Spider Man No Way Home Full Story Explained in HINDI | Things You Missed in Spider-Man No Way Home
Spider Man No Way Home Full Story Explained in HINDI स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider Man No Way Home) फाइनली रिलीज हो चुकी है मूवी शुरू होने से लेकर खत्म होने तक थिएटर में लोगों के एक्साइटमेंट से साफ पता चलता है कि ये फिल्म साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्म साबित होगी जिसकी स्टोरीलाइन को लेकर कई महीनों से इंटरनेट पर ना जाने कितनी बातें चल रही थी इस फिल्म में मल्टीपल यूनिवर्स कांसेप्ट को बताया गया है जो इस कहानी का सबसे मेन एलिमेंट है मल्टीपल यूनिवर्स यानी कि हमारे यूनिवर्स की तरह और भी कई सारे यूनिवर्स एग्जिस्ट करते हैं
जहां हो सकता है हमारे जैसे लोग सुपर हीरो या शायद सेम करैक्टर एग्जिस्ट करते हो जैसे कि हो सकता है किसी और यूनिवर्स में भी कोई कैप्टन मार्वल (caption-Marvel) कोई और स्पाइर मैन (spider-man) या फिर कोई और आयरन मैन ( Iron-Man) मौजूद हो और उनकी अलग ही कहानी चल रही हो तो बिना समय गवाएं आइए बात करते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में तू कहानी शुरू होती है spider-man के पिछले स्पाइडर-मैन फायर फ्रॉम होम से जिस के एंड में मिस्टीरियो ने एक मैसेज वायरल किया था
जिसके कारण पूरी दुनिया के सामने स्पाइडर-मैन की आईडेंटिटी रिवील हो चुकी थी कि पीटर पार्कर अब एक फ्रेंडली नेवर हुड spider-man नहीं रहा बल्कि दुनिया की नजरों में एक विलेन बन चुका है जिसने मिस्टीरियो को मार डाला था नो वे होम (No Way Home) की शुरुआत यहीं से होती है लोगों में spider-man के लिए बहुत ही ज्यादा गुस्सा है और हर टीवी चैनल पर स्पाइडर-मैन के खिलाफ कौन्सप्रैसिस बनाए जाने लगी है पुलिस पीटर और उससे जुड़ी करीबी लोग जैसे आन्ट मे, एमजे, नेड और हैप्पी से पूछताछ करती है
और उन पर कड़ी नजर भी रखती है इसलिए पीटर मैरी के साथ हैप्पी के घर आ जाता है नेड पीटर और एमजे आगे की पढ़ाई के लिए एक साथ एमआईटी जाना चाहते हैं और उसके लिए काफी एक्साइटेड भी होते हैं पर क्योंकि अब सब लोग स्पाइडर-मैन को शक की नजर से देखते हैं तो कॉलेज वाले तीनों के फॉर्म रिजेक्ट कर देते हैं पीटर को इस बात से बहुत ज्यादा बुरा लगता है कि कुछ नहीं करने के बावजूद भी उसके साथ ये सब हो रहा है और इससे ज्यादा ये बात उसे परेशान करती है कि उसकी वजह से नेडर एमजे का भी फ्यूचर खराब हो रहा है
तो वो मदद के लिए सीधे डॉक्टर स्ट्रेंज के पास जाता है और उनसे कहता है कि प्लीज ऐसा जादू करो कि सब लोग पूरी तरह से भूल जाए कि मैं spider-man हूं डॉक्टर स्ट्रेंज इस बात से एग्री हो जाते हैं और एक ऐसी स्पेल कास्ट करते हैं की पूरी दुनिया भूल जाए की पीटर पारकर ही स्पाइडर-मैन है डॉक्टर स्ट्रेंज मंत्र पढ़ना शुरू ही करते हैं कि पीटर बीच में उन्हें रोक देता है और कहता है स्पेल को चेंज करके ऐसा कुछ कर दो कि मैरी नेड और एमजे मुझे याद रखें
और इसी हड़बडी के कारण स्पेल में छेड़छाड़ हो जाती है और डॉक्टर स्ट्रेंज पीटर से कहते हैं कि उन्हें डर है कि अगर स्पेल में कोई भी गलती हुई तो उसके बहुत खतरनाक परिणाम हो सकते हैं स्पेल बीच में रोककर वो उसे बॉक्स में बंद कर देते हैं और पीटर को कहते हैं कि ये सब करने से बेहतर है वो पहले जाकर m.i.t. के मैनेजमेंट से बात करें और एडमिशन के लिए उन्हें कन्वेंस करें पर जिसका डर था वही हुआ अब जो होने वाला था वो सबके होश उड़ा कर रख देता है
स्पेल बिगड़ जाने के कारण मल्टी यूनिवर्स से स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी के कई पुराने विलेंस पीटर पार्कर को ढूंढने के लिए धरती पर आने वाले होते हैं पीटर कॉलेज स्टाफ से बात कर ही रहा होता है कि अचानक से डॉक्टर ऑक्टेवियस आकर उस पर हमला कर देता है एक-एक करके टॉमी मैग्वायर कि स्पाइडर-मैन और एंड्रोग्राफिल (andrew grafil) की अमेजिंग spider-man के कई विलन इलेक्ट्रो सैंडमैन (Electros sand man), दि लिजार्ड The lizard, नॉर्मन दि ग्रीन गोब्लिन Norman the green goblin
अपने अपने यूनिवर्स से सब के सब वहां पहुंच जाते हैं डॉक्टर स्ट्रेंज पीटर से कहते हैं कि वो उन सब को ढूंढे और लेकर आए ताकि वो उन्हें उनके यूनिवर्स वापस भेज सकें नेड और एमजे की मदद से पीटर सब को पकड़ कर ले आता है पर मैंरी उससे कहती है कि अगर उसने इन सब को वापस भेजा तो वो मर जाएंगे और उन्हें भेजने से पहले पीटर को उनकी मदद करनी चाहिए उन्हें ठीक करके पहले जैसा कर देना चाहिए पीटर डॉक्टर स्ट्रेंज से जैसे ही ये बोलता है वो उसे साफ मना कर देते हैं TADAP Movie Review in hindi
और बोलते हैं कि पहले ही उसकी वजह से बहुत मुश्किलें आ चुकी है और अब देर नहीं कर सकते वो स्पेल कास्ट करने ही वाले होते हैं कि पीटर बॉक्स लेकर वहां से भाग जाता है डॉक्टर स्ट्रेंज और पीटर के बीच उस बॉक्स को लेकर काफी ज्यादा लड़ाई भी हो जाती है पर किसी तरह उन्हें चकमा देकर बॉक्स अपने साथ ले जाता है और एमजे को देता है जिसके बाद वो सारे बिलेंस को छुड़ाकर हैप्पी के घर लेकर जाता है जहां मशीन के जरिए वो पहले डॉक्टर ऑक्टेवियस को ठीक करता है
इसके पहले कि वो किसी और को ठीक कर पाता ग्रीन गोब्लिन, लिजर्ड, और इलेक्ट्रो पीटर को धोखा देकर वहां से भाग जाते हैं उन्हें रोकने की लड़ाई में मैंरी की डेथ हो जाती है पीटर बुरी तरह से टूट जाता है किसी और को बचाने के चक्कर में वो मैरी को खो देता है उसे लगता है कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है वहीं दूसरी ओर नेड और एमजे पीटर के वापस नहीं आने से परेशान होने लगते हैं और तभी नेड डॉक्टर स्ट्रेंज की अंगूठी से गलती से जादू कर के दरवाजा खोल देता है
और उस दरवाजे से पहले टॉमी मेगवायर बाहर आता है और बाद में एंड्रयू गाॕफील्ड जी हां स्पेल में गड़बड़ी के कारण अपने-अपने यूनिवर्स से ना सिर्फ विलेंस बल्कि हमारे दोनों स्पाइडर-मैन भी वहां पहुंच जाते हैं और दोनों स्पाइडर-मैन यानी कि टौवी और एंड्रयू के साथ नेड और एमजे पीटर के पास पहुंचते हैं और उसे कहते हैं कि अंत में एक अधूरा काम पूरा करना चाहिए पीटर अपने सामने दो और spider-man देखकर पहले शौक हो जाता है पर फिर बाद में समझ जाता है
तीनों स्पाइडर मिलकर सभी विलेंस को ठीक करने के लिए एंटी डोर बनाते हैं जिसके बाद पीटर बॉक्स का झांसा देकर सभी विलेंस को स्टैचू ऑफ लिबर्टी पर बुलाता है पीटर के अलावा बाकी दोनों स्पाइडर-मैन भी छुप कर उनका वहां वेट कर रहे होते हैं तीनों स्पाइडर-मैन मिलकर सभी विलेंस का सामना करते हैं और एक-एक करके उन्हें ठीक कर रहे होते हैं सैंडमैन लिजर्ड, इलेक्ट्रो के बाद सिर्फ नॉर्मन बचता है इस लड़ाई के बीच बचकर भागने के लिए नेड एक और दरवाजा खोलता है
जिसमें से डॉक्टर स्ट्रेंज बाहर आ जाते हैं वो बॉक्स अपने पास लेते हैं कि गॉबलिन बॉक्स को बम से उड़ा देता है जिससे स्पेल टूट जाती है गॉबलिन के सामने आते हैं पीटर सब भूल जाता है और मैंरी की मौत का बदला लेने के लिए उसे मारने वाला होता है कि तभी टॉमी उसे रोक लेता है पर इस बीच गोब्लिन टॉमी को ही घायल कर देता है लेकिन इसके बाद भी पीटर उसे मारने की जगह एंटी डोर इंजेक्ट करके उसे ठीक कर देता है स्पेल के टूटने के कारण मल्टी यूनिवर्स से कई सारे लोग पीटर को ढूंढने वहां आ रहे होते हैं
जिसे रोकने की डॉक्टर स्ट्रेंज पूरी तरह कोशिश करते हैं पर पीटर समझ जाता है कि ये असंभव है और इन सब को रोकने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है वो डॉक्टर स्ट्रेंज से कहता है कि इस बार मैं गलती नहीं करूंगा मैं चाहता हूं कि आप स्पेल का काष्ट करके पीटर पारकर का अस्तित्व मिटा दो किसी को भी याद नहीं रहे कि मैं स्पाइडर-मैन हूं ऐसा करने से नेड एमजे हैप्पी इन फैक्ट पूरी दुनिया पीटर को भूल जाएगी पीटर एमजे और नेड को बताता है कि स्पेल पूरा होते हैं
वो दोनों उसे भूल जाएंगे पर वो उनके पास वापस जरूर आएगा और सब याद दिला देगा पीटर दोनों spider-man से आखरी बार मिलता है और अलविदा करके वहां से चला जाता है स्पेल पूरा होते ही सब कुछ नॉर्मल हो जाता है किसी को कुछ भी याद नहीं रहता पीटर नेड और एमजे के पास जाता है ताकि उन्हें सब याद दिला सके पर जैसे ही उसे पता चलता है कि दोनों एमआईटी जाने के लिए कितना खुश हैं
वो अपने आप को रोक लेता है एमजे से एक अजनबी की तरह मिल कर वापस लौट आता है स्पाइडर नो वे होम (Spider No way Home) के अंत में पीटर के पास्ट जानने के लिए सच में कोई घर नहीं कोई दोस्त नहीं कोई उसे नहीं जानता पीटर एक असली सुपर हीरो की तरह दूसरों की जिंदगी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देता है