
Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photos : Winning Couple, Hosts & Locations
Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photosक्या आप जानते हैं कि प्यार मोहब्बत के इस रियलिटी शो स्प्लिट्सविला मैं हर साल देश के कोने-कोने से एक से बढ़कर एक लड़के और लड़कियां अपना प्यार ढूंढने के लिए आते हैं उनके सभी सीजंस के विनर कौन कौन से हैं और आज कल क्या कर रहे हैं क्या वह आज भी अपने सो वाले प्यार के साथ हैं या अलग हो गए क्या इस रियलिटी शो ने उनका करियर बना दिया या बिगाड़ दिया आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको पुराने स्प्लिट्सविला सीजन और उनके विनर्स के बारे में बहुत सारे इंटरेस्टिंग बातें बताने वाले हैं जो शायद आप ना जानते हो
VISHAL KARWAL & SHRADDHA HARIBHAI
(SEASON 1)

विशाल स्प्लिट्सविला से पहले साल 2006 में “एमटीवी रोडीज सीजन 4” (MTV ROADIES SEASON 4) में दिखे थे | जिसके बाद 2008 में “स्प्लिट्सविला” के पहले सीजन को विशाल ने अपने नाम किया | और इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि विशाल ने अपना करियर पूरी तरह से सेट कर लिया | उनको छोटे पर्दे पर पहचान मिल गई | और उन्होंने “भाग्यविधाता, द्वारकाधीश भगवान कृष्ण में कृष्ण का रोल और जमाई राजा जैसे बड़े हिट सीरियल्स किए | और फिलहाल विशाल “धर्म योद्धा गरुड़ और जय हनुमान” में भगवान विष्णु के रोल में दिख रहे हैं | इसके अलावा आपको बता दें कि विशाल के पास ‘अमेरिकन फ्लाइंग लाइसेंस’ (AMERICAN FLYING LICENCE) भी है | जी हां विशाल पहले पेसे से एक पायलट थे |स्प्लिट्सविला में उनकी जोड़ी बनी श्रद्धा हरिभाई(Sharddha Haribhai) के साथ जिनका विशाल के साथ ब्रेकअप शो के बाहर आते ही हो गया | साउथ अफ्रीका में जन्मी और यूएसए पढ़ने के बाद श्रद्धा अपना करियर बनाने के लिए इंडिया आ गई थी | लेकिन स्प्लिट्सविला के बाद उन्हें कुछ काम नहीं मिल पाया और उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया |
SIDDHARTH BHARDWAJ & SAKSHI PRADHAN
(SEASON 2)

सिद्धार्थ वैसे तो पेसे से वीडियो जौकी (Video Jockey हैं लेकिन ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के बाद उन्हें मौका मिला बिग बॉस सीजन 5 (BIGG BOSS 5) में पार्टिसिपेट करने का जिसमें उन्होंने अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना ली| और फिर उसके बाद सिद्धार्थ दिखे ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 6’ में भी लेकिन एक्टिंग में वो कुछ नहीं कर पाए |और अब वो ‘लॉस एंजेलिस’ (Los Angeles) में सेटल हैं| स्प्लिट्सविला शो में उनके प्यार का नाम था साक्षी प्रधान जिनके साथ भी प्यार बस शो के लिए था | साक्षी भी स्वीट्स मिला जीतने के बाद बिग बॉस सीजन 4 में आए थी| इसके अलावा वो 2018 में नागिन सीजन 3 में दिखी और उसके बाद फिर उनको कोई काम नहीं मिला | MTV Splitsvilla Season 14 Contestants 2022 Names Full List with Real Age, Bio Splitsvilla14
PARAG CHADDA & RIYA BAMNIYAL
(SEASON-3)

स्प्लिट्सविला 3 की सीजन की शूटिंग दुबई में की गई |2010 में स्प्लिट्सविला जीतने के बाद पराग एक्टर बनना चाहते थे | और उन्होंने जमाई राजा जैसे कुछ दो-तीन सीरियल्स भी किए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था | और वो कास्टिंग डायरेक्टर बन गए और आज वो बॉलीवुड के फाइनेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर में से एक हैं| जिन्होंने बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेस रिकी बहल, मेरे ब्रदर की दुल्हन और एक था टाइगर जैसी बड़ी मूवीज के लिए कास्टिंग भी की स्प्लिट्सविला शो में पराग का कनेक्शन बना रिकी बेमनियाल के साथ जिनसे वो शो के बाहर आने के साथ ही अलग हो गए थे| स्प्लिट्सविला जीतने के बाद रिया का सुपरहिट शो ‘ये है आशिकी’ में नताशा का रोल सब ने देखा और नताशा मूवी लव का दी एंड में भी दिखी | और लेकिन इसके अलावा नताशा ने और कोई भी काम नहीं किया |
DUSHYANT YADAV & PRIYA SHINDE
(SEASON 4)

दुष्यंत स्प्लिट्सविला जीतने के बाद सीरियल अमिता का अमित में दिखे इसके अलावा वो मॉडलिंग में फुल टाइम चले गए| और उन्होंने लैक्मे फैशन वीक (Lakme fashion week) जैसे बड़े शोज भी किए | और आज वो एक बहुत बड़े फिटनेस ब्लॉगर हैं| जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स भी हैं | दुष्यंत ने स्प्लिट्सविला का शो प्रिया शिंदे के साथ जीता था | और ये कनेक्शन बस शो के लिए था | प्रिया शिंदे ने स्प्लिट्सविला जीतने के बाद अपने फेम को अच्छे से इस्तेमाल किया और वो मल्टीपल सीरियल्स में भी नजर आई | जिसमें आते हैं ये कहां आ गए हम, डोली अरमानों की, हमारी सास लीला और नागिन प्रिया के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 2015 में इन्वेस्टमेंट बैंकर सचिन सूर्यवंशी से शादी कर ली थी |
PARAS CHHABRA & AKANKSHA POPLI
(SEASON 5)

पारस ने ‘स्प्लिट्सविला 5’ जीतने के बाद वापस से स्प्लिट्सविला 7 में भाग लिया | जिसके बाद उनको कुछ काम मिलना शुरू हुआ पारस मल्टीपल सीरियल जैसे की बादो बहू, आरंभ, कर्ण संगिनी और अंगूरी में अपने एक्टिंग स्किल्स दिखाते नजर आए | जिसके बाद पारस को मौका मिला बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनने का जहां उनकी और माहिरा की दोस्ती ने काफी अटेंशन लिया | बिग बॉस के बाद पारस किसी सीरियल में तो नहीं दिखे लेकिन उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में काम किया जिसमें से सबसे ऊपर आती है रंग लगया, गलत, कमाल करते हो बारिश और पता नहीं कितने ही | इस सीजन में पारस का कनेक्शन बना आकांक्षा पॉपली के साथ और शो खत्म होने के बाद ही दोनों अपने अपने रास्ते निकल लिए आकांक्षा ने फुल टाइम डीजे में काम करना शुरू कर दिया और साथ ही लंदन से मेकअप का कोर्स किया और उसके अलावा आकांक्षा एक-दो म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं |
PARAMVIR SINGH & MANDY DEBBARMA
(SEASON 6)

परमवीर ने स्प्लिट्सविला का सीजन 6 जीतने के बाद एक बॉलीवुड मूवी “पुरानी जींस” में काम किया | लेकिन उसके बाद वो मुंबई से मोहाली शिफ्ट हो गए | और अपने कुछ दोस्तों के साथ उन्होंने मोहाली में कैफे खोला जिसके वो आज भी आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं| शो में परमवीर के साथ विनर बनी मैडीं जिनके साथ परमवीर शो के बाद कभी नहीं दिखे| और मैडीं भी शो जीतने के बाद कॉस्टयूम डिजाइनर और फैशन स्टाइलिस्ट काम शुरू कर दिया | Splitsvilla winner
MAYANK GANDHI & SCARLETT ROSE
(SEASON 7)

मयंक ने स्प्लिट्सविला जीतने के बाद सीरियल ‘कसम से’ में काम किया | और फिर उन्होंने शादी कर ली एक्ट्रेस ‘हुनर हैले’ से जिसके साथ वो नजर आए ‘नच बलिए सीजन 8’ में भी वहीं दूसरी और इनके साथ विनर बनी स्केरलेट रोज उन्होंने स्प्लिट्सविला जीतने के बाद कुछ एक दो सीरियल्स में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन उन्हें ट्रैवलिंग हमेशा से पसंद थी तो उन्होंने उसी को अपना करियर बना लिया और वो आज एक नामी ट्रैवल ब्लॉगर हैं| जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं |
PRINCE NARULA & ANUKI TCHOKHONELIDZE
(SEASON 8)

प्रिंस को तो कौन नहीं जानता प्रिंस ने पहले रोडीज (Roadies) जीता और फिर स्प्लिट्सविला और फिर बिग बॉस सीजन 9 (BIGG BOSS SEASON 9 ) का खिताब भी अपने नाम किया | जिसके बाद उन्होंने कुछ सीरियल्स की किये जैसे कि बादो बहू, लाल इश्क और नागिन और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली साल 2018 में “युविका चौधरी” से जिनसे उनकी मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी | प्रिंस ने युविका के साथ नच बलिए सीजन 9 में भाग लिया और उस का खिताब भी जीता | और इन सब के बाद प्रिंस रोडीज के गैंग लीडर के रूप में दिखे और कुछ म्यूजिक वीडियोस में भी | इस सीजन की दूसरी विनर बनी अनोखी स्प्लिट्सविला के बाद मूवीस में जाना चाहती थी पर उन्हें किस्मत से कोई काम नहीं मिला |
GURMEET REHAL & KAVYA KHURANA
(SEASON 9)

गुरमीत ने स्प्लिट्सविला जीतने के बाद खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया | और अब वो पर्सनल ट्रेनर और न्यूट्रिशन कोच का काम कर रहे हैं| और हैपिली मैरिड भी हैं इस सीजन में उनकी पार्टनर थी, काव्या खुराना जिनके साथ वो शो खत्म होने के तुरंत बाद ही अलग हो गए थे | काव्या ने शो के बाद एज ए डीजे काम करना शुरू कर दिया और साथ में वो कंटेंट क्रिएटर भी हैं|
BASEER ALI & NAINA SINGH
(SEASON 10)

बसीर अली ने पहले रोडीज राइजिंग (ROADIES RISING) किया जिसमें वो रनरप रहे उसके बाद उनको मौका मिला रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस (Ace of space) में भाग लेने का जहां वो रनरप रहे और अब वो रोडीज और स्प्लिट्सविला शो में होस्टिंग करते दिखते हैं| इस सीजन की दूसरी बिनर नैना सिंह स्प्लिट्सविला के बाद ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ की रनरप बनी जिसके बाद उन्होंने 2 साल कुमकुम भाग्य सीरियल में काम किया | फिर उनको मौका मिला बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने का लेकिन वो जल्दी ही बेघर हो गई और वो कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी दिख चुकी हैं|
GAURAV ALUGJ & SHRUTI SINHA
(SEASON 11)

गौरव स्प्लिट्सविला जीतने के बाद एक-दो म्यूजिक वीडियोज में दिखी उसके अलावा भी वो बस अपनी गर्लफ्रेंड और इनफ्लुएंसर सोनाली मल्होत्रा के साथ वीडियोज बनाते हुए नजर आते हैं गौरव ने ये सीजन अपनी बेस्ट फ्रेंड श्रुति सिन्हा के साथ जीता था | श्रुति इंटरनेट की एक नामी चेहरा हैं स्प्लिट्सविला के अलावा उन्होंने डांस इंडिया डांस रोडीज और एस ऑफ स्पेस में भी काम किया और अब वो कुछ सोंग्स में भी डांस स्टेप्स दिखाती हैं और साथ ही वो अपना सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं|
SHREY MITTAL & PRIYAMVADA KANT
(SEASON 12)

श्रेय और प्रियंवदा के जोड़े ने इस सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी क्योंकि सबको उनका प्यार काफी रियल लगा था |श्रेया ने ये सीजन जीतने के बाद सीरियल “इंडियावाली मां” में एक छोटा सा रोल निभाया और अब वो अपने पापा के बिजनेस में हाथ बता रहे हैं श्रेय के पापा पामस एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसमें वो सीरियल्स मूवीस और एडवरटाइजिंग प्रोड्यूस करते हैं प्रियंवदा की बात करें तो 2019 में स्प्लिट्सविला जीतने से पहले 10 साल वो ऑलरेडी एक्टिंग की दुनिया में थी और 20 से भी ज्यादा सीरियल में काम कर चुकी थी| शो जीतने के बाद वो नागिन 5, ये रिश्ता क्या कहलाता है और तेरा मेरा साथ रहे जैसे सीरियल्स में काम कर रही हैं
JAY DUNDHANE & ADITI RAJPUT
(SEASON 13)

जय ने 2021 में स्प्लिट्सविला जीता जिसके तुरंत बाद उन्हें बिग बॉस मराठी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला |जिसमें वो रनरप भी रहे और अब कुछ मराठी सीरियल्स और एडवर्टाइजमेंट में काम कर रहे हैं| इनके साथ विनर बनी अदिति राजपूत की बात करें तो वो शो में बस एक फेम के लिए आई थी क्योंकि विला के बाहर उनका ऑलरेडी एक बॉयफ्रेंड था जिसका नाम सारंगी राय जो पेसे से क्रोनोग्राफ भी हैं अदिति की अभी हाल ही में उनके साथ में इंगेजमेंट हुई है और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं इसके साथ-साथ अदिति अपना यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं | “कभी कभी अदिति” के नाम से
तो स्प्लिट्सविला के पास्ट विनर के बारे में जानकारी से ये तो पूरी तरह से साफ है कि शो में लोग ये बोल कर आते हैं| कि उन्हें सच्चे प्यार की तलाश है, लेकिन असल में देखें तो सब अपना करियर बनाना चाहते हैं ,और स्प्लिट्सविला उनके लिए पहली सीढी होता है आपका पास्ट विनर में से सबसे फेवरेट विनर कौन है, हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं |