Rajpal Yadav Look From Movie Ardh: Rajpal Yadav की फिल्म Ardh के पहले लुक ने उड़ा दी पूरे Bollywood की नींद

Rajpal Yadav Look From Movie Ardh बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जो कई सालों से अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करके उनका दिल जीतते आ रहे हैं। लेकिन अब दर्शकों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने के बाद राजपाल यादव पर्दे पर एक ऐसा रोल प्ले करने जा रहे हैं जिस अवतार में वो पहले कभी नजर नहीं आए। और उनके इस अवतार से दर्शक पूरी तरह से चौकते हुए नजर आने वाले हैं जी हां राजपाल यादव एक फिल्म में नजर आने वाले हैं और उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक (First Look) भी सामने आ गया है।

राजपाल यादव म्यूजिक कंपोजर से पलाश मुच्छल के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म अर्ध में नजर आएंगे, जिसमें वो ट्रांसजेंडर के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है जिसमें हाथों में चूड़ी माथे पर बिंदु होठों पर लिपस्टिक और बालों में गजरा पहली नजर में पहचान पाना भी मुश्किल है कि यह राजपाल यादव है राज्यपाल ने अपने इस ट्रांसजेंडर लुक से बॉलीवुड में तहलका मचा कर रख दिया है हर तरफ राजपाल यादव का ये अवतार छाया हुआ है अपने फिल्मी करियर में राजपाल ने एक से बढ़कर एक रोल किए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है
जहां पर राज्यपाल ने ऐसा मुश्किल रोल चुना है जिसे करने से हर एक्टर कतराता है बॉलीवुड में अभी तक किसी भी सुपरस्टार ने ट्रांसजेंडर का रोल नहीं किया है कॉमेडी में तो राजपाल आज के दौर के सबसे बड़े एक्टर है हालांकि पिछले कुछ वक्त से राजपाल को बॉलीवुड में नजर अंदाज किया जा रहा है उन्हें बहुत ही कम फिल्मों में रोल मिल रहे हैं और शायद इसी वजह से राजपाल ने अपने साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जिसे देखकर लोग भी चौक गए हैं राजपाल का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म “अर्ध” (Ardh) का है Gangubai Kathiawadi Trailer

फिल्म की कहानी एक ट्रांसजेंडर की है जिसकी पर्सनल लाइफ को लोग पहली बार पर्दे पर देखेंगे कैसे वो अपने पैदा होने से लेकर मरने तक घुट घुट कर जीते हैं कैसे उन्हें समाज दुत्कारता है कैसे उन्हें नौकरी नहीं दी जाती है उन्हें पढ़ने से रोका जाता है पूरे समाज से बिल्कुल अलग कर दिया जाता है उनके साथ होने वाली ये सब चीजें लोग पहली बार पर्दे पर देखेंगे राजपाल की यही खासियत है कि जब भी उन्होंने लीक से हटकर काम किया है तब उन्होंने एक मिसाल पेश कर दिया है

फिल्म में विलेन का किरदार हो या फिर अंडर ट्रायल में खूंखार बाप का रोल हो राजपाल में अपने हर ऱूप से सबको चौंका कर रख दिया है और कॉमेडी में तो राजपाल का कोई जवाब ही नहीं है राजपाल यादव की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है फिल्म में उनके साथ रुबीना दिलैक और हितेन तेजवानी भी है राजपाल की इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं अब देखते हैं कि राजपाल इसमें क्या धमाल करेंगे Kaccha Badam सिंगर Bhuwan Badiyakar की पॉपुलैरिटी ले जा रही उन्हें बर्बादी के रास्ते पर