
Top 10 Court Room Drama Movies of Indian Cinema
हमने इंडियन सिनेमा में कई ब्रिलिएंट कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म देखे हैं ये एक ऐसा जोंड्रा है जो कि ऑडियंस में हमेशा से काफी पॉपुलर रहा है| इन फिल्मों को सिर्फ लोगों को मनोरंजन करने की भावना से नहीं बल्कि कुछ फिल्म की कहानी हमें हमारे असल जिंदगी पर आधारित होते हैं, इस खास रिपोर्ट में हम आपको इंडियन सिनेमा इन कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं| जो आपको जरूर पता होना चाहिए और अगर अभी तक आपने नहीं देखा है तो इन सारे फिल्मों को अभी के अभी जाकर देखना चाहिए|
10) SECTION 375 [PRIME VIDEO]

सेक्शन 375 एक बहुत ही अनयूजुअल कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी| जो कहीं ना कहीं हमें हमारी ज्यूडिशियल सिस्टम के बारे में बहुत कुछ बताती है| फिल्म की कहानी अंजली नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि एक फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर को रेप के लिए एक्युज करती है| और जब ये केस कोर्ट में जाता है तब उस लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा वकील के किरदार में नजर आते हैं, इस फिल्म का सबसे स्ट्रांग पॉइंट है की वो बिना बायस्ड हुए हर चीज को बहुत ही सीधे तरीके से प्रेजेंट करते हैं| इसके साथ-साथ एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने बहुत स्ट्रांग परफॉर्मेंस दी है| जो इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग बनाती है|
9) SHAURYA [ZEE5]

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म शौर्य एक हार्ड हीटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी | जो की फेमस प्ले कोर्ट मार्शल (famous play court martial) और हॉलीवुड फिल्म
अ फयू गुड मेन (A Few Good Men) से इंस्पायर्ड है| फिल्म में हम एक आर्मी ऑफिसर का कोर्ट मार्शल होते हुए देखते हैं, क्योंकि उसने अपने सीनियर ऑफिसर का मर्डर कर दिया होता है| SHAURYA फिल्म का सबसे बड़ा हाई पॉइंट था इसके कास्ट जहां पर हम टैलेंटेड एक्टर जैसे केके मैनन, राहुल बोस, दीपक डोबरियाल और पवन मल्होत्रा को एक्टिंग करते हुए देखते हैं जब फिल्म रिलीज हुई थी तो उतनी सक्सेसफुल नहीं हुई थी लेकिन एक साल बाद फिल्म अब बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई है दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद सभी एक्टर्स की तारीफ करते नहीं थकते हैं|
8)MULK [ZEE5]

अनुभव सिन्हा के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म मुल्क एक हार्ड हीटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी | जिसकी कहानी इस्लामोफोबिया के बारे में बात करता है| हम फिल्म में एक मुस्लिम फैमिली की स्टोरी देखते हैं जो कि टेररिस्ट कौन्सपिरेसी में फंस जाती है| और इसी वजह से उनको एक कोर्ट केस फाइल करना पड़ता है, इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि इस फिल्म की कहानी कोई बेमतलब की चीजों को नहीं दिखाया गया है| कहीं ना कहीं फिल्म की कहानी हमारी निजी जिंदगी पर आधारित है जो आज कल हर दूसरे घर में यह घटना घट रही है|
7) JANA GANA MANA [ NETFLIX]

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म जन गण मन एक आउटस्टैंडिंग लीगल ड्रामा फिल्म थी| जहां पर हमने एक्टर पृथ्वीराज और सूरज को लीडिंग रोल प्ले करते हुए देखा था| फिल्म काफी हिस्टोरिक रियल लाइफ इंसीडेंट्स से इंस्पायर्ड थी और मेकर्स ने इन सारे ही इवेंट्स को स्क्रीनप्ले में बहुत एफर्टलेसली रीक्रिएट किया था| जन गण मन एक कोर्टरूम ड्रामा होने के साथ-साथ एक पॉलिटिकल थ्रिलर भी थी| जिसकी वजह से फिल्म में काफी सिंबॉलिज्म और लियर्स थी इसके साथ-साथ एक्टर की परफॉर्मेंस बिल्कुल ऑन पॉइंट थी| जो इस फिल्म को हिट बनाने में बहुत ही ज्यादा कामयाब रहे|
6) PINK [DISENY+HOTSTAR]

पिंक एक थॉट प्रवोकिंग फिल्म है| जो एक बहुत ही इंपॉर्टेंट यीशु के बारे में बात करती है इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है जहां पर 3 लड़कियां को कुछ लड़के मिसबिहेव करते हैं बाद में एक कोर्ट केस देखने को मिलता है जहां कंसेंट वर्सेस नॉनकंसेंट के डिबेट चलते हैं| इस फिल्म को सुजीत सरकार ने लिखा है जो इस कहानी को बहुत ही रियलिज्म तरीके से प्रेजेंट किया है| ये कहना गलत नहीं होगा कि पिंक बहुत ही इंपॉर्टेंट फिल्म है क्योंकि वो कंसेंट जैसी कॉम्प्लेक्स टॉपिक पर बात शुरू करते हैं
5) JOLLY LLB [DISENE

जॉली एलएलबी एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी जहां पर हमने एक्टर अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरव शुक्ला को लीडिंग रोल्स में देखा था| फिल्म का प्लॉट जोली नाम के एक वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पर हम देखते हैं कि कैसे एक कोर्ट केस उसकी पर्सनैलिटी को हमेशा के लिए ट्रांसफार्म कर देता है| इस फिल्म की स्टार्टिंग में अरशद वारसी का जो किरदार है, वे अपने प्रोफेशन को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं होता है| मगर जब उसे एक हाई प्रोफाइल केस फाइट करने का मौका मिलता है, वो अपने आप को पूरी तरह से बदल देता है और इस फिल्म का सबसे स्ट्रांग पॉइंट था उसकी रियलिस्टिक राइटिंग जहां पर डायरेक्टर सुभाष कपूर ने हर एक कैरेक्टर को बहुत ही अलग तरीके से और बेहतर तरीके से प्रेजेंट किया है इसके साथ साथ तीनों लीड एक्टर की परफॉर्मेंस बिल्कुल ऑन पॉइंट थी| स्पेशली सौरव शुक्ला की जो कि फिल्म में जज का रोल प्ले करते हैं, सौरभ शुक्ला को इस मूवी में देखने के बाद लोगों ने उनकी बहुत सराहना की और इस मूवी को हिट होने के बाद सौरभ शुक्ला को नेशनल अवार्ड भी मिला है|
4) MOHAN JOSHI HAZIR HO [ SONY LIV]

मोहन जोशी हाजिर हो एक क्लासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है| जिसे फेमस डायरेक्टर सैयद अख्तर मिर्जा ने बनाया था| फिल्म एक स्ट्रांग स्टायर था इंडियन लीगल सिस्टम पर जहां पर एक केस कई सालों तक चलता रहता है| और ईमानदार लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है हम फिल्में लीजेंडरी एक्ट्रेस नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह वकील के किरदार में देखते हैं| फिल्म एक लैंडमार्क फिल्म है क्योंकि बॉलीवुड सिनेमा की पहली फिल्म होती है जो कोर्टरूम ड्रामा दिखाती है
3)SHAHID

हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म शाहिद एक बायोपिक फिल्म थी जो शाहिद आज़मी के जिंदगी पर आधारित होता है जिन का रोल फिल्म में एक्टर राजकुमार राव ने प्लेट लिया है हम फिल्म में देखते हैं कि कैसे शाहिद उन लोगों के लिए केस लड़ता है जिनको फेक चार्जिंग के अंदर जेल में डाल दिया जाता है हम आपको बता दें कि यह एक बहुत ही बोल्ड फिल्म थी क्योंकि शाहिद ए ज लीड कैरेक्टर उन लोगों के लिए केस लड़ता है जिनको सोसाइटी एक्सेस पर्सन की नजरों से देखती है और इस फिल्म को हिट होने का सारा क्रेडिट हंसल मेहता को जाता है जिन्होंने इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन ईमानदार तरीके से डायरेक्ट किया है लेकिन दुर्भाग्यवश आज साहित्य से फिल्म की उतनी बात नहीं की जाती है हम आपको हाईली रिकमेंड करेंगे कि आप इस फिल्म को जरूर देखें अगर आपने नहीं देखा है तो

साल 2021 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म जय भीम एक इंपॉर्टेंट कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी फिल्म में एक तरह फेमस वकील और जज जस्टिस के चंद्र की एक कोइंसीडेंस पर बेस्ड थी हम फिल्म में सुपरस्टार सूर्या को जस्टिस चंद्र का करैक्टर प्ले करते देखते हैं| जो फिल्म में एक अंडर प्रिविलेज कम्युनिटी का केस फाइट करते हैं जय भीम का स्क्रीनप्ले इतना पावरफुल है जो कहानी को हम से अंत तक पूरी तरह से जोड़ कर रखती है हम आपको हाईली रिकमेंड करेंगे कि अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें MTV Splitsvilla Season 14 Contestants 2022 Names Full List with Real Age, Bio Splitsvilla14

चैतन्य तम्हाने डायरेक्टरेट फिल्म कोर्ट एक मास्टर पीस लीगल ड्रामा फिल्म है ये एक ऐसी फिल्म है जो खत्म होने के बाद भी आपके साथ काफी टाइम तक रहती है| हम फिल्म में एक फोक सिंगर की कहानी देखते हैं जिसके ऊपर एक कोर्ट केस हो जाता है| फिल्म की सबसे स्पेशल बात ये है कि फिल्म बहुत ज्यादा थॉट प्रवोकिंग है, और ये आपको इंडियन जस्टिस सिस्टम की रियलिटी दिखाती है| हम आपको हाईली रिकमेंड करेंगे कि आप इस फिल्म को एक बार जरूर देखें अगर आपने नहीं देखा है तो