Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series आज हम बात करने वाले हैं अभी हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में पिछले कुछ दिनों में काफी अच्छी अच्छी फिल्म और वेब सीरीज थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है ऐसी कि हर जगह सिर्फ उन्हीं वेब सीरीज की बातें चल रही है तो आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं टॉप 5 न्यू थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में

No-5. Samantar (Mx Player)

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

समांतर एक मराठी वेब सीरीज है लेकिन इसे कई भाषाओं कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया गया है वेब सीरीज की कहानी कुमार महाजन के इर्द-गिर्द घूमती है कुमार महाजन की इनकम अच्छी नहीं होती है इसीलिए वो बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि वो अपनी फैमिली को वो खुशी नहीं दे पाते हैं जिसे उन्हें देना चाहिए और इसी चीज से परेशान होकर उनका दोस्त उन्हें एक ज्योतिषी के पास लेकर जाता है ताकि वो जान सके कि उसका आने वाला भविष्य कैसा रहेगा लेकिन वो बाबा उसे उसका भविष्य नहीं बताते और कहते हैं कि

तुम्हारा आने वाला कल चक्रपाणि का बीता हुआ कल है यानी कि जो चक्रपाणि की जिंदगी में जो हो चुका है वहीं अब तुम्हारी जिंदगी में होगा अब कुमार चक्रपाणि को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है ताकि वो अपना फ्यूचर जान सके तो ये फिल्म कुमार की पूरी जर्नी पर आधारित है जहां वो अपना फ्यूचर जानने के लिए चक्रपाणि को ढूंढता है तो इस बीच उसे किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और क्या उसे चक्रपाणि मिलता है ये सब आपको शरीर को देखने के बाद मालूम पड़ेगा सीरिज काफी अच्छी है और सस्पेंस से भरी है जिसे अगर आप देखना चाहते हैं तो एम एक्स प्लेयर पर हिंदी में भी फ्री में देख सकते हैं

No-4. She (Netflix)

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

सी एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे लिखा है डायरेक्टर इम्तियाज अली खान ने और डायरेक्ट किया है आरिफ अली ने कलाकारों की बात करें तो आदिती पोहंकर, विजय वर्मा, विश्वास गेने और ध्रुवा ठुकराल हमें इस सीरीज में नजर आएंगे कहानी फोकस करती है एक लेडी कॉन्स्टेबल के ऊपर जिससे एक अंडरकवर मिशन पर भेजा जाता है काफी सिंपल सी दिखने वाली कॉन्स्टेबल कैसे अपनी जान पर खेलकर इस मिशन पड़ जाती हैं और आगे उसके साथ क्या-क्या होता है हमें इस सीरीज में देखने को मिलता है इस सीरीज के सारे एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए हैं

No-3. Afsos (Amazon Prime Video

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

वेब सीरीज अफसोस की कहानी अफसोस करने जैसी ही है जहां एक आदमी को देखते हैं जो अपनी जिंदगी से अफसोस कर रहा होता है कि उसके जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा और इसीलिए वो कई बार मरने को सोचता है लेकिन वहां भी उसे अफसोस होता है और इसी के चलते एक दिन वो अपनी ही सुपारी दे देता है जहां हम अफसोस करते हैं कि अपने सुपारी कौन देता है लेकिन जब सुपारी की डील कंफर्म हो जाती है तब उसे पता चलता है कि कोई उससे प्यार करता है अब वो सुपारी कैंसिल करने जाता है लेकिन ये कोई खाने का आर्डर तो है

नहीं कि जहां आप कहो कि मुझे भूख नहीं लगी है तो कैसे वो सुपारी लेने वाले लोग इसके जान के पीछे पड़े हैं और कैसे वो अपने आप को बचाता है यही हमें इस सीरीज में देखने को मिलती है सीरीज में थ्रीलर के साथ साथ थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है जिसे देखते समय आपको काफी ज्यादा मजा आएगा इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है जिसके 8 एपिसोड आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेंगे Top 5 Upcoming South Indian Movies 2022

No-2. ‘Special OPS’ (Hotstar)

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

हॉटस्टार कि ये सीरीज एक्शन और ट्रेलर से भरपूर है इसे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नीरज पांडे और शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है नीरज पांडे वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने स्पेशल 26, अयारी और बेबी जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई है वही शिवम नायर ने भाग जॉनी और नाम शबाना जैसी कई फिल्में और बनाई है तो इसी से आप समझ सकते होंगे कि फिल्म का डायरेक्शन कैसा होगा वही सीरीज में कई जाने-माने कलाकार भी हैं कहानी हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक रॉ एजेंट है और एक मिशन पर काम कर रहे हैं

हिम्मत सिंह के नीचे कुछ और भी एजेंट काम कर रहे हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में फैले हुए हैं और एक बहुत ही गंभीर मिशन पर काम कर रहे हैं अब वो मिशन क्या है और क्या वो अपने मिशन में सक्सेस होते हैं और इसी बीच हिम्मत सिंह के ऊपर कौन-कौन से इल्जाम लगते हैं हमें इस वेब सीरीज में यही सब देखने को मिलने वाला है सीरीज की खासियत है इसका डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी और कलाकारों की एंट्री और इसी से ये सीरीज हम लोगों का दिल जीत लेती है और आपको पूरी तरह से एंटरटेन करती है सीरीज में एक और खास बात है

और वो ये है कि इसके हर एक एपिसोड का नाम बॉलीवुड के पुराने फिल्मों के ऊपर रखे गए हैं जैसे पहले एपिसोड का नाम है कागज का फूल, गाइड, मुग़ल-ए-आज़म, हम किसी से कम नहीं, चौदहवीं का चांद, शतरंज का खेल, खिलाड़ी और आखिरी एपिसोड का नाम है शोले तो जब ये सीरीज इतनी अच्छी बातों से भरी हुई है तो देखना तो बनता ही है इस सीरीज के टोटल 8 एपिसोड हॉटस्टार पर अवेलेबल है जिसे आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग मिली है

No-1. Asur (voot)

Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series
Top 5 New Release Bollywood Thriller Web Series

अगर आजकल कीर्थी सुरेश की ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है असुर असुर एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे ऑन हुसैन और अनिरुद्ध हुसैन ने डायरेक्ट किया है अरशद वारसी को तो आप जानते ही हैं वहीं उनके साथ टीवी के जाने माने कलाकार बरुण सोबती भी सीरीज में अहम रोल में है और यह कहानी इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है शहर में एक के बाद एक मर्डर हो रहे हैं लेकिन मुजरिम का पता नहीं चल रहा है तो यह दोनों उसी मुजरिम की तलाश कर रहे होते हैं तो वह मुजरिम कौन है और क्यों वह लोगों का मर्डर कर रहा है

और क्या ये लोग उसे पकड़ पाते हैं या नहीं इसी के इर्द-गिर्द सीरीज की कहानी घूमती है सीरीज की स्टोरी काफी ज्यादा खास है इतनी कि इस तरह की सीरीज आज तक आपने नहीं देखी होगी वही सीरीज में जिस तरह से मर्डर होते हैं उससे आप डांट शासन फिल्म को भी भूल जाएंगे तो बस हम इतना कहेंगे कि आप इस सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें इस रिश्ते टोटल 8 एपिसोड है और सारे के सारे एपिसोड वूट पर अवेलेबल है Asur Web Series Trailer

Leave a Reply