Top 5 Web Series in the World, in HINDI: दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 वेब सीरीज जिसे आपने मिस कर दिया होगा

Top 5 Web Series in the World, in HINDI: दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 वेब सीरीज जिसे आपने मिस कर दिया होगा

Top 5 Web Series in the World जब से कोरोना का प्रकोप दुनिया में आया है, लोग सिनेमाघरों को भूलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) का आनंद ले रहे हैं.और उसी को देखते हुए आज हम बात करने वाले हैं कुछ वेब सीरीज के बारे में जिन्हें पूरी दुनिया जानती है ये वो वेब सीरीज हैं जो पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई है और आज भी लोग इन वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं जब बात पूरी दुनिया की आती है तो आप भी जानते हैं कि लिस्ट कितनी लंबी होगी क्योंकि आज के टाइम में हर महीने बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज होती है जिन्हें पूरी दुनिया में देखा जाता है

लेकिन कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिन्होंने दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जैसे कि गेम ऑफ थ्रोंस, गेम ऑफ थ्रोंस को पूरी दुनिया जानती है आप में से लगभग 70% लोग गेम ऑफ थ्रोन को जानते होंगे तो ऐसे ही जबरदस्त वेब सीरीज के बारे में आज के इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे जो पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई है लेकिन जैसा कि हमने कहा है कि लिस्ट थोड़ी लंबी है तो आज हम सिर्फ 5 ही वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे और वो भी जो हिंदी में आई है तो चलिए जानते हैं पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई पांच बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में

No-5. Starnger Things (Netflix)

Top 5 Web Series in the World
Top 5 Web Series in the World

साईफाई हॉरर ड्रामा सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स को तो आप जानते ही होंगे ये एक अलग तरह की वेब सीरीज है जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी ने पसंद किया और ये सीरीज जबरदस्त हिट हुई थी अपने पहले सीजन की जोरदार सफलता के बाद सीरीज का दूसरा सीजन आया और फिर तीसरा आया और तीनों ही सीजन को लोगों ने बहुत ही पसंद किया दुनिया के अलग-अलग भाषाओं में इस सीरीज को डब किया गया था जहां हर भाषा में ये सीरीज सुपर डुपर हिट हुई ये अपने देश की बात करें तो आज भी लोग इस सीरीज के फोर सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस सीरीज में कॉमेडी है

जिसे आप पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं हॉरर है जो जाहिर सी बात है कि फैमिली के साथ तो देखना ही पड़ेगा और साथ ही आपको काफी खतरनाक माॕइस्टर भी देखने को मिलेंगे जिसके अलावा भी सीरीज में बहुत कुछ है सबसे अच्छी बात ये है कि सीरीज स्टार्ट होते ही आपको पूरी तरह से अपने आप से कनेक्ट कर लेती है और आप इसे पूरी फैमिली के साथ आराम से बैठ कर देख सकते हैं और यही मेन वजह है कि ये सीरीज पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई और अभी तक इस के पूरे तीन सीजन आए हैं जिसके टोटल 25 एपिसोड देखने को मिलेंगे और वो भी हिंदी में ।

No-4. Vikings (MGM)

Top 5 Web Series in the World
Top 5 Web Series in the World

किंग राग्नार लोथब्रोक और उसकी जांबाज कहानी इस सीरीज में राग्नार लोथब्रोक और उसकी फैमिली और वाइकिंग्स के बारे में दिखाया गया है कि कैसे राग्नार एक जो एक किसान था वो अपने कुछ साथियों के साथ समुंदर के रास्ते एक दूसरे देश में जाकर चोरी करता है और उसके बाद वो राजा बनता है राजा बनने के बाद वो कैसे पूरी दुनिया में मशहूर हो जाता है और क्या-क्या कारनामे करता है ये हमें इस सीरीज में दिखाया गया है इस सीरीज की आप जितनी तारीफ करें कम है क्योंकि सीरीज में आपको सब कुछ देखने को मिलता है एक्शन है, थ्रीलर है, एडवेंचर है

और भी बहुत कुछ है जो आप देखना चाहते हैं सबसे खास बात इस सीरीज की डबिंग है इसका जो हिंदी डब है सच में वो काफी कमाल का है और सीरीज तो जबरदस्त है ही ये वही सीरीज है जो हिस्ट्री टीवी चैनल पर आती थी इस सीरीज के टोटल है 6 सीजन हैं और सीजन 1 से लेकर सीजन 5 तक टीवी चैनल पर दिखाया गया था सीजन सिक्स जो है उसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया गया था अभी अगर इस सीरीज के सारे सीजन को देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम पर आराम से जाकर देख सकते हैं 6 सीजन में आपको 89 एपिसोड देखने को मिलेंगे बहुत लंबी सीरीज है लेकिन उतनी ही जबरदस्त है

No-3. Ertugrul Ghazi (Tekden Film)

Top 5 Web Series in the World
Top 5 Web Series in the World

तुर्की हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज और Ertugrul Ghazi को भले ही आप ने ना देखा हो लेकिन इसका नाम जरूर सुना होगा क्योंकि ये सीरिज भी पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई है खास करके इंडिया और पाकिस्तान में सीरिज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि जो फिल्म के लीड एक्टर है जिन्होंने ॳतुल गाजी का रोल प्ले किया है उन्होंने यहां के दर्शकों के लिए एक थैंक्यू वीडियो भी बनाया था इंडिया पाकिस्तान के अलावा भी ये सीरीज अलग-अलग देशों में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई हालांकि कुछ देशों ने इसे बैंड भी किया हुआ है लेकिन जिन जिन देशों में ये सीरिज चली है

वहां जबरदस्त चली है सीरिज की कहानी ओटोमन अंपायर के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन इसमें कुछ फिक्सनल चीजों को भी ऐड किया गया है ये एक टीवी सीरीज है जो 2014 से चल रही थी और 2019 में खत्म हुई थी अभी अगर इस सीरिज को अब देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं इंडिया और पाकिस्तान में इस सीरीज के हिट होने का ये भी एक बड़ा कारण है कि आप इसे फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं लेकिन बाकी देशों में भी लोगों ने खूब पसंद किया है

No-2. Money Heist (Antena 3 Television, Netflix )

Top 5 Web Series in the World
Top 5 Web Series in the World

स्पेनिश क्राईम ड्रामा सीरीज मनी हाईस्ट के बारे में जितनी बात करें कम है क्योंकि ये सीरिज एक ऐसी सीरीज है जो आपके दिमाग से दो कदम आगे चलती है जब भी हम सीरिज बारे में सोचते हैं कि यार अब ये होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता क्योंकि प्रोफेसर जो है वो पहले से ही उसके बारे में सोच चुका होता है एक ऐसी सीरिज जो पूरी दिमाग को हिला कर रख देती है सीरिज की जो मेन कहानी है

वो कुछ चोरों की है जो एक बड़े से बैंक में चोरी करने जाते हैं लेकिन ये कोई आम चोरी नहीं है यहां पर जो चोरों का मास्टरमाइंड है यानी कि प्रोफेसर उसका दिमाग काम चोरों से बहुत अलग है और इसी के ऊपर स्थित की कहानी घूमती है इस सीरीज के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैTop 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

No-1. Game Of Throne (Warner Bros Television Distribution)

Top 5 Web Series in the World
Top 5 Web Series in the World

बाकी सीरीज की तरह गेम ऑफ थ्रोन का नाम भी आपने सुना ही होगा लेकिन फर्क इतना है कि बाकी सीरीज का नाम अपने हाल फिलहाल में सुना होगा और ये गेम ऑफ थ्रोन का नाम पहले का सुना होगा साल 2011-12 या फिर 13 में क्योंकि यही समय था जब गेम ऑफ थ्रोन काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था आज भी लोग इस सीरिज को पसंद करते हैं क्योंकि ये सिर्फ अपने आप में ही एक मिसाल है जिसने पूरी दुनिया में नाम कमाया है

फ्रिज की कहानी जार्ज आर आर आर मार्टिन के एक गेम ऑफ थ्रोन के ऊपर बेस्ड है जिसमें एडवेंचर है थ्रीलर है और एक जबरदस्त ड्रामा है काफी पॉपुलर सीरीज है लेकिन वही बात है कि फैमिली सीरीज नहीं है सीरीज काफी जबरदस्त है टोटल 8 सीजन इसके आए हैं जिसमें आपको 73 एपिसोड देखने को मिलेंगे ये सीरीज भी काफी लंबी है लेकिन देखने में बहुत अच्छा लगता है Game Of Throne trailer

Leave a Reply