Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : रीटा रिपोर्टर(Priya Ahuja) की मेहंदी में शामिल हुई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम

दरअसल हम आपको बता दें कि 20 नवंबर को प्रिया अहूजा की शादी की सालगिरह थे और उसी मौके पर उन्होंने
अपने पति से दोबारा शादी की और जनम जनम की थी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में दोबारा से बंध गए। और अब प्रिया अहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मेहंदी के रसम की तस्वीरें भी शेयर की हैं आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको प्रिया आहूजा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें दिखाने वाले हैं।

अपनी मेहंदी सेरेमनी की रस्म में प्रिया अहूजा ग्रीन कलर के खूबसूरत लहंगे में गजब ढाती हुई नजर आईं। लहंगे के साथ प्रिया के ज्वेलरी भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। फैन जमकर प्रिया की तारीफ भी कर रहे हैं

पिया के नाम की मेहंदी लगते ही प्रिया अहूजा भी खुशी से झूम उठी। तस्वीर में प्रिया आहूजा के पति उनको किस करते नजर आ रहे हैं।

मेहंदी की रसम के दौरान अपनी रीटा दीदी पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आए गोली इस तस्वीर में रीटा की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं गोली

प्रिया आहूजा की मेहंदी की रस्म में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम पहुंची। इस लिस्ट में सुनयना फौजदार और पलक सिंधवानी का नाम शामिल है।
तस्वीर में सुनयना फौजदार और पलक सिंधवानी ने हाथों पर मेहंदी लगा रखी है।

मेहंदी की रस्म के दौरान प्रिया आहूजा अपने 2 साल के बेटे अरदास राजदा को खूब प्यार करती दिखीं। तस्वीर में प्रिया आहूजा और उनका बेटा साथ नजर आ रहा है।

प्रिया की मेहंदी में उनके होस्टार टीम में शामिल हुए और अपने को-स्टार संग जमकर खूब पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। सोनू को साडी में देख फैंस की ख़ुशी पहुंची सातवे आसमान पर खा पहचान में नई आ रही Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दरअसल, 19 नवंबर को प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते हैं।

प्रिया आहूजा की शादी की सभी रस्मों पूरा को स्टार टीम शामिल हुआ लेकिन किसी भी रसम में टप्पू और बबीताजी नहीं नजर आए। ये बात जानकर फैंस काफी हैरान हैं। और इन दोनों को लेकर कई सारे सवाल भी कर रहे हैं