Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindiआज हम बात करने वाले हैं कुछ अच्छे स्पेस फिल्मों के बारे में जो पिछले 10 सालों में रिलीज हुई हैं पिछले 10 सालों में स्पेस के ऊपर कई अच्छी फिल्में बनी है पर दिक्कत ये है कि उनमें से कुछ ही फिल्में हिंदी में अवेलेबल है वैसे हमने इस लिस्ट में मूवी सीरीज को ऐड नहीं किया है इसलिए हमने इस खास रिपोर्ट में सिर्फ सिंगल फिल्मों के बारे में बात की है

जो हिंदी में भी अवेलेबल है और बाकी जो हिंदी में नहीं आई है उनके बारे में भी हम किसी खास रिपोर्ट में बात करेंगे तो चलिए जानते हैं कि पिछले 10 सालों में रिलीज हुई हॉलीवुड की कुछ स्पेश से जुड़ी मूवी के बारे में जो हिंदी में भी अवेलेबल है

Life 2017

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi
Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

फ्यूचर में छह लोगों को मार्स के मिट्टी के सैंपल के लिए स्पेस कर भेजा जाता है जो कई महीनों पहले स्पेस में गायब हो गया था लेकिन अब वो सैंपल इन लोगों को मिल गया है और ये लोग स्पेस टेशन में इस मिट्टी को जांच करने के लिए लाते हैं लेकिन जांच करने पर जो उन्हें सिंगल सेल ऑर्गेनेज्म मिलता है जिससे पूरे धरती खुश हो जाती है जी हां क्योंकि उन मिट्टी के घड़ों में उन्हें सिंगल सेल ऑर्गेनेज्म मिलता है मतलब की जिंदगी अब ये सुनकर लगभग सभी खुश हो जाते हैं

लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकती और खतरा बन जाती है जिससे इनके साथ पूरी धरती की जिंदगी दांव पर लग जाती है अब उस सिंगल सेल ऑर्गेनेज्म का क्या होता है और पूरी धरती की जिंदगी कैसे तबाह होने वाली है हमें इस फिल्म में दिखाया गया है 2017 में रिलीज हुई ये फिल्म काफी अच्छी थी

Passengers 2016

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi
Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

एक स्पेसशिप द एवेलॉन 5000 कॉलर लिस्ट और 258 क्रू मेंबर दूसरे ग्रह पर ले जा रहा है जहां पर जिंदगी संभव है लेकिन यहां पर पहुंचने के लिए 120 साल का समय लगता है इसीलिए इसीलिए वह सभी कॉलर लिस्ट और क्रू मेंबर स्लीपर सीट में जाकर गहरी नींद में सो जाते हैं 30 साल हो गए हैं और 90 साल बाकी है पर स्पेसशिप में कुछ गड़बड़ होती है और उस स्पेसशिप मैं कुछ टकराता है और जिससे स्पेसशिप में सोए एक इंसान नींद से जाग जाता है

लेकिन उसे पता नहीं चलता कि जहां उसे पहुंचना है अभी 90 साल बाकी है और ये इतनी जल्दी उठ गया है और ये फिल्म उसी की जर्नी है जिसमें वो उठने के बाद क्या-क्या करता है तो यही सब में इस फिल्म में दिखाया गया है जिसमें वो कुछ अच्छे काम करता है और कुछ गलती भी कर बैठता है 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले थे लेकिन ये फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसे आप को मिस नहीं करनी चाहिए

Gravity 2013

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi
Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

नासा के कुछ एस्ट्रोनॉट स्पेस में एक सेटेलाइट पर काम कर रहे हैं तभी धरती से उन्हें एक मैसेज मिलता है और वहां से निकलने को कहा जाता है लेकिन थोड़ी देर हो जाती है और बहुत सारा मालवा उनके स्पेसशिप से टकरा जाता है जिससे डॉक्टर रेहान और नेट को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो जाती है और उनका सारा कम्युनिकेशन बंद हो जाता है जिससे वो धरती पर किसी से बात नहीं कर पाते और फिर कुछ टाइम बाद एक और हादसा होता है

तो कैसे वो अपने आप को बचाते हैं और कैसे धरती पर वापस आते हैं यही सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलता है और यकीन मानिए इसे देखते समय आपकी सांसे रुक जाएगी इतना गजब का फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर डाला गया है 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी

Ad stra 2019

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi
Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

एडस्ट्रा की कहानी यूएस स्पेस कमांड रॉय के इर्द-गिर्द घूमती है रॉय के पिता स्पेस में जीवन की खोज करें हैं लेकिन इसी खोज में वो स्पेस में ही गायब हो जाते हैं वही धरती पर कुछ ऐसा होता है जिससे यहां का जीवन खतरे में है बाद में पता चलता है कि इसके जिम्मेदार रॉय के पिता है और अब रॉय स्पेस में अपने पिता को ढूंढने जाता है तो क्या उसके पिता जिंदा है और किस वजह से धरती पर जिंदगी खतरे में है यही हमें इस फिल्म में दिखाया गया है   Rudra Trailer

फिल्म काफी अच्छी है लेकिन फिल्म की दो बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देगी एक कि सच में पूरे ब्रह्मास्त्र में धरती में कहीं भी जिंदगी नहीं है नहीं एलियन और ना ही कोई ऐसा जीव जो हम बाकी कि फिल्मों में देखते हैं और दूसरी यह बात कि इंसान कहीं भी शांति से रहने की सोचे कोई ना कोई उनके खिलाफ रहता ही है जिससे कि फिल्म में चांद पर लोग रहते हैं लेकिन वहां भी कुछ लोग वागी हैं जो सरकार और सिस्टम के खिलाफ है तो ये 2 बातें फिल्म में आपको काफी अच्छी ज्यादा अच्छी लगेगी 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपर डुपर हिट थी

The Martin 2015

Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi
Top 5 Best Space Movies of the Last Decade in Hindi

एक टीम जब मार्स पड़ जाती है तब वहां बहुत बड़ा तूफान आ जाता है तब सभी लोग मार्स से निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन तूफान के चपेट में आने से उन्हीं में से एक एस्ट्रोनॉट मार्स मार्ग पर छूट जाता है और ये लोग सोचते हैं कि वो तूफान में मर गया पर मार्स जिंदा है लेकिन वो यहां करे तो क्या करें क्योंकि एक तो वो पूरे मार्ग पर अकेला है और दूसरी बात कि वो किसी से संपर्क नहीं कर सकता तो ये फिल्म उसी इंसान की जर्नी है

जो मार्स पर अकेला फंसा हुआ है तो कैसे वो धरती पर बात करता है और कैसे उसकी टीम उसे वापस लाने का प्लान बनाती है हमें फिल्म में दिखाया गया है फिल्म काफी ज्यादा अच्छी है इतनी कि आप इसे जितनी बार देखे उतनी बार कम है इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज की गई थी और ये अब तक की सबसे बेस्ट स्पेस ड्रामा फिल्म है साल 2022 में रिलीज होने जा रही हैं बॉलीवुड एक से बढ़कर एक सुपरहीरो की दमदार फिल्में

Leave a Reply