
Udaariyaan 1st December 2021 written update, written Episode On Bollyjagat.in
Watch Udaariyaan full episode in voot
Udaariyaan 1st December full episode written update सीरियल उदारियाँ के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि फतेह के जाने के बाद तेजो भी अपने पापा के गाड़ी में बैठ जाती है और अपने घर जाने लगती है रास्ते में थे जो सिर्फ और सिर्फ फतेह के बारे में ही सोच रही होती है वही जैस्मिन फतेह से बहुत खुश होकर कहती है कि हम कनाडा जाएंगे और हमारा वहां पर अपना नया घर होगा लेकिन फतेह के चेहरे पर बिल्कुल भी खुशी नहीं होती है
और वह खुशवीर और गुरप्रीत की बातों को याद कर रहा होता है तेजो गाड़ी से नीचे उतरती है और फूट-फूट कर रोने लगती है वही फतेह और जैस्मिन एयरपोर्ट जैसे ही पहुंचते हैं
वहां पर भी बैंड बाजे वाले आए होते हैं जिसे देखकर जैस्मिन बहुत ज्यादा खुश होती है और गाड़ी से उतर कर देखती है तो वहां पर स्वीटी और उसकी फ्रेंड भी रहती हैं जैस्मिन स्वीटी को गधे से लगाती है और उसके साथ डांस करने लगती है फतेह कार से सामान उतारता है वही तेजो को रोता हुआ देख रूपी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और फिर रूपी तेज उसे कहते हैं कि आज तक तूने अपनी आंसू दवाएं हैं तेजो आज पुत्र तू जी भर के रो ले आज मैं तुझे नहीं रोकूंगा
आज रोका तू अपना दिल हल्का कर ले लेकिन तेरे को कहती है नहीं पापा ऐसी कोई बात नहीं है मैं ठीक हूं तभी रोटी कहते हैं मैं तुम्हारी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं पुत्तर तेजो कहती है पापा मुझे आपसे कुछ बात करनी थी रूपी कहते हैं आप पुत्तर बोलो क्या बात करनी है तेजू रोती है और कहती है कि पापा मैं यहां नहीं रहना चाहती हूं मैं यहां से बहुत दूर जाना चाहती हूं इस फ्रेंड के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़े हैं और यहां मुझे बहुत घुटन सी महसूस होती रहती है तभी रूपी कहते हैं कि तू ऐसा क्यों कह रही है
तेजो तू अंगद के साथ तो आगे बढ़ गई है ना और उसके साथ एक नया जीवन शुरू कर उसके साथ आगे बढ़ हम तुम्हें कभी नहीं रुकेंगे और हां तू जी भर के उसके साथ जी ले और उसके साथ नया जीवन शुरु कर हम तुम्हें कभी भी शादी करने के लिए फोर्स नहीं करेंगे जब तुम दोनों की मर्जी होगी तुम दोनों शादी कर लेना। तेजो कहती है मैंने अंगद को हमेशा एक दोस्त के रूप में देखा है उन्होंने हमेशा एक दोस्त के रूप में मेरा साथ दिया है वह सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं उससे ज्यादा और कुछ नहीं।
इधर जैस्मिन अपने दोस्तों को आने के लिए थैंक्स बोलती है और उन्हें गले लगाती है और स्वीटी से कहती है स्वीटी तू भी जल्दी से अपना पासपोर्ट तैयार कर ले मैं तेरा टिकट भेज दूंगी जैस्मिन हंसती है और कहती हैप्पी जर्नी और कनाडा जाकर हमें भूल मत जाना वहीं दूसरी ओर रूपी तेज उसे कहते हैं कि मैं जानता हूं कि तुम अंगद से प्यार नहीं करती लेकिन अंग तो तुमसे प्यार करता है ना मैंने उसकी आंखों में तुम्हारे लिए प्यार देखा है
तुम जब चाहो अंगत से शादी कर सकती हो तभी तेजो कहती है कि आप समझ नहीं रहे पापा मैं क्या कहना चाह रही हूं और उसके बाद तेजू अंगूठी उतारती है और कहती है कि हमारी सगाई नकली थी पापा जिसे सुनकर रूपी एकदम चौक जाते हैं। जैस्मिन फतेह को देखती है और उसके साथ में डांस करती है लेकिन फतेह कुछ नहीं करता वही तेजो रूपी को सब कुछ बता देती है फतेह जैसमिन को साथ चलने को कहता है इधर तेजो कहती है कि पापा मैं अब खुद के लिए जीना चाहती हूं
मैं खुद के लिए जीने की कोशिश कर रही हूं और इसलिए मुझे यहां से जाना होगा तभी रूपी पूछते हैं कि इसका क्या मतलब है तेजू रोते हुए कहती है कि अब मुझे जाने दीजिए पापा मैं थक गई हूं तभी रूपी पूछते थे किंतु जाएगी कहां तभी तो कहती है कि मैं नहीं जानती मैं कहां जाऊंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी जिससे कि आपका सर झुक जाए इतने में ही अंगद वहां पर आता है इधर जैस्मिन और फतेह एयरपोर्ट के अंदर जाते हैं। इधर तेजो रूपी से कहती है कि मैं आपको फोन टाइम टू टाइम कर दे रहूंगी रुपए पूछता है कि
मैं समाज को क्या कहूंगा कभी तेजो कहती है कि आज तक हम लोगों ने समाज के बारे में सोचा और तभी तो मैं यहां तक पहुंची हूं बाबा आप उन समाज के बारे में मत सोचिए समाज क्या कहेंगे जो कहेंगे उन्हें कहने दीजिए उसके बाद रुपए हाथ जोड़ते हैं और तेजो से कहते हैं मुझे माफ कर दो तेजो आज तुम्हारे इस हालत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मैं हूं तेजो कहती है मैंने यह बात सिर्फ आपको बताइए पापा खुशवीर पापा को कभी पता नहीं चलनी चाहिए कि मेरी और अंगद की सगाई नकली थी
नहीं तो वह पूरी तरह से टूट जाएंगे रूपी कहते लेकिन मैं खुशवीर साहब से क्या कहूंगा तभी दे जो कहती है आप कुछ भी कह दीजिएगा लेकिन सच्चाई उनके सामने नहीं आनी चाहिए इतना कहकर तेजो अंगद के साथ उसकी गाड़ी में बैठ कर वहां से जाती है रूपी भी फूट-फूटकर रोते हैं तेजो भी गाड़ी में रोते हुए जाती है । इधर एयरपोर्ट में जैफिन बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होती है और पते को बार बार किस कर रही होती है फतेहपुर का है कि तुम क्या कर रही हो जैस्मिन और इतना कहकर फतेह आगे बढ़ता है
फतेह और जैस्मिन दोनों टिकट काउंटर पर जाते हैं जहां पर जैस्मिन तभी कुछ इसकी कर बताती है कि वह कनाडा जा रही है और उसके बाद जैस्मिन को बोर्डिंग पास मिल जाता है। इधर रूपी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जैसमीन ने तेजू को बहुत चोट पहुंचाई है और उसे उसके किए की सजा मिलनी ही चाहिए इधर जैस्मीन एयरपोर्ट को उड़ते हुए देखती है और पूछती है कि फतेह हमको बैठेंगे तभी फतेह कहता है एक बार अनाउंस तो होने दो और उसके बाद तुरंत अनाउंस हो जाती है फतेह और जैस्मिन आगे बढ़ते हैं
जैस्मिन कहती है कि तो हमारी फ्लाइट यह रही जैसे फ्लाइट में चढ़ने के लिए दौड़ती है फतेह जैसे ही जैस्मिन अंदर जाने ही वाली होती है उसका हाथ पकड़ लेता है और उसे रोककर कहता है 1 मिनट अपना बोर्डिंग पास और पासपोर्ट देना जैस्मिन कहती है क्या हुआ तभी फतेह कहता है बस दो ना कुछ जरूरी काम करनी है जैस्मिन अपना पासपोर्ट और बोर्डिंग पास दे देती है और फतेह से कहती है प्लीज जल्दी आओ और उसके बाद पति मुस्कुराता है और नीचे चला जाता है और जैस्मिन के बातों को याद करता है माला और बैग फेंकता है
और याद आता है कि जैसे मैंने कैसे उसकी शादी के दिन माला फेंकी थी जैस्मीन देख रही होती है तभी फतेह ज्योतिष अपना लाइटर निकालता है और पासपोर्ट और बोर्डिंग पास जला देता है जैस्मिन चिल्लाती है और पीछे दौड़ कर आती है उधर से फायर अलार्म बजने लगता है पुलिस दौड़ती है इधर जैस्मिन देखती है कि उसका पासपोर्ट जल गया है जैस्मिन बौखला जाती है और पति से पूछती है कि तुमने यह सब क्यों किया फतेह और आग बुझाने की कोशिश करती है रोते हुए फतेह से पूछती है
फतेह तुम क्या कर रहे हो तुमने मेरा सपना क्यों चला दिया मेरा सपना था कनाडा जाने का फतेह कुछ नहीं बोलता है तभी उधर से पुलिस आती है और पति को अपने साथ लेकर चली जाती है और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है वही कल के एपिसोड में आपसे भी देखेंगे कि फतेह जैसमिन से कहता है कि मैंने तुम्हारा सपना तार-तार कर के रख दिया जैसे तुम्हारी और मेरी शादी बस एक दिखावा था मैंने भारी पर पंडित बुलाकर शादी करवाई थी