Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi
Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi

Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi | Pavitra Rishta 2.0 Web Series Review

Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi | Pavitra Rishta 2.0 Web Series Review In Hindi | Pavitra Rishta 2.o All Episode Review | Zee5

Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi पवित्र रिश्ता के फैंस को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) एक बार फिर से तगड़ा सरप्राइज दे दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे पर्दे के जाने-माने टीवी सितारे अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख अपने पॉपुलर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता 2.0 सीजन 2 के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गऐ हैं। हाल ही में पवित्र रिश्ता के सीजन 2 का ट्रेलर (Pavitra Rishta Season 2 Trailer) सामने आया है जिसे देखकर अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख के फैंस के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है।

मानव और अर्चना के रिश्ते को एक बार फिर मौका मिल रहा है। आपको बताते चलें कि ये सीरीज आपको 28 जनवरी को जी5 पर प्रीमियर होगा। जी5 ओटीटी प्लेटफार्म ने जब पवित्र रिश्ता के पहले सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंट्रोड्यूस किया था तब इसे काफी पसंद किया गया था। और आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको पवित्र रिश्ता 2.0 सीजन 2 कि कहानी के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि आपको ये सीरीज देखनी चाहिए या नहीं तो चलिए जल्दी से सबसे पहले हम कहानी के बारे में बात कर लेते हैं

तो दोस्तों पवित्र रिश्ता 2.0 सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां पर खत्म हुआ था कहानी की शुरुआत होती है वहीं से मतलब कि मानव का जो भाई है उसकी डेथ हो चुकी है और अपने भाई की मौत का जिम्मेदार मानव अर्चना को मानता है अब दोस्तों इसके बाद अब दोनों के दोनों अपनी लाइफ में मुंव ऑन करते हैं लेकिन फिर से इन दोनों के रास्ते एक दूसरे से टकराते हैं और उसके बाद क्या होता है वो जानने के लिए आपको ये वेब सीरीज देखने पड़ेगी जो कि Zee5 पर अवेलेबल है आपको बता दें कि Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi

इस सीरीज के पूरे 8 एपिसोड है जिसकी लंबाई 25 से 30 मिनट के आसपास रनिंग करती है अगर हम पवित्र रिश्ता 2.0 सीजन 2 को एक लाइन में रिव्यू करें तो इतना ही कहेंगे कि ये इसकी स्टोरी डीसेंट है ठीक-ठाक है टाइमपास ये शो है सबसे पहले अगर अच्छी अच्छी बातें करें तो इस वेब सीरीज में जो मानव और अर्चना के कैरेक्टर है इनके बीच की केमिस्ट्री इनके कैरेक्टर्स काफी अच्छी तरीके से आपको इस बार भी देखने को मिलेगा वो जो फ्रेशनर्स थी वो आपको फील होगी कैरेक्टर बॉन्डिंग के कारण से जो प्यार का इमोशन है Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi

वो काफी अच्छी तरीके से निकल कर आया है और जो इमोशन है वो काफी ज्यादा इंपैक्टफुल है मानव के रोल में आप सभी को साहिर शेख एकदम एफर्टलेस थे मतलब की उस कैरेक्टर के हर एक्टिंग को करने में हर एक चीज को शो करने में साहिर शेख पूरी तरीके से कामयाब रहे हैं उनकी स्माइल उनका भोलापन देखने लायक बनता है और अर्चना के रोल में अंकिता लोखंडे एक बार फिर से आपको काफी अच्छी तरीके से परफॉर्म करते हुए देखने को मिल जाएंगी और बाकी जो सपोर्टिव वो भी अच्छी है

अब बात कर लेते हैं सीरियल की म्यूजिक के बारे में तो दोस्तों सीरियल की म्यूजिक काफी शूटिंग है कहीं ना कहीं सारे सींस में अच्छी तरीके से जान फूकंने का ये जो म्यूजिक है वो काम करता है एक रोमांटिक वेब सीरीज में जो म्यूजिक होना चाहिए उसमें जो लॉ आपको देखने को मिलना चाहिए बेसिकली सॉफ्ट म्यूजिक आप सभी को देखने को मिलना चाहिए वो सारी चीजें यहां पर अवेलेबल है इसके अलावा सीरीज की जो एडिटिंग है वो उन्हें काफी ज्यादा अच्छी है और काफी ज्यादा शार्प है बिना मतलब सींस को काफी लंबा नहीं खींचा गया है Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi

और कोई भी सीन आपको बेसिकली बेमतलब नही लगेगा और अगर अब बात करें सीरीज के नेगेंटिव पॉइंट की सीरीज में आपको जो इवेंट देखने को मिलते हैं वो बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव ऑल थे कहीं-कहीं पर रियल टच भी था वो लगा ही नहीं और साथ में जो आपको देखने को मिलता है वो काफी ज्यादा आऊट रेटेड था मतलब कि आज से 5 साल पहले अगर ये चीज आपको देखने को मिलती तो आपको काफी अच्छी लगती लेकिन अभी के टाइम में ये चीजें काफी ज्यादा बोरिंग आपको फील करवाएगी और साथ ही साथ इस सीरीज की जो पोजीशन देखने को मिलेगी

वो काफी ज्यादा सीरियल टाइप थी मतलब की अगर साफ-साफ कहना चाहे तो ये सीरीज कम और सीरियल ज्यादा लग रही है और अगर अब बात करें पवित्र रिश्ता 2.0 के सीजन 2 की तो ये शो डिसेंट है आप बस टाइम पास के लिए इस सीजन को देख सकते हो अब बारी आती है रेटिंग कि तो पवित्र रिश्ता 2.0 के सीजन 2 के बात की तो हम इसे 6.6 आउट ऑफ़ 10 देना चाहेंगे Pavitra Rishta 2 Review In Hindi

और अगर अब बात करें इसके पैरलल गाइडलाइन की तो इसमें सीरीज में आपको कुछ भी ऑफेंडिंग देखने को नहीं मिलेगा ये एक रोमांटिक इमोशनल कहानी है जिसको आप देख पाएंगे और इंजॉय भी कर पाएंगे तो दोस्तों ये थी हमारी ऑनेस्ट रिव्यू पवित्र रिश्ता 2.0 सीजन 2 की जो कि आपको Zee5 पर देखने को मिलने वाली है Pavitra Rishta 2.0 Season 2 Review In Hindi

Leave a Reply