Table of Contents
The 10 Highest-paid celebrities on instagram In 2022-23 | इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी | इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है | | इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम
The 10 Highest-paid celebrities on instagram In 2022-23 जितने ज्यादा फॉलोअर्स, उतनी ज्यादा कमाईआज दुनिया के सभी छोटे-बड़े स्टार और सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इन सेलिब्रिटीज में जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होते है, उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है। यह जरूरी नहीं कि एक सेलिब्रिटी हमेशा टॉप पर ही बना रहे। पॉपुलैरिटी के हिसाब से इंस्टाग्राम पर भी सेलेब्स के फॉलोअर्स घटते-बढ़ते रहते हैं। आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन से सेलिब्रिटी टॉप टेन में शामिल है और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कितने पैसे कमाते हैं
Cristiano Ronaldo

एक ताजा रिपोर्ट की मुताबिक क्रिस्टीयानो रोनाल्डो साल 2022 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5 से 7 करोड़ तक रुपये लेते हैं. रोनाल्डो इस साल इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी हैं. रोनाल्डो अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 15,59,398.93 अमेरिकन डॉलर यानी कि 11.91 करोड़ चार्ज करते हैं इस लिस्ट में वे टॉप वन पर हैं. रोनाल्डो पैसे से एक फुटबॉलर है और इंस्टाग्राम पर इनके 411 मिलीयन फॉलोअर्स है
Dwayne Johnson

फर्म हॉपर एचक्यू के मुताबिक डाइवेन जॉनसन (Dwayne Johnson) इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजर्स से एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के करीब 7 करोड़ चार्ज करते हैं। फॉलोअर्सड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन के इंस्टाग्राम पर 189 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Ariana Grande

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे इस लिस्ट में 3सरे स्थान पर हैं. एरियाना अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 996,000 अमेरिकन डॉलर यानी 6.87 करोड़ रुपये कमाती हैं. इंस्टाग्राम पर एरियाना के 298 मिलीयन फॉलोअर्स हैं
Kylie Jenner

मशहूर सेलिब्रिटी और बिजनेसवूमेन काइली जेनर इस लिस्ट में चौथे स्थान है. काइली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 14,51,882.84 अमेरिकन डॉलर यानी 11.09 करोड़ रुपये कमाती हैं. इंस्टाग्राम पर कायली के 317 मिलीयन फॉलोअर्स हैं इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी
Selena Gomez

अमेरिकन एक्ट्रेस सेलिना गोमेज अपनी एक पोस्ट से 14,27,382.25 अमेरिकन डॉलर यानी करीब 10.90 करोड़ रुपये कमाती हैं. वो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. बताते चलें कि सेलिना इंस्टाग्राम पर 302 मिलीयन फॉलोअर्स की मालकिन है
Kim Kardashian

अमेरिकन टीवी स्टार किम कार्दशियन इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हैं. वो अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13,78,495.98 अमेरिकन डॉलर यानी 10.53 करोड़ रुपये कमाती हैं. इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन के 291 मिलीयन फॉलोअर्स हैं
Lionel Messi

इस मामले में लियोनल मेस्सी 7वें स्थान पर हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेस्सी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 8.51 करोड़ रुपये लेते हैं. वे अपनी टीम के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं लियोनेल मेसी इंस्टाग्राम पर 310 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के मालिक हैं
Justin Bieber

जस्टिन बीबर 1 कैनेडियन पॉप गायक और एक्टर है जस्टिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए करीब 8.25 करो रुपए चार्ज करते हैं इंस्टाग्राम पर जस्टिन के 223 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जस्टिन इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है
Kendall Jenner

मशहूर अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर दसवें नंबर पर बरकरार हैं बता देगी केन्दॉल जेनर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 7.82 करो रुपए चार्ज करती हैं इंस्टाग्राम पर केन्दॉल जेनर के 223 मिलीयन फॉलोअर्स हैं
Virat Kohil

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 5.05 करोड़ रुपये लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले सेलिब्रिटियों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं. बता दें कि कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से साल 2017 में इटली में शादी की थी इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 185 मिलीयन फॉलोअर्स हैं
Priyanka Chopra Jonas

फिलहाल पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 27वें नंबर पर हैं. वह अपने एक पोस्ट से 3,91,481.90 अमेरिकन डॉलर यानी करीब 2.99 करोड़ रुपये कमाती हैं. बताते चलें कि प्रियंका इंस्टाग्राम पर 75 मिलीयन फॉलोअर्स हैं