Top 5 Upcoming South Indian Movies in February 2022 | Best Of 2022| Most Popular Hindi Series
Top 5 Upcoming South Indian Movies in February 2022 आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं फरवरी 2022 में आने वाली साउथ की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जहां जनवरी में कई बड़ी फिल्में पोस्टपोनड हो गई थी वही फरवरी में कुछ बड़ी फिल्मों को थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा तो आज के इस वीडियो में हम साउथ के इन्हीं फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो फरवरी 2022 में रिलीज होने वाली है
No-5 Aaraattu ( Rd illumination, Hippo Prime Motion pictures movie Pay Media’s )

आरा तो एक मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें मोहनलाल लीड रोल में नजर आएंगे साथ ही साथ श्रद्धा श्रीनाथ, रामचंद्र राजू जैसे और भी कई कलाकार फिल्म के अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं इस फिल्म की कहानी रियल स्टेट के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आएंगे जिसमें मोहनलाल जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे फिल्म की कहानी कैसी होगी ये तो फिल्म आने पर ही पता चलेगी लेकिन फिल्म का टीजर काफी अच्छा है ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज की जाएगी
No-4 Mahaan (Amazon prime Videos)

काफी टाइम के बाद विक्रम की कोई फिल्म आ रही है करीब ढाई साल पहले 2019 में कादरम कोंडन को रिलीज किया गया था 2020 में कोई फिल्म नहीं आई थी और ना ही 2021 में कुछ फिल्में आने वाली थी लेकिन कोविड-19 जैसे फिल्मों को पोस्टपोनड कर दिया गया तो फाइनली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म आ रही है जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है तो फिल्म के बारे में कुछ कहें नहीं सकते
लेकिन डायरेक्टर और एक्टर के हिसाब से फिल्म कुछ खास तो जरूर होगी और खास बात ये है कि इस फिल्म में विक्रम के साथ उनके बेटे ध्रुव विक्रम भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो ये फिल्म 10 फरवरी को तामिल के साथ-साथ तेलुगू कनाडा और मलयालम भाषा में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी हिंदी डब का अभी कोई अपडेट नहीं आया है
No-3 Khiladi (Pen Movie, A studios)

कमिंग फिल्म रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म खिलाड़ी एक एक्शन क्राईम फिल्म होगी जिसे रमेश वर्मा ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में रवि तेजा डबल रोल में नजर आएंगे जी हां साथ ही अर्जुन सरजा, उन्नी मुकुंदन, निकितन धीर, मुकेश ऋषि, राहुल रमेश, सचिन खेड़कर मुरली शर्मा उन सारे कलाकार है जिन्हें हम तेलुगु फिल्मों में विलेन के रोल में देखते हैं और वेन्नेला किशोर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे फिल्म के टीजर को देखकर यही लगता है कि फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरी हुई हुई है तो देखते हैं फिल्म की कहानी कैसी होती है ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी Top 5 Best Hollywood Animated Movies of 2021 in Hindi
No-1 Etharkkum Thunindhavan (sun pictures)

SOORARAI POTTRU और JAY BHIM की जोरदार सफलता के बाद सूर्या की अगली फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी इस फिल्म को पंडीराज ने डायरेक्ट किया है काफी टाइम के बाद सूर्य को हम एक्शन मोड में देखने वाले हैं टीजर ट्रेलर नहीं आया है तो अभी ज्यादा कुछ कह नहीं सकते लेकिन आजकल सूर्या जिस र्फोम से चल रहे हैं ये फिल्म भी कुछ खास हो सकती है तो ये फिल्म 4 फरवरी को रिलीज की जाएगी तमिल के अलावा ये भी कहा गया है कि फिल्म को तेलुगू कनाडा मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा तो देखते हैं ऑफिशियल अपडेट कब तक आती है
No-1 Bheemla Nayak (Sithara Entertainments)

पवन कल्याण और राना दग्गुबाती की मच अवेटेड फिल्म भी भिमला नायक भी फरवरी में रिलीज होने वाली है हालांकि कुछ खबर आई है कि फिल्म के रिलीज डेट को एक्सटेंड किया जा सकता है लेकिन अभी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है तो आपको बता दें कि भिमला नायक भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसे सागर के चंद्र ने डायरेक्ट किया है ये फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म अय्यपनम कोशियूम की रिमेक है फिल्म की शूटिंग अभी पूरी तरह से कंप्लीट अभी नहीं हुई है लेकिन कहा गया है कि यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज की जाएगी अगर रिलीज डेट आगे पीछे होती है तो हम आपको अपने खास रिपोर्ट में अपडेट करते रहेंगे Puspa Movie Trailer