Udaariyaan 28th December Upcoming New Twist: सच जान कर तेजो सीधे पहुँची फतेह के पास,फतेह ने लगाया तेजो को गले
Udaariyaan 28th December New Upcoming Twist कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल जी हाँ हम बात कर रहे हैं उदारियाँ कि जिसमें अब आप देखने वाले हैं कि फतेह का राज कोई और नहीं बल्कि खोलने वाला है अंगद जी हां दोस्तों जैसे ही अंगद पहुंचेगा घर तो तेजो अंगद से सवाल करने वाली है कि आप कितनी देर तक कहां थे और अंगद का चेहरा पूरी तरह से उतरा हुआ होगा सस्पेंस से भरपूर होगा और फिर अंगद तेजो को कुछ ऐसा बोलने वाला जिसे सुनकर तेजो अपने पांव रोक नहीं पाएगी और सीधे दौड़ते हुए चली जाएगी फतेह के पास दरअसल यहां पर अंगद तेजो को कहने वाला है कि
मार्केट में जो दंगे हुए उस दौरान उन्हें बचाने वाला कोई और नहीं बल्कि फतेह ही था तुम्हें जो लग रहा था वो बिल्कुल सही था पता नहीं तुम्हें बचाया था और फतेह यहीं पर है शर्मा जी के घर पर है जयदेव के नाम से रह रहा है और ड्राइवर की नौकरी कर रहा है और इतना ही नहीं अंगद तेजो को यह भी बताएगा कि उसने अपने परिवार को भी छोड़ दिया है अपने परिवार वालों से फतेह काफी टाइम से दूर है जैसे ही तेजो को सारी बातें पता चलती है कि
जो पूरी तरह से चौक जाती है और फतेह का नाम लेकर तेजो जोर से चिल्लाती है और जब अंगद अपने मुंह से फतेह की सारी कहानी सुना रहा होगा तभी तेजो की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं लेंगे और जब फतेह के बारे में तेजो को पता चलेगा तब तेजो चाह कर भी अपने आप को नहीं रोक पाएगी और चली जाएगी फतेह के पास गाड़ी लेकर अंगद तेजो को रोकने की कोशिश करेगा लेकिन तेजो अंगद की जरा सी भी नहीं सुनेगी
अंगद भी भागकर तेजो के पास जाएगा लेकिन इतने में तेजो गाड़ी उठाकर फतेह के पास चली जाएगी देखने वाली बात ये होने वाली है कि आखिर दोनों की मुलाकात कहां पर होगी क्या तेजो फतेह से जाकर मिलेगी शर्मा जी के घर पर और जब तेजो फतेह से मिलेगी तो क्या होगा क्या फतेह इतनी आसानी से तेजो के सामने आ पाएगा और तेजो से नजरे मिला पाएगा और जब फतेह और तेजो आमने-सामने होंगे तब क्या होगा फतेह और तेजो दोनों का हाल क्योंकि पिछले एपिसोड से हम सभी देख रहे हैं कि
जैसे ही तेजो को फतेह देखता है वो हड़बड़ा ने लगता है उसका जोर-जोर से धड़कने लगता है और जिस गलती को फतेह ने किया है उसका पश्चाताप भी पूरा नहीं कर पा रहा है पर ऐसे में तेजो खुद ही चलकर फतेह के पास आएगी और खुद ही गले लगेगी और ना जाने उससे कौन-कौन से बातें करेगी और फतेह शर्म के मारे डूब जाने वाला है देखने वाली बात होगी की फतेह तेजो को कैसे फेस करेगा
और तेजो उसे क्या कुछ कहेगा और क्या अपनी गलती की माफी मांगेगा और क्या तेजो झटपट फतेह को माफ कर देगी आप लोग आने वाले एपिसोड को देखने के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएConfirm News तो ऐसा होगा, फतेह तेजो का Emotanal मिलन