Udaariyaan 31th December NEW PROMO Upcoming Twist
Udaariyaan 31th December NEW PROMO Upcoming Twist कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल जी हाँ हम बात कर रहे हैं उदारियाँ कि जिसमें अपकमिंग एपिसोड बहुत ही ज्यादा इमोशनल होने वाला है हमने आपको पहले ही रिपोर्ट दे दी थी कि अंगद अब जाकर तेजो को ये बात बता देगा कि वो फतेह से मिलकर आया है वो ये भी बता देगा कि उस मार्केट में जो दंगा हुआ था उसमें बचाने वाला कोई और नहीं बल्कि फतेह ही था और साथ ही साथ वो शर्मा जी के घर रह रहा है ये बात भी अंगद तेजो को बता देगा लेकिन यहां पर अंगद ये नहीं चाहता है कि तेजो फिर से फतेह के साथ एक हो
हालांकि इस बात पर अंगद ने पहले ये बात कही थी फतेह से की फतेह सोच लो अगर मैं तेजो के साथ शादी कर लूं तो तुम्हें पछतावा तो नहीं होगा जिस पर फतेह ने कहा था कि तुम कैसी बात कर रहे हो अंगद ने एक बड़ा खेल खेल लिया है कि उसने अभी तक फतेह को ये बात नहीं बताई है कि तेजो और उसकी जो सगाई थी वो झूठी सगाई थी अंगद और तेजो कि कभी सगाई ही नहीं हुई है तेजो और अंगद एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं Also Read तेजो ने कहा फतेह को I Love You, बेहद emotional होगा दोनो का मिलन
ये सारी बातें अंगद ने फतेह को नहीं बताई है लेकिन जैसे ही तेजो को मालूम चलेगा कि फतेह तो कनाडा गया ही नहीं है फतेह तो यही है वो दौड़ी भागी फतेह के पास पहुंच जाएगी जहां वह शर्मा जी के घर में आप देखेंगे कैसे आधी रात फतेह और तेजो का मिलन होता है जहां दोनों रोते हैं जहां फतेह से तेजो लाखों सवाल करती है और पूछती है कि जब तुम यहां थे फतेह तो तुम मेरे सामने क्यों नहीं आए तुमने क्या हाल बना कर रखा है अपना अब यहां पर देखना ये होगा कि
फतेह सारा सच बता पाएगा क्योंकि सुनने में ये आ रहा है कि तेजो फतेह का सच जानकर उसे माफ नहीं करेगी क्योंकि जैस्मिन के साथ उसने जो किया वो गलत किया है इधर अंगद तेजो के जाने पर बहुत ज्यादा दुखी है क्योंकि वो भी अपनी लाइफ से तेजो को जाने नहीं देना चाहता था देखना दिलचस्प होता है कि अब आगे शो में कौन सा मोड़ आता है क्योंकि इधर जैस्मिन भी रिया के नानी के साथ मिल चुकी है और उनके साथ मिलकर जैस्मिन कुछ अलग ही धमाका करने वाली है