Pushpa Movie Unknown 10 Facts: 6 मिनट की सूट में खर्च हुए 6 करोड़ चौंका देंगी ‘पुष्पा’ की शूटिंग से जुड़ी ये 10 बातें
Pushpa Movie 10 Unknown Factsअल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ मूवी इन दिनों काफी सुर्खियों में है जिसमें अल्लू अर्जुन की स्टाइल से लेकर डायलॉग काफी ज्यादा फेमस हुए हैं पुष्पा मूवी ने बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ ते हुए तकरीबन 350 करोड़ की कमाई की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है आज के इस खास रिपोर्ट में हम ‘पुष्पा: द राइज’ मूवी से जुड़े हुए 10 ऐसे फैक्ट के बारे में बताए जाने वाले हैं जो शायद ही आप जानते होंगे
No-1. न्यूज़ आर्टिकल से मिला था आईडिया

दोस्तों ‘पुष्पा’ मूवी को डायरेक्टर सुकुमार ने प्रोड्यूस किया है उनको ‘पुष्पा’ मूवी बनाने का आईडिया आज से 6 साल पहले आया था दरअसल उन्होंने एक न्यूज़पेपर के आर्टिकल में पढा था जिसमें से उन्हें पता चला था कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर एरिया में चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते हुए एक गिरोह को पकड़ा गया है और फिर उस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ने पर सुकुमार को पता चला कि चित्तौड़ जिले के आसपास शेषाचलम के जंगलों में एक ऐसे चंदन की लकड़ी मिलती है जो कि दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती है
और उसी वजह से उस लकड़ी की इलीगल स्मगलिंग की जाती है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में होती है और इसी आर्टिकल को पढ़ने के बाद सुकुमार ने अपने मन में ये तय कर लिया कि उनको इस सब्जेक्ट पर एक मूवी जरूर बनानी है Pushpa Movie 10 Unknown Facts और यही आर्टिकल ने ‘पुष्पा’ मूवी बनाने का आईडिया दिया
No-2. पुष्पा मूवी में महेश बाबू की जगह नजर आए अल्लू अर्जुन

पुष्पा मूवी में सबसे पहले अल्लू अर्जुन की जगह महेश बाबू को कास्ट किया जाने वाला था जो कि सुकुमार ने 2018 में पुष्पा मूवी की कहानी पूरी तरह से सोच ली थी और उससे पहले कि सुकुमार ने महेश बाबू के साथ काम भी किया था और सुकुमार ने महेश बाबू को पुष्पा मूवी की कहानी सुनाई उनको ये कहानी बहुत पसंद आई थी Pushpa Movie 10 Unknown Facts और वो काम करने के लिए राजी हो गए थे लेकिन फिर बाद में फिल्म के मेकर और महेश बाबू के बीच फिल्म को लेकर कुछ क्रिएटिव सामने आ गए
जिसकी वजह से महेश बाबू ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था और तब मेकर्स ने महेश बाबू की जगह ‘पुष्पा’ मूवी में अल्लू अर्जुन को लेने का फैसला लिया
No-3. शूटिंग पूरी होने के बाद पता चली थी रश्मिका को मूवी की कहानी

पुष्पा मूवी के लिए डायरेक्टर ने सबसे पहले रश्मिका मंदाना को अप्रोच किया था रश्मिका कहानी सुनने के तुरंत बाद ही इस मूवी के लिए हाँमी भर दी थी दरअसल रश्मिका अल्लू अर्जुन से काफी प्रभावित थी और वो उनके साथ काम भी करना चाहती थी रश्मिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको डायरेक्टर ने पूरी कहानी तक नहीं सुनाई थी और ना ही उनकी कभी हिम्मत हुई कि वो इतने बड़े डायरेक्टर से पूरी कहानी भी सुन पाए रश्मिका को मूवी की पूरी कहानी मूवी की शूटिंग खत्म होने के बाद पता चली थी Pushpa Movie 10 Unknown Facts
No-4. गांव की भाषा बोलने लगे थे अल्लू अर्जुन और रश्मिका

पुष्पा मूवी में गांव के लोगों और उनके रहन-सहन को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है और इन सब के पीछे डायरेक्टर सुकुमार का ही दिमाग लगा है दरअसल सुकुमार का लगभग पूरा बचपन गांव में ही गुजरा था जिसकी वजह से उनको गांव में होने वाली छोटी छोटी चीजों के बारे में मालूमात था सुकुमार गांव के लोगों की बारीकी को बहुत ही अच्छे तरीके से जानते थे Pushpa Movie 10 Unknown Facts और इसी वजह से उन्होंने गांव के लोगों की स्टाइल और उनके रीति-रिवाजों को बहुत ही अच्छी तरीके से मूवी में दिखाया है
No-5. गांव के बांसी की तरह दिखाने के लिए की जाती थी प्रोस्थेटिक मेकअप

पुष्पा मूवी की ज्यादातर शूटिंग चित्तौड़ जिले के आस पास वाले गांव में शूट किया गया था और इसी के चलते अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने गांव के लोगों के जैसा ही बोलना भी सीख लिया था Pushpa Movie 10 Unknown Facts जिसकी वजह से ये मूवी और भी ज्यादा रियलिस्टिक लगती है दोस्तों मूवी में “पुष्पा राज’ यानि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना का प्रोसथेठिक मेकअप किया गया था
दरअसल वो लोग असलियत में इतने काले नहीं थे वो दोनों को काला करने के लिए ही मेकअप किया जाता था जिसमें तकरीबन 2 घंटे लगाने के बाद शूटिंग करवाते थे और यही कारण था कि वो दोनों प्रॉपर गांव वाले जैसे लगते थे Puspa Movie Trailer
No-6. मूवी के लिए फहाद फाजिल ने करवा लिया था ओरिजिनल वालों का मुंडन

पुष्पा मूवी में भवर सिंह का भी एक अहम किरदार दिखाया गया है और इसके लिए डायरेक्टर के सबसे पहले पसंद विजय सेठूपति थे लेकिन वह अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी थे और इसी के चलते हो इस मूवी में काम नहीं कर पाए बाद में डायरेक्टर ने इस नेगेटिव रोल के लिए विक्रम आर माधवन और आर्य जैसे कलाकारों को भी अप्रोच किया था लेकिन करैक्टर नेगेटिव होने के कारण इन सब ने भी इस मूवी को करने से मना कर दिया था बाद में जाकर ये रोल फहाद फाज़िल को मिला और जिसमें फहाद फाज़िल का रोल बहुत ही ज्यादा यूनिक दिखाया गया है और इसके लिए उन्होंने अपने ओरिजिनल वालों का भी मुंडन करा लिया था
No-7. दो ऑपरेशन के बाद भी कंधे को झुकाए रखना पड़ता था

‘पुष्पा’ मूवी में अल्लू अर्जुन के एक यूनिक स्टाइल को दिखाई गई है जिसमें वो अपने कंधे को झुकाए हुए नजर आते हैं दरअसल ये स्टाइल के पीछे एक वाक्य जुड़ा हुआ है एक फाइट सीन के दौरान अल्लू अर्जुन अपने एक कंधे झुकाए हुए खड़े थे और उनका ये स्टाईल सुकुमार ने देख लिया जो उनको बहुत ही पसंद आया था और इसके चलते अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने इस स्टाईल पर काम किया और झुके हुए कंधे के साथ चलने वाला एक यूनिक स्टाइल बना दिया Pushpa Movie 10 Unknown Facts
लेकिन अल्लू अर्जुन को ये स्टाइल करने में बहुत ही दिक्कत होती थी क्योंकि उनके कंधे पर दो बार ऑपरेशन हुआ था और उनको वही कंधे को झुकाए हुए रखना पड़ता था एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने बताया था कि आज इस शूटिंग के 2 साल होने के बाद भी कभी-कभी उनके कंधे में दर्द होता है Pushpa Movie 10 Unknown Facts
No-8. पुष्पा मूवी की जगह वेब सीरीज बनाकर रिलीज की जाने वाली थी

पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस मूवी की कहानी को बस एक मूवी के लिए ही बनाया था लेकिन जब मूवी की शूटिंग स्टार्ट हुई तो सारे कैरेक्टर अपने आप डिवेलप होते गए जिसके वजह से मूवी की लंबाई और भी ज्यादा बढ़ गई थी और बाद में इस मूवी की कहानी को दो पार्ट में बनाने का तय किया गया सुकुमार ने ये भी बताया था कि वो इस मूवी को पहले एक वेब सीरीज के तौर पर भी बनाना चाहते थे
लेकिन बाद में उनको लगा कि ये स्टोरी एक मूवी के लिए बनाई गई है जिससे बड़े पर्दे पर ही देखने में और ज्यादा मजा आएगा और इसी के चलते फाइनली मूवी 2 पार्ट में बनाई गई हैTop 10 Best Hindi Web Series 2021, You Already Missed | Netflix,Voot,Hotstar,Amazon Prime
No-9. 6 मिनट के सीन के लिए खर्च किए गए थे ₹600000

‘पुष्पा’ मूवी की शूटिंग 2019 में शुरू की गई थी लेकिन देश में उस वक्त कोविड-19 थे ये मूवी काफी डिले हो गई थी मूवी को रियल लगाने के लिए कैरेक्टर ने खुद पर्सनली जाकर लोकेशन को देखा था यहां तक कि जंगलों के सीन को भी रियलिस्टिक दिखाने के लिए कई सारे जंगल के सीन को ओरिजिनल जंगल में शूट किया गया है और एक वाटरफॉल का शूटिंग असली दिखाने के लिए असली वाटरफॉल का यूज़ किया गया है जिसमें 6 मिनट के सूट के लिए तकरीबन ₹60000000 खर्च किए गए थे
No-10 चार ही भाषाओं में रिलीज की जाने वाली थी ‘पुष्पा’ मूवी

जब पुष्पा मूवी पूरी तरह से बनकर रेडी हो गई थी तब ये बात भी सामने आई थी कि ये भी सिर्फ चार भाषाएं यानी कि तेलुगू, तमिल, कनाडा और मलयालम में ही देखने को मिलेगी मूवी के हिंदी वर्जन को लेकर काफी मुसीबतें सामने आ रही थी जिसमें गोल्डमाइन्स टेलिफिल्म्स इस मूवी को रिलीज करना चाहती थी जिसके कारण मूवी के मेकर गोल्डमाइन्स टेलिफिल्म के बीच काफी लंबे समय तक इस मूवी को बातें चल रही थी एक समय तो सुकुमार ने ये तय कर लिया था कि वो इस मूवी को एक तेलुगू मूवी की तरह ही बनाएंगे लेकिन फिर बाद में डायरेक्टर एसएस राजामौली को इस बात का पता चला
तब उन्होंने सुकुमार को सजेशन दिया कि आप इस मूवी को पेनएंड ए मूवी बनाए जिसके चलते मूवी की रिच और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और ये मूवी काफी सारे भाषाओं में रिलीज की गई है पुष्पा मूवी अपने आप में एक कमाल करके दिखाई है जिसका सेटेलाइट राइट्स के पास है और इसी के चलते ये मूवी हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्दी ही देखने को मिलेगी तो दोस्तों ये सारी बातें और पुष्पा मूवी आपने देखी है कि नहीं और अगर देखी है तो कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं