Top 5 Best Hollywood Animated Movies of 2021, in Hindi | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime
Top 5 Best Hollywood Animated Movies of 2021 आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम बात करने वाले हैं 2021 की बेस्ट एनिमेटेड फिल्मों के बारे में एनिमेशन फिल्मों की सबसे खास बात यह है कि इन फिल्मों को हम अपने फैमिली और बच्चों के साथ बड़े आराम से देख सकते हैं और आप तो जानते ही हैं कि हॉलीवुड हर साल कई बेहतरीन एनिमेशन फिल्मों को रिलीज करता है हर साल की तरह 2021 में भी कई अच्छी एनिमेटेड फिल्में देखने को मिली तो चलिए जानते हैं 2021 में रिलीज हुई हॉलीवुड की बेस्ट एनिमेटेड फिल्मों के बारे में तुझे दे जल्दी से काउंटडाउन शुरू करते हैं
No-1. vivo (Netflix)

विवो एक म्यूजिकल कॉमेडी एंड ड्रामा फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया इस फिल्म में एक अच्छी कहानी के साथ कॉमेडी और बेहतरीन एनिमेशन भी देखने को मिलता है फिल्म का मेन करेक्टर विवो आपको काफी ज्यादा एंटरटेन करेगा और यही इस फिल्म की जान है बाकी कहानी वही है जो हमने ट्रेलर में देखा था कि कैसे भी वो उस गाने को मार्ता तक पहुंचाता है फिल्म अच्छी है
जो आप अपनी फैमिली के साथ पूरी तरह इंजॉय कर सकते हैं अगस्त 2021 में इस फिल्म को रिलीज की गई है और अगर बात करें इसकी आईएमडीबी रेटिंग की तो इसे आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 6.7 आउट ऑफ 10
No-2. Encanto (Disney+Hotstar)

इस मूवी को नवंबर 2021 में रिलीज की गई थी बात करें इस फिल्म की कहानी की तो इसकी कहानी मीराबेल के इर्द-गिर्द घूमती है एक जादुई फैमिली है जिनके पास एक जादू वाला घर है और हर किसी के पास अलग-अलग तरह के जादू है लेकिन मीराबेल को उसका जादू नहीं मिलता आगे पता चलता है कि इस फैमिली का जादू खतरे में है और इसी वजह से घर में दरारे आ रहे हैं तो कैसे मीराबेल अपनी फैमिली के इस जादू को बचाती है
और इसमें क्या कुछ रहस्य छुपे हुए हैं ये सभी चीजें इस फिल्म में देखने को मिलता है फिल्म अच्छी है जो आप बड़े ही मजे से देख सकते हैं बात करें इसकी रेटिंग की तो इसे आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 6.3 आउट ऑफ 10 Puspa Movie Trailer
No-3. Luca (Diseny+Hotstar)

लुका फिल्म की कहानी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है इस फिल्म में ऐसे सिग्नेचर को दिखाया गया है जो पानी से बाहर आते ही इंसान बन जाते हैं कहानी लुका और उसके दोस्त एल्बर्टों के इर्द-गिर्द घूमती है कैसे दोनों समुंदर से बाहर निकलकर इंसानों की बस्ती में आते हैं और फिर कैसे एक खेल में हिस्सा लेते हैं और कैसे अपनी पहचान को छुपा कर रखते हैं इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है फिल्म काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है जो कि आपको देखने चाहिए फिल्म सुपरहिट है और बात करें इसके आईएमडीबी रेटिंग कि इसे आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 7.5 आउट ऑफ 10
No-4. Raya And The Last Dragon (Disney+Hotstar)

ये मूवी एक फेंटेसी एडवेंचर मूवी है जिसकी कहानी राया और एक बचे हुए ड्रैगन के इर्द-गिर्द घूमती है एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहां इंसान और ड्रैगन साथ में रहते हैं लेकिन उस दुनिया पर एक क्रिएचर का हमला होता है और सब कुछ बर्बाद हो जाता है ड्रैगन खत्म हो जाते हैं और इंसान बिछड़ जाते हैं लेकिन फिर कैसे राया एक बचे हुए ड्रैगन का तलाश करती है और फिर आगे उन क्रिएचर के साथ क्या कुछ होता है
ये सब इस मूवी में देखने को मिलता है कहानी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है और साथ ही डिज्नी का एनिमेशन है तो कहानी देखते समय काफी ज्यादा मजा आता है इस मूवी को मार्च 2021 में रिलीज किया गया था बात करें इसकी आईएमडीबी रेटिंग की तो इसे आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 7.3 आउट आफ 10 Also Read:Top 5 Upcoming South Indian Movies in February 2022 | Best Of 2022
No-5. The Mitchells vs The Machines (YouTube)

इस फिल्म को आप 2021 के बेहतरीन एनिमेशन फिल्म के सकते हैं क्योंकि यह फिल्म काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है एक अच्छी कहानी के साथ कॉमेडी और एक्शन भी देखने को मिलता है कहानी केटी और उसके अतरंगी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है एक ऐसी फैमिली जो हमेशा लड़ती रहती है लेकिन क्या होता है जब दुनिया पर रोबोट का हमला होता है और कैसे यह फैमिली दुनिया को बचाती है इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है काफी अच्छी फिल्म है जो आप पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 7.7 आउट ऑफ 10