SHOCKING! 60 Year Old Daily Wage Worker Mammikka Turns Model

SHOCKING केरल के एक शख्स की किस्मत रातों-रात ऐसे बदली जैसे कोई चमत्कार 60 साल के उम्र के इस शख्स ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है लोग जानने को बेताब है कि आखिर ये शख्स कौन है और इसकी किस्मत कैसे बदल गई कोच्चिकोर्ट के रहने वाले शख्स का नाम मम्मीका है मम्मीका एक दिहारी मजदूर है और मजदूरों की तरह मम्मीका भी दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन अब मम्मीका अपने शहर के हीरो बन चुके हैं मशहूर फोटोग्राफर शारिख वायलिन को अपने प्रोजेक्ट के लिए मॉडल्स की तलाश थी
जब ब्रांड के लिए मम्मीका की फोटो शूट सामने आए तब तहलका मच गया रातों-रात माम्मिका मजदूर से मॉडल बन गए मम्मिका अपनी सफलता से खुश हैं उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक मजदूर कभी इतनी ऊंचाइयों को छू सकता है माम्मिका के कई सूट हो चुके हैं लेकिन इसके साथ-साथ वो अपनी नौकरी भी कर रहे हैं लेकिन वो माम्मिका कहना है कि अगर उन्हें आगे प्रोजेक्ट मिलेंगे तो वो उनमें जरूर काम करेंगे एक फोटोग्राफर का दिमाग और एक मेकअप आर्टिस्ट के कमाल ने मम्मी का को एक स्टार बना दिया है Kacha Badam सिंगर Bhuban Badyakar ने बड़े Actors की पार्टी में पहुंचकर किया धमाका