Top 10 Best Suspense Thriller Movies In Hindi जहां पर साउथ इंडस्ट्री के पास ऐवरू, विक्रम वेदा, अंजाम पतिरा जैसी दिमाग घुमाने वाली सस्पेंस मूवीज है तो बॉलीवुड के पास भी अंधा धून कहानी जैसी बेहतरीन सस्पेंस मूवीज है जिनकी सस्पेंस वाकई में आपके दिमाग को घुमा देगी तो आज के इस खास रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की 10 सस्पेंस थ्रिलर मूवी की लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं जो सच में आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए तो इन मूवीज की लिस्ट जानने के लिए इस लिस्ट को पूरा देखें..
नंबर 10 रुस्तम (Rustam)

07 स्टार की आईएमडीबी(IMDB) रेटिंग के साथ नंबर 10 पर है रुस्तम (RUSTAM) इस मूवी की कहानी पूरी तरह से एक नेवी ऑफिसर पर आधारित है एक नेवी ऑफिसर जिसकी बीवी का एक दूसरे आदमी के साथ अफेयर होता है जैसे ही नेवी ऑफिसर यानी कि रुस्तम को ये बात मालूम होती है वो उस आदमी का खून करके सरेंडर कर देता है पर इसके बावजूद है वो खुद को निर्देश बताता है तो आखिर रुस्तम ऐसा क्यों कर रहा होता है उस दिन उस कमरे में रुस्तम और विक्रम के साथ क्या हुआ था ये सब आपको आगे की कहानी में देखने को मिलती है मूवी काफी जबरदस्त है इसकी स्क्रीन पिए सस्पेंस और इसकी पॉजिटिव प्वाइंट है जो एंड तक आपको कहानी से जोड़े रखती है इस मूवी को आप Zee5 के ऐप पर देख सकते हैं
No.09-ITTEFAQ

तो इस लिस्ट में नंबर 9 पर है मर्डर मिस्ट्री मूवीज इत्तेफाक (ITTEFAQ) जिसे आईएमडीबी रेटिंग मिलती है 7.2 की इत्तेफाक (ITTEFAQ) मूवी की कहानी है एक डबल मर्डर केस के ऊपर पूरी तरह से आधारित होता है जहां पर मूवी में दो खून होता है और सबसे इंटरेस्टिंग बात तो ये होती है कि जो एक खून का सस्पेक्ट होता है वहीं दूसरी खून का गवाह भी होता है तो किस तरह से उन दोनों ही गवाह या खूनी से दोनों ही मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाती है ये आपको आगे की कहानी में देखने को मिलता है
No.8-TALAASH

7.2 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर आठ पर है सस्पेंस और थ्रीलर से भरी मूवी तलाश (Talaash) जिसकी कहानी पूरी तरह से आधारित है एक पुलिस ऑफिसर शेखावत की जो एक हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को इन्वेस्टिगेट कर रहा होता है जिसके पीछे बहुत सी रहस्य छुपी होती है मूवी की सस्पेंस बहुत ही जबरदस्त है और इसके क्लाइमेक्स में जो सच फेस रिवील होता है वो सच में आपका दिमाग घुमा देगी तो इसकी एंडिंग को बिल्कुल भी मिस मत करना मूवी काफी अच्छी है और आप इसे नेटफ्लिक्स(Netflix) और प्राइम वीडियो(Prime Video) पर देख सकते हैं
No.7-DETECTIVE BYOMKESH BAKSHY

7.6 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर 7 पर है डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (DETECTIVE BYOMKESH BAKSHY) आपको बता दें कि ये मूवी आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए मूवी की कहानी पूरी तरह से आधारित है डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के ऊपर जो पहले तो एक मिशींग केमिस्ट के केस को इन्वेस्टिगेट कर रहे होते हैं जो अचानक से गायब हो गया था पर जैसे-जैसे ब्योमकेश इस केस में आगे बढ़ते हैं तो ये केस एक मर्डर मिस्ट्री से भी खतरनाक हो जाती है इंडिया में डिटेक्टिव मूवी बहुत ही कम देखने को मिलती है और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी एक ऐसा कैरेक्टर है जो ऐज ए डिटेक्टिव सच में आपके दिल को छू जाएगा जिस तरह से वो केस को इन्वेस्टिगेट करते हैं जैसी मूवी की वर्ल्डबिल्डिंग है वो सच में आपको मूवी के सेकंड हाफ में हैरान कर देगी इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देखना बिल्कुल भी मिस ना करें The Kashmir Files की सफलता देख जल रहा है इन 10 स्टार्स का खून | धुआंधार कमाई देख बंद हुई बोलती
No.6-BADLA

7.8 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर 6 पर है मर्डर मिस्ट्री मूवी बदला(BADLA) जिसकी कहानी वाकई में होश उड़ा देने वाली है मूवी की कहानी होती है हाउसवाइफ नैना के ऊपर जिसके हस्बैंड और जिनकी एक बेटी होती और लेकिन दूसरी तरफ नैना का किसी दूसरे आदमी अर्जुन के साथ अफेयर भी चल रहा होता है जिसका फायदा उठाकर एक आदमी नैना को ब्लैकमेल करके उसे एक होटल में बुलाता है जहां पर अर्जुन का खून हो जाता है पर मूवी में ट्विस्ट की बात तो ये होती है कि होटल के उस कमरे में सिर्फ अर्जुन और नैना होते हैं और अंदर से कमरा बंद होता है पर नैना कहती है कि उसने खून नहीं किया तो मूवी में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर नैना ने मर्डर नहीं किया है तो उसके फोन पर मैसेजेस कैसे आते हैं और किडनैपर पैसे लेकर कहां से भागते हैं और और अगर किसी और ने मर्डर किया है तो फिर मर्डरर आया कहां से और गया कहां से इन सभी बातों का जवाब आपको फिल्म को देखने के बाद मिलेगा फिल्म बहुत ही ज्यादा अमेजिंग है अपने सस्पेंस को एंड तक बनाए रखते हैं और मूवी के एंड में बहुत ही बड़ी ट्विस्ट देखने को मिलती है इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स(Netflix) पर देख सकते हैं
No.5-UGLY

नंबर 5 पर है एक बहुत ही इंगेजिंग सस्पेंस और थ्रिलर मूवी जो देखने वालों को पूरी तरह से उलझाए रखती है 7.8 स्टार आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर पांच पर है फिल्म अगली (UGLY) जिसकी कहानी आधारित होती है एक छोटी बच्ची और उसके तीन-तीन बाप की एक दिन छोटी बच्ची अचानक से किडनैप हो जाती है और उसके तीनों ही बाप को एक दूसरे पर शक होता है तो उस छोटी बच्ची को किसने और क्यों किडनैप किया है कौन एक दूसरे पर झूठा इल्जाम लगा रहा है और कौन सच है और इस बच्ची के साथ आगे क्या होता है इसके लिए आपको मूवी पूरी देखनी होगी मूवी की राइटिंग काफी अच्छी है जिस तरह से कहानी में ह्यूमन बीइंग को दिखाया गया है आप स्टोरी को बहुत ही ज्यादा पसंद करोगे इस मूवी को आप आसानी से यूट्यूब(YOUTUBE)) पर देख सकते हैं
No.4-TALWAR

8.2 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर 4 पर है फिल्म तलवार (TALWAR) जिसकी कहानी आपको अपने आप में अंत तक उलझाए रखती है मूवी की कहानी शुरू होती है दो मर्डर से जिसमें एक लड़की और एक नौकर का खून हो जाता है जिसका शक लड़की की घरवालों पर जाता है पर असली सच्चाई क्या है क्यों उन दोनों का खून होता है और किसने किया ये कोई नहीं जानता है तो मूवी काफी ज्यादा इंगेजिंग है और इस मूवी की सबसे ज्यादा पॉजिटिव प्वाइंट इसकी स्क्रीन प्ले है जो वाकई में आपको कहानी से इंगेज रखती है तो वो भी काफी अच्छी है आप इसे नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर देख सकते हैं
No.3-KAHANI

एक सस्पेंस मूवी की एंडिंग अगर इस मूवी के जैसी हो तो ऑडियंस पूरी तरह से पागल हो जाएगी ना सिर्फ कहानी मूवी इंगेजिंग बल्कि स्क्रीनप्ले से थ्रोाउट तक मूवी खुद से चिपकाए रखती है साथ ही इसके एंड में हमें ऐसा ट्विस्ट और थ्रीलर देखने को मिलता है जो सच में दिमाग को घुमा देती है तो 8.1 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर 3 पर है फिल्म कहानी(KAHANI) और इस मूवी की कहानी पूरी तरह से बेस्ड होती है एक प्रेगनेंट लेडी के ऊपर जिसका पति अचानक से गुम हो जाता है और वही प्रेग्नेंट लेडी अपने पति को ढूंढते हुए कोलकाता आ जाते हैं क्या हुआ था तो उसके हस्बैंड के साथ क्या हुआ कैसे वो मिशीग हो गया क्या वो लेडीज अपने पति को ढूंढ पाती है या नहीं ये सब आपको इस मूवी में देखने को मिलेगा जो कि वाकई में आप काफी पसंद करने वाले हैं और इसकी एंडिंग तो काफी जबरदस्त है
No.2-DRISHYAM

आदमी की पहचान उसके सर्टिफिकेट से नहीं बल्कि उसके दिमाग से होती है जो कि किसी को भी बेवकूफ बना सकती है और ये मूवी एक ऐसे ही चौथी फेल आदमी की कहानी है जो एक ऐसी दुनिया का निर्माण करता है जिसमें अच्छे-अच्छे ऑफिसर भी उसके अंदर उलझ के रह जाते हैं तो 8.2 आईएमडीबी रेटिंग के साथ नंबर 2 पर है दृश्यम (DRISHYAM) जिसकी कहानी पूरी तरह से आधारित होती है इस फिल्म के हीरो विजय के ऊपर जिसकी फैमिली से बहुत ही बड़ा क्राइम हो जाता है जिसके बाद अब उसकी फैमिली पूरी तरह से तबाह होने वाली होती है तो किस तरह से विजय अपनी फैमिली की रक्षा करता है और आगे क्या-क्या होता है ये देखना बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होता हैTop 10 Best Suspense Thriller Movies In Hindi
No.1- ANDHADHUN

और अब बात करते हैं इस लिस्ट की नंबर वन सस्पेंस मूवी अंधाधुन की जिसकी एंडिंग वाकई में आपके दिमाग को इस तरह से घूमाएगी कि फिल्म खत्म होने के बाद भी सिर्फ आप इसी मूवी के बारे में सोचोगे 8.2 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ अंधाधुन (ANDHADHUN) फिल्म की कहानी पूरी तरह से आधारित होती है एक अंधे आदमी पर फिल्म में एक वाइफ अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति का खून कर देती है जिसका गवाह एक अंधा आदमी होता है जिसकी खुद की भी बहुत सी मिस्ट्री छुपी होती है तो अब वो दोनों खूनी उस अंधे आदमी के पीछे लग जाते हैं जहां पर वो अंधा खुद को अंधा प्रूफ करके रखना चाहता है तो वहीं वो दोनों मडरर उस अंधे को मारना चाहते हैं तो पूरी फिल्म के दौरान एक चूहे और बिल्ली की रेस चलती रहती है और मूवी के एंड में कुछ ऐसा होता है जो सच में आपके दिमाग को घुमा देती है Top 10 Best Suspense Thriller Movies In Hindi