TADAP Movie Review in hindi: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का फैंस पर चला जादू, मुंह से निकला सुपरहिट

TADAP Movie Review in hindi

TADAP Movie Review in hindi: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का फैंस पर चला जादू, मुंह से निकला सुपरहिट

TADAP Movie Review in hindi सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) ने आखिरकार बहुत तड़पाने के बाद आज सिल्वरस्क्रीन को छू ही दिया कोविड-19 काल की वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में काफी देरी भी हुई लेकिन फिर जब बाद में फिर बड़े फिल्मों के बड़े पर्दे पर रिलीज होने का सिलसिला शुरू हुआ तो सूर्यवंशी के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है तड़प ही साबित हुई है तो आइए जल्दी से बात करते हैं तड़प के सिनेमैटिक प्रजेंट की स्टार कास्ट के काम की कहानी की म्यूजिक वगैरा की और आपको फटा फट बता दे तड़प के क्विक रिव्यू के बारे में

सबसे पहले बात करें कहानी की तो इसकी कहानी है मसूरी में बस से ईशान यानी कि अहान शेट्टी की जिसे वहां के एमएलए नौटियाल यानी कि कुमुद मिश्रा के लंदन से आई लड़की रमेशा यानी कि तारा सुतारिया से बेइंतहा मोहब्बत हो जाती है लेकिन इससे आगे की ये बात शादी तक पहुंचती रमेशा की शादी हो जाती है और बस ईशान यहां पर प्यार में हर आशिक की तरह दिन रात नशे में धुत रहते हैं बस उसके बाद जो होता है वही फिल्म की आगे की कहानी है TADAP Movie Review in hindi

वो हम आपके सामने रिवील करके हम आपको कोई स्पॉयलर नहीं देना चाहते लेकिन एक बात आपको जरूर बताएंगे कि फिल्म की कहानी सीधी सपाट लव स्टोरी जैसी नहीं है जहां एक लड़का लड़की से मिलता है और फिर क्लाइमेक्स में मारपीट करने के बाद हीरोइन को अपना बना लेता है तड़प की कहानी काफी अलग है और फिल्म के सेकंड हाफ में फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देते हैं अगर हम इसे एक सॉर्ट एग्जांपल से समझाना चाहे तो ये एक अलग किसम की टॉक्सिक लव स्टोरी है

वैसे तो तड़प साउथ की फिल्म आरएक्स हंड्रेड(RX-100) की हिंदी रीमेक है लेकिन हिंदी एडॉप्शन के दौरान डायरेक्टर मिलन लूथरिया ने हल्के-फुल्के बदलाव भी किए हैं जो कि सटीक ही दिखते हैं यानि की कुल मिलाकर कहानी की पॉइंट ऑफ भ्यु से तड़प एकदम परफेक्ट थ्रीलर किस्म की लव स्टोरी है जिसमें ऑडियंस को एंटरटेनमेंट देने का पूरा वादा है लेकिन ये सब निर्भर करता है कलाकारों की परफॉर्मेंस पर जिनके जरिए आप ये कहां से देखते हैं तो आइए बात करते हैं

कलाकारों की अदाकारी के बारे में देखिए सुनील के बेटे अहान शेट्टी के कंधों पर ये फिल्म टिकी है और उनकी डेब्यू फिल्म होने की वजह से जाहिर तौर पर उन्हें पर सबसे ज्यादा फोकस भी किया गया है लेकिन पहली फिल्म होने की वजह से कहीं-कहीं इमोशनल सीन में वो कमजोर नजर आते हैं और फिल्म के साइड कैरेक्टर कुमुद मिश्रा और सौरव शुक्ला वगैरह फिल्म की लाइम लाइट खींच कर ले कर जाते हैं और अगर बात करें इस फिल्म के फीमेल लीड तारा सुतारिया की तो वो अपने काम में काफी फिट नजर आती है

3 फिल्म पुराने होने का श्रेय उनके परफॉर्मेंस में नजर आता है और वो हर किस्म के सीन को काफी अच्छी तरीके से प्ले करते हुए नजर आ रही हैं तारा के लिए भी इस फिल्म में किरदार को निभाना काफी चैलेंजिग रहा होगा फिल्म में हीरोइन के कैरेक्टर को जिस तरीके से प्ले किया गया है हो सकता है की दूसरी हीरोइन शायद इस फिल्म को करने से मना कर देती लेकिन तारा ने जिस तरह से ये रोल किया है उसके लिए इनकी हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी फिल्म का डायरेक्शन बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक सब फिल्म के हिसाब से फिट है

सुनील शेट्टी के बेटे की लॉन्च वाली फिल्म में भला इन सब की कमी की गुंजाइश भी कहां रहती है लेकिन फिल्म के असली जान कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस होती है कहानी और परफॉर्मेंस के बारे में हमने आपको बता ही दिया है जाहिर तौर पर थोड़ी कमिंया तो है लेकिन अगर अहान की पहली फिल्म के बारे में सोचेंगे तो शायद इन गलतियों को नजरअंदाज करके फिर आप इस फिल्म का मजा ले पाएंगे

हमारी तरफ से तो इस फिल्म को 3.5 स्टार आउट ऑफ फाइव देना ही चाहेंगे और आपको बता दे कि फिल्म में तारा सुतारिया कमाल की और ग्लैमरस देखी है और उनके फैंस के लिए ये फिल्म तो किसी ट्रीट की तरह है अगर आपने फिल्म तड़प देख ली है तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें अपना भी रिव्यू जरूर बताइएगा

Leave a Reply