Pushpa part 2: रिलीज से पहले लिक हुई पुष्पा पार्ट 2 कि पूरी कहानी, यहाँ से होगी शुरूआत, Pushpa 2 Movie Story, Cast Plot and Everything

Pushpa part 2 ‘पुष्पा: 2’ कुछ फिल्में ऐसी होती है जो सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित ना होकर लोगों के दिल और दिमाग दोनों की सोच बन जाती है और सारे रिकॉर्ड तोड़ कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देती है जैसे कि साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ पार्ट वन 2021 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक साबित हुई है जिसमें आपने देखा होगा कि पूरी फिल्म की कहानी पुष्पा की लाइफ पर आधारित है जिसमें पुष्पा के छोटे-मोटे नौकर होने से मालिक बनने तक का सफर दिखाया गया है
लेकिन पुष्पा गुंडा है या हीरो ये सवाल का जवाब हमें इसके पहले पार्ट में नहीं दिखाया गया है तो आज के इस खास रिपोर्ट में हम बात करने वाले हैं पुष्पा 2 के कहानी के ऊपर आज हम आपको बताएंगे कि पुष्पा 2 की कहानी कहां तक आगे बढ़ सकती है तो आइए जल्दी से नजर डालते हैं पुष्पा 2 के कुछ हाईलाइट पॉइंट पर Pushpa part 2
जॉली रेड्डी की वापसी
पुष्पा के पहले पार्ट में हमने देखा कि पुष्पा श्रीवल्ली को जॉली रेडी से श्रीवल्ली से बचाने के लिए जॉली रेडी को बुरी तरीके से मारता है और पुष्पा की लाइफ में दो लोग सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं पहले उसके मां और दूसरा उसका प्यार श्रीवल्ली जिसके लिए पुष्पा ने अपनी लाइफ तक खतरे में डालकर रेडी परिवार से खतरा मोल ले ली है और हो सकता है जब जॉली रेडी के बापसी हो तो सबसे पहले वो पुष्पा से अपना बदला लेने के लिए श्रीवल्ली पर जानलेवा हमला करें और उसे जान से मार दे
और उसके बाद पुष्पा अपने ही सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा हो जाए और ऐसा भी तो हो सकता है कि जब श्रीवल्ली को मार दिया जाएगा तो पुष्पा के लिए पैसा और पावर का कोई मायने नहीं रह जाएगा और जिसके बाद पुष्पा की लाइफ का एक ही मकसद होगा रिवेंज यानी कि बदला Pushpa Movie 10 Unknown Facts: 6 मिनट की सूट में खर्च हुए 6 करोड़ चौंका देंगी ‘पुष्पा’ की शूटिंग से जुड़ी ये 10 बातें
भवर सिंह शेखावत
ये तो हम सब ने देखा कि भवर सिंह शेखावत कि किस तरीके से पुष्पा ने मूवी के एंड में बेज्जती की थी उस तरीके से अब ये लगता है कि पार्ट 2 में भवर से कोई ना कोई कमाल जरूर दिखाएंगे और पुष्पा के राहों में रुकावट बनकर खड़े हो जाएंगे आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत एक रिश्वतखोर पुलिस ऑफिसर है लेकिन उसको पैसों का लालच बिल्कुल भी नहीं है
ये तो पुष्पा के पार्ट वन के एंड में हम देख चुके हैं किस तरीके से भंवर सिंह शेखावत पुष्पा के दी गई रिश्वत को जला देता है वो भी बदले की आग में उसका सिर्फ एक ही मकसद हो सकता है कि गैंगस्टर गिनती को कम करना या तो लिगली या फिर इलीगली और हो सकता है कि वो इतना क्रूर क्यों है उसकी स्टोरी हमें दिखाई जाएगीPuspa Movie Trailer
पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड केशव
पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड केशव जिसने पुष्पा को देखकर अपना मालिक ही बदल दिया था और बाद में धीरे-धीरे पुष्पा का राइट हैंड बनकर उसके साथ रहने लगा हो सकता है कि दूसरे पार्ट में पुष्पा का सबसे बड़ा दुश्मन बन कर सामने आए और इसलिए ऐसा कहा जा रहा है क्योंकि उसकी भी एक बैक स्टोरी है जिसमें उसके हाथ की उंगली कट गई थी हो सकता है पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड कहलाने वाला केशव ये आदमी कोई सीक्रेट एजेंट हो जो उसको मारने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा हो ये तो हमें सेकेंड पार्ट में ही पता चलेगा कि केशव का क्या रोल रहने वाला है आने वाले पुष्पा के पार्ट 2 में
फिर दोस्तों कभी कभी फिल्म की कहानी कुछ और सोचते हैं और कुछ और निकलता है हो सकता है कि पुष्पा ना तो हीरो हो और ना ही गैंगस्टर बल्कि वो एक पुलिस ऑफिसर हो जिसका टारगेट चंदन की लकड़ी को बेचने वाले गिरोह को जड़ से उखाड़ फेंकना हो क्योंकि पुष्पा के पहले पार्ट में हम देख चुके हैं कि पहले वे सीनू और कोंडा रेडी को एक दूसरे से अलग करके दोनों के गैंग के मुख्य आदमी को मारने लगता है इससे अपने आप गैंग के मेंबर की संख्या कम होने लगती है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है
क्योंकि पुष्पा खुद ही अचानक इन लोगों से मिलता है ना कि पुष्पा से ये लोग मिलते हैं और माल को पुलिस वालों से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने वाला दिमाग एक पुलिस वाले का भी हो सकता है दोस्तों आपको पुष्पा पार्ट वन में किसका कैरेक्टर सबसे अच्छा लगा कोंडा रेड्डी, जॉली रेडी, श्रीनू या फिर भंवर सिंह शेखावत या फिर पुष्पा वैसे पुष्पा के तो कहने ही क्या क्योंकि उसका कैरेक्टर तो सब को अच्छा लगा अपनी थ्योरी भी हमारे साथ शेयर करें