TOP 5 Big News of TV 17 December 2021 | Ankita Lokhande और Vicky Jain ने कैंसिल किया रिसेप्शन, ये है वजह

TOP 5 Big News of TV 17 December 2021 | Ankita Lokhande और Vicky Jain ने कैंसिल किया रिसेप्शन, ये है वजह |

TOP 5 Big News of TV 17 December 2021 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस खास रिपोर्ट में आज के इस खास रिपोर्ट में हम आपको टीवी स्टार और शो से जुड़ी पांच छोटी बड़ी खबरें जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं हर रोज की तरह आज फिर से हम आपको उन खबरों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

TOP 5 Big News of TV 17 December 2021

अनुपमा के “चकाचक” डांस स्टेप के सामने सारा अली खान भी पड़ गई फीकी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “अतरंगी रे” के प्रमोशन्स में बिजी हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म के गाने चकाचक पर जमकर परफॉर्म कर रही हैं. हाल ही में सीरियल अनुपमां की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली संग भी वे इसी गाने पर डांस करती नजर आई हैं. दोनों ही साड़ी में इस गाने पर डांस कर रही हैं. रुपाली तो सारा को टफ कॉम्पिटीशन भी देती नजर आ रही हैं. दोनों के एक्सप्रेशन्स शानदार हैं और दोनों के मूव्स भी परफेक्ट नजर आ रहे हैं. रुपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

बिग बॉस में रश्मि ने उम्र से किया प्यार का इजहार और कह डाली है बात.
बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें उमर रियाज पसंद है जी हां बीते एपिसोड में एक पल ऐसा आया कि रश्मि देसाई ने उमर रियाज को आई लव यू कहा था देबोलीना ने रश्मि पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिग बॉस 13 में वो सिद्धार्थ शुक्ला के पीछे पड़ी थी यहां उमर रियाज को अपना निशाना बना रही है देबोलीना के इस बात से रश्मि काफी ज्यादा खफा भी हुई थी गुस्से में रश्मि मैं देबोलीना पर तंज भी कस दिया था उनके सामने उमर रियाज को आई लव यू कहा था ALSO READ: TOP 5 Big News of TV 16 December 2021

प्रेगनेंसी पर खुलकर बोली भारती कहीं ये बात.
मुंबई टाइम्स में दिए गए इंटरव्यू में भारती ने बताया कि मेरा पांचवा महीना है और बच्चा अप्रैल के अंतिम तक में आ जाएगा इसके लिए मुझे सतर्क रहना होगा मेरे परिवार ने इस बारे में हल्ला की बात करते से मना किया था उन्होंने कहा था कि जब तक 4 महीने पूरे ना हो जाए मैं इस बारे में बात ना करूं जब कि मैंने तो उन्हें खुद 3 महीने पूरे होने पर यह खबर दी थी और साथ ही साथ भारती ने एक वेब पोर्टल न्यूज़ में दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि वो अपने प्रेगनेंसी की आखिरी महीने तक शूटिंग करेंगे अब भारती आपकी प्रोफेशनलिज्म है या फिर मस्ती मस्ती में पैसे कमाने का कोई मौका ना छोड़ने की बात ये तो आप ही जाने

टीवी छोड़ मोहसिन खान उतर आए सोशल मिडिया पर.
मोहसिन खान टीवी की दुनिया को छोड़कर सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ज्यादा ही हाय हेलो करते नजर आ रहे हैं क्योंकि अगर आप मोहसीन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को चेक करेंगे तो आप पाएंगे कि मोहसिन पहले से ज्यादा इंस्टाग्राम के रिंग्स बनाने लगे हैं डांस कर रहे हैं और कई सारे फेमस रिवर्स के साथ एंजॉय भी कर रहे हैं मोहसिन डिजिटल दुनिया का नशा ही कुछ ऐसा है कि छूटता ही नहीं लेकिन उम्मीद है कि आप इस से बाहर निकलेंगे और किसी अच्छे प्रोजेक्ट के जरिए अपने फैंस के सामने जरूर आएंगे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने कैंसिल किया रिसेप्शन, ये है वजह.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने हर फंक्शन को जमकर इंज्वॉय किया जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. शादी के बाद दोनों मीडिया से मुखातिब हुए और कैमरे के सामने एकदूजे का हाथ थामे जमकर पोज दिए. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जोड़ी विक्की के होमटाउन रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक शादी के रिसेप्शन देनेवाले थे जिसे कैंसिल कर दिया गया है.जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 मामलों के बढ़ने की वजह से उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

तो ये है टीवी के दुनिया की आज की छोटी बड़ी पांच खबरें तो दोस्तों टीवी जगत की हर छोटी बड़ी चटपटी खबरें गॉसिप्स जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में TOP 5 Big News of TV 17 December 2021

Leave a Reply