Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist
Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist

Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist: फतेह से बदला लेने के लिए जैस्मिन आई अपने पहले वाले अवतार में

Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist: फतेह से बदला लेने के लिए जैस्मिन आई अपने पहले वाले अवतार में

Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर सीरियल जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं उदारियाँ कि जिसमें जैसा कि आप सभी ने देखा है कि एक तरफ तो जो फतेह है उसने जला दिया है जैस्मिन का बचपन का सपना तो वहीं दूसरी तरफ उसका घमंड चूर चूर कर दिया ये बता कर कि उसकी और फतेह की शादी एक झूठी शादी है इसके आगे क्या होगा तो आपको बता दें कि एक तरफ जो फतेह वो तेजो के लिए पागल होने वाला है और तेजो को पागलों की तरह ढूंढते हो नजर आने वाले हैं

जैसा कि आप सभी ने देखा है कि तेजो अंगद के साथ चली गई है कहीं दूर सबसे बचकर तो वही दूसरी तरफ आप सभी देखने वाले हैं कि कैसे अब जैसमिन पहुंचने वाली है अपनी फ्रेंड स्वीटी के पास और वहीं से वो कई सारे षड्यंत्र भी रचते हुए नजर आने वाली है लेकिन उससे पहले शो में कई सारे धमाके ट्विस्ट एंड टर्म्स भी आप सभी देखने वाले हैं जी हां जैसा कि आप सभी जानते ही है कि बेशर्मी की हद जैस्मिन हर बार तो पार कर ही देती है

वैसा ही एक बार फिर से जैस्मिन सारी हदें पार कर देती है दरअसल सभी के साथ बदतमीजी करने के बावजूद भी जैस्मिन मुंह उठाकर संधू हाउस चली जाएगी वहां पर रहने का उनकी बेटी होने का दावा कर के वहां पर रहने का नाटक करेगी लेकिन आपको बता दें कि Udaariyaan 3rd December Upcoming New Twist जैस्मिन के पापा यानी कि रूपी वो जैस्मिन का तमाशा नहीं चलने देंगे वो बहुत ही बड़ा धमाका करने वाले हैं और इसी वजह से जैस्मीन अब एक भी पल नहीं रहने वाली है

संधू हाउस में और इसी वजह से जैस्मिन का कहीं ठोर ठिकाना नहीं होने वाला है विर्क परिवार तो वैसे भी जैस्मिन को पसंद नहीं करता है और जैस्मिन ने रही सही कसर यानी कि अपने संधू परिवार की पहले से ही तोड़ दी है इसलिए ना तो वो इधर की रहती है और ना ही उधर की और फतेह ने भी ऐन मौके पर जैस्मिन का साथ छोड़ दिया है अब जैस्मिन के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है यानी की स्वीटी के पास जाना और वहीं पर आप सभी देखने वाले हैं जैस्मिन का एक डेविल लुक जी हां जहां पर जैस्मिन षड्यंत्र रचेगी

और नई-नई चाले चलेगी और अपना बदला लेने के लिए पागल हो जाएगी और उसमें उसकी पूरी पूरी मदद उसकी दोस्त स्वीटी करते हुए नजर आने वाली है इसी के साथ आप सभी को बता दें कि जैस्मिन का एक न्यू लुक भी सामने आ चुका है जिसमें कि वो बिल्कुल पहले वाले अवतार में नजर आ रही है जी हां यहां पर जैस्मिन ने चूड़ियां पहनी हुई है हालांकि उसके गले में मंगलसूत्र फतेह का नाम का

और उसने फतेह के नाम का जो सिंदूर लगा रखा था आपने मांग में से उसे हटा दिया है यानी कि जैस्मिन की तरफ से भी ये पूरा क्लियर हो चुका है कि वो भी अब इस शादी को नहीं मानती है हालांकि जैस्मिन कहीं ना कहीं इस बात पर जरूर अभी अड़ी रहेगी कि उसे उसका पत्नी का हक चाहिए उसे उसका जो टूटा हुआ सपना है बिखरा हुआ सपना है जो फतेह ने तार-तार कर के रख दिया है

उसे वापस चाहिए और उसे फतेह से अपना बदला भी लेना होगा ऐसे में जैस्मिन अब आराम से बैठने वाले में से है नहीं तो आप सभी लोग हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताइए कि आप के मुताबिक अब जैस्मिन कितना और गिर सकती है क्या कुछ कर सकती है और टीवी की ताजा तरीन अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में

Leave a Reply