Shivangi Joshi
Shivangi Joshi

Shivangi Joshi: अपने ही शो को टक्कर देने की तैयारी में लगी, शिवांगी जोशी

Shivangi Joshi: अपने ही शो को टक्कर देने की तैयारी में लगी शिवांगी जोशी

Shivangi Joshi टीवी जगत की लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा शिवांगी जोशी एक बार फिर से तैयार है टीवी पर केम बैक करने के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और सीरत जैसे सुपरहिट किरदार के बाद अब शिवांगी बालिका वधू में आनंदी जैसे दमदार अवतार में नजर आने वाली हैं जिसके लिए शिवांगी ने शूटिंग भी शुरू कर दी है आपको बता दें कि बालिका वधू के सेट से ऑलरेडी शिवांगी जोशी की कई सारी फोटोस भी सामने आई है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं

और शिवांगी के नए आनंदी बनने की खबर इस बार हर तरफ सुर्खियों में है हम आपको बता दें कि फैंस के साथ-साथ बालिका वधू टू के मेकर्स भी शो में शिवांगी की एंट्री से काफी खुश नजर आ रहे हैं और हर किसी को उम्मीद है कि बालिका वधू टू में जैसे ही लीप के बाद बड़ी आनंदी के किरदार में शिवांगी एंट्री लेंगी तो टीआरपी में बड़ा इजाफा आना भी तय है ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद से शिवांगी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है

और अब शिवांगी के फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए अभी से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं बालिका वधू की ऑडियंस भी नयी आनंदी के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं वैसे हम आपको बता दें कि शिवांगी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जब तक शिवांगी जुड़ी रही तब तक इस शो ने टीआरपी में बंपर कामयाबी हासिल की वहीं अब शिवांगी बालिका वधू टू की लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी

ऐसी में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बालिका वधू जो अब तक टीआरपी में अच्छी रेटिंग को तरस रहा था शिवांगी की एंट्री के बाद टीआरपी में बड़ा कमाल करता नजर आ सकता है और अगर ऐसा होता है तो शिवांगी अपने पुराने शो ये रिश्ता को टीआरपी में कड़ी टक्कर देती हुई भी नजर आ सकती हैं और ऐसे में शिवांगी अपने ही शो पर भारी पड़ सकती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ये रिश्ता में नायरा के किरदार से दर्शक शिवांगी से पूरी तरह से कायल हो चुके हैं

और अपनी नायरा को नए शो नए किरदार में देखने के लिए जाहिर तौर पर ये रिश्ता के ऑडियंस भी बालिका वधू टू की तरफ खिची चली आएगी जिसका फायदा सीधा होगा शिवांगी के नए शो बालिका वधू 2 को आपको बता दें कि बालिका वधू 2 में शिवांगी के ऑपोजिट एप्प रणदीप राय नजर आने वाले हैं एक बार फिर से शिवांगी की रोमांटिक स्टोरी नए अंदाज में दिखाई देगी और वो भी एक नए एक्टर के साथ जिस तरह से यह रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शक कार्तिक और नायरा की जोड़ी के दीवाने हो गए थे

उसी तरह से उम्मीद है कि शिवांगी एक बार फिर से दर्शकों के दिल पर पूरी तरह से राज कर बैठेंगी वैसे भी शिवांगी अपने किरदार को कितने बेहतरीन तरीके से निभाती हैं ये रिश्ता शो में लोग पहले ही ये चीज देख चुके हैं ऐसे में शिवांगी का बालिका वधू से जुड़ना शो के लिए बड़ा फायदे का सौदा साबित हो सकता है देखा जाए तो बालिका वधू और ये रिश्ता शो दोनों ही अलग-अलग टाइम स्लॉट पर टेलीकास्ट होते हैं जहां स्टार प्लस पर ये रिश्ता रात 9:30 बजे के टाइम स्लॉट पर दिखाया जाता है

तो वहीं कलर्स टीवी का शो बालिका वधू रात 8:00 बजे के टाइम स्लॉट पर टेलीकास्ट होता है दोनों ही शोज प्राइम टाइम पर आते हैं लेकिन जिस तरह से अब शिवांगी ने नया शो साइन किया है वो भी एक बड़े किरदार के लिए उससे यही इशारा मिल रहा है कि शिवांगी टीआरपी में एक बार फिर से अपने डंका बजाने वाली है वेल आपको क्या लगता है क्या वाकई में शिवांगी की एंट्री से बालिका वधू टू होगा बंपर हिट और टीआरपी में मचाए का धमाल

क्या है आपके राय हमें बताइए नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए टीवी जगत और बॉलीवुड की लेटेस्ट और चटपटी खबरें जाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में

Leave a Reply