Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

Top 5 Indian Zombie Movies | Don’t Missed Must Watch | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime

Top 5 Indian Zombie Movies | Don’t Missed Must Watch | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime

Top 5 Indian Zombie Movies दोस्तों आज हम पांच इंडियन जोंबीज फिल्म के बारे में बात करेंगे जब भी हम जोंबीज फिल्मों का नाम लेते हैं तो हमारे दिमाग में हॉलीवुड की फिल्में आती है लेकिन बहुत ही कम ही लोगों को पता होगा कि हमारे यहां इंडिया में भी कई जोंबीज फिल्में बन चुकी है जिसमें से कुछ हिंदी में और कुछ साउथ लैंग्वेज में है तो आज हम उसी फिल्मों के बारे में बात करेंगे तो चलिए जानते हैं टॉप फाइव इंडियन जोंबीज फिल्मों के बारे में

Ghost Stories Film 2020

Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में हमें 4 कहानियां देखने को मिलती है जिसमें से एक कहानी यानि की तीसरी स्टोरी जोंबीज की है जिससे दिवाकर बनर्जी (Diwakar Banerjee) ने डायरेक्ट किया है कहानी में हम एक आदमी को देखते हैं जो एक गांव में जाता है जहां पूरी तरह से सन्नाटा छाया होता है लेकिन तभी उसकी मुलाकात एक बच्चे से होती है और वो उसे अपने घर पर लेकर जाता है घर में एक लड़की होती है

और पूरे गांव में यही दो बच्चे रहते हैं बाकी सब के सब जोंबीज बन गए हैं और जब ये बात उस आदमी को पता चलता है तो वो हैरान हो जाता है और वहां से निकलने की कोशिश करता है कहानी अच्छे से चलती है लेकिन इस फिल्म की हर एक कहानी को आपको इसे काफी डिटेल में समझना होगा जो कि काफी ज्यादा मुश्किल है

Rise Of the Zombie Film 2013

Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जंगल में फोटो खींचने जाता है लेकिन तभी उसे वहां कुछ काट लेता है और वो धीरे-धीरे बीमार होने लगता है बाद में हम देखते हैं कि कैसे वो जोंबीज बन जाता है फिल्म काफी ज्यादा स्लो है इतनी ज्यादा कि आप देखते-देखते बोर हो जाएंगे और वैसे भी फिल्म की कहानी अधूरी है क्योंकि जब इसका पहला पार्ट बनाया गया था उसी टाइम ये खबर आई थी कि इसका सीक्वल भी आएगा क्योंकि इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से दूसरा पार्ट नहीं बनाया क्या और शायद बनी भी नहीं वैसे अगर आप इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर आप ये आसानी से देख सकते हैं

Zombie Film 2019

Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

दोस्तों साल 2019 में रिलीज हुई योगी बाबू की ये फिल्म हमें पूरी तरह से निराश करती है क्योंकि जिन बातों के लिए हम योगी बाबू को जानते हैं कॉमेडी वो तो इस फिल्म में है ही नहीं कहानी कुछ स्ट्रेंजर की है जो एक रिसोर्ट में फंस जाते हैं अब उन्हें नहीं पता कि यहां एक वायरस के चलते सब जोंबीज बन गए हैं बाकी आगे की कहानी ये है कि कैसे इस परेशानी से निकलते हैं जिसमें कॉमेडी का थोड़ा बहुत सहारा लिया गया है

लेकिन फिल्म देखते समय आप यही सोचते हैं कि भाई हंसना भी है या नहीं क्योंकि फिल्म के कुछ ऐसे सीन में आप आपको थोड़ी बहुत हंसी आ सकती है बाकी तो फिल्म कैसी है ये आप इसके रेटिंग से ही पता कर सकते हैं इस फिल्म को आईएमडीबी पर 3.8 की रेटिंग मिली है

Miruthan

Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

मिरुथान सही मायने में एक अच्छी फिल्म है जिसे आप सब को जरूर देखनी चाहिए शक्ति सुंदर राजन ने जितनी अच्छी तरह से इस फिल्म को डायरेक्ट किया है उतनी अच्छी एक्टिंग इस फिल्म के कलाकारों ने भी की है खासकर लीड एक्टर जयम रवी कहानी में हम देखते हैं कि कैसे केमिकल गिरने से एक कुत्ता इनफेक्ट हो जाता है और वही कुत्ता एक आदमी को काटता है

और फिर वो आदमी कई और आदमियों को देखते ही देखते पूरा शहर जोंबीज बन जाता है फिल्म काफी अच्छी है जिसे आईएमडीबी पर 6.1 की रेटिंग मिली है वैसे दोस्तों आपको बता दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है लेकिन कब बनेगा अभी कोई खबर नहीं है ये फिल्म भी हिंदी में यूट्यूब पर अवेलेबल है

Go Goa Gone

Top 5 Indian Zombie Movies
Top 5 Indian Zombie Movies

बॉलीवुड की पहली जोंबीज फिल्म जिसे आप एक अच्छी जोंबीज फिल्म भी कह सकते हैं 2013 में आई ये फिल्म बहुत ही ज्यादा हिट थी जिसकी कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो गोवा जाते हैं जहां एक टापू पर वो पार्टी करते हैं लेकिन रात बितती है और कुछ लोगों को छोड़कर बाकी के सारे लोग जोंबीज बन जाते हैं आगे की कहानी ये है कि कैसे ये लोग उस टापू से बचकर निकलते हैं GO GOA GONE

पर निकलने से क्या फायदा क्योंकि आगे और खतरा है फिल्म के एंडिंग में हमें ये दिखाया जाता है कि पूरा गोवा आग में जल रहा है और सब कुछ बर्बाद हो गया है मतलब की सीक्वेल जिसे अगले साल रिलीज किया जाएगा ये फिल्म भी आपको जरूर देखने चाहिएRRR Movie 18 Unknown Facts Movie in Hindi

Leave a Reply