होता है और फतेह कहता है मैं क्यों गया था
मिलने मुझे इस तरह से तेजो और से नहीं मिलना चाहिए था वहीं दूसरी ओर अंगद और तेजो एक दूसरे से बातों में खो जाते हैं और अंगद तेजो को एक पौधा गिफ्ट देता है वही तेजो को अंगद के साथ खुश देखकर फतेह अंदर ही अंदर अनकंफरटेबल महसूस कर रहा होता है और फिर फतेह तेजो को मैसेज भेजता है लेकिन फिर डिलीट भी कर देता है वही आगे अंगद तेजो के घर वाले को काटे बनाने की रेसिपी बताता है और तेज ओके घर वाले अंगद को पसंद करने लग जाते हैं
वही जैस्मिन अपने कपड़े देख कर बहुत ज्यादा खुश हो रही होती है तभी उधर से सिमरन और माही उसके कमरे के पास आती है और माही सिमरन से कहती है सिमरन दी देखिए तो सही कैसे भाभी की जगह लेने के लिए उतावली हो ही जा रही है तभी जैस्मिन की नजर सिमरन और माही पर पड़ती है जैस्मीन सिमरन और माही को अपने कमरे में बुलाती है और उनसे कहती है आप देखिए ना और मुझे बताइए ना कि मैं शादी पर और मेहंदी पर कौन सी ड्रेस पहनी तभी माही कहती है
सिमरन भी चल रही है जरा चल कर देखते हैं कि इसने भाई के क्रेडिट कार्ड से कितने पैसे उड़ाए हैं माही जैस्मिन के कमरे में जाती है और उससे कहती है कि हमने मजबूरी में तुम्हें एक्सेप्ट तो कर लिया है लेकिन पर तुम्हें पसंद कोई नहीं करता है वही आगे फते जैस्मिन को उठा लेता है और खुश होने का नाटक करता है और कहता है हमें शादी करनी है धूमधाम से मेकअप ड्रेस ज्वेलरी सब ले आऊंगा मैं तभी जैस्मिन कहती है कि हां फतेह सब कुछ बहुत अच्छे से होगा हम जल्दी ही कनाडा जाएंगे
और वहां जाकर खुश रहेंगे फतेह भी जैस्मिन की बातों से राजी हो जाता है और एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है अब हमें आगे के आने वाले एपिसोड में देखना यह है कि क्या जैस्मिन और फतेह की शादी हो पाती है क्या कनाडा जैस्मिन जा पाएगी जाने के लिए देखना ना भूलें उदारियां टेलीविजन के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में