Pandya store today Episode: 29th July 2021 |
Pandya store today Episode: 29th July 2021 पांड्या स्टोर के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जब देव शिवा कृष और गोंबी मिलकर रूम की दीवार खड़े कर रहे होते हैं और यह सब देखकर सुमन आंटी बहुत खुश होती है और वह अपने मन में बोलती है कि जल्दी से कमरा बना और मुझे खुशखबरी सुना और वही सभी लोग बहुत खुशी-खुशी दीवाल खड़े कर रहे होते हैं तभी कृष बोलता है कि मुझे तो लग रहा कि आज छत खड़ी हो जाएगी और कल से आप लोग इस कमरे में रहना भी शुरु कर दोगे यह सुनकर शिवा बोलता है कि तू बुद्धू का बुद्धू ही रहेगा अभी इस कमरे में कम से कम 10-15 दिन तैयार होने में लगेंगे क्योंकि अगर कमरा तैयार भी हो जाएगा तो पानी देने पड़ेंगे यह सुनकर गौंबी भी बोलता है क्रिस शिवा बिल्कुल सही कह रहा है और इतने में ही वहां पर धारा आ जाती है और वह देखती है कि सभी लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं यह देखकर धारा बहुत खुश होती है
और धरा को खुश देखकर सभी लोग और भी ज्यादा खुश हो जाते हैं और वही जब रात होती है तब एक-एक कर शिवा और कृष बार-बार उस छत की पहरेदारी कर रहे होते हैं ताकि कोई उस छत की दीवार को गिरा ना सके और वहीं दूसरी ओर अनीता बहुत ज्यादा गुस्से में होती है और सारे सामान तोड़फोड़ कर रही होती है और गुस्से में बोलती है कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है तभी वहां पर प्रफुल्ला आ जाती है और वह अनीता को रोकने की कोशिश करती है
अनीता चिल्ला चिल्लाकर प्रफुल्ला से बोलती है कि आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है फुई मेरी इतनी कोशिश करने के बाद भी उस धरा का कमरा बन रहा है मैंने सारा सामान खराब कर दिया लेकिन सभी लोग मिलकर फिर से उसका कमरा बनाने में लगे हैं यह सुनकर प्रफुल्ला चौंक जाती है और अनीता से बोलती है तुम फिर से उस गौतम के घर गई थी अनीता हां बोलती है यह सुनकर प्रफुल्ला को बहुत गुस्सा आता है और वह अनीता से कहती है तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है
तुम उसके घर गई थी तो दो-तीन ईटे अपने सर पर भी मार लेती तो तुम्हारा दिमाग का यह जो गौतम नाम का कीड़ा है वो तो मर जाता यह सुनकर अनीता को गुस्सा आता है और वह प्रफुल्ला को अपने कमरे से बाहर जाने को बोलती हैं और वही पांड्या हाउस में अगले दिन शिवा और कृष मिलकर कमरे की पेंटिंग कर रहे होते हैं तभी वहां पर रावि उन दोनों के लिए चाय और समोसा लेकर आती है कृष अपना हाथ धोने बाहर चला जाता है और तभी शिवा कमरा पेंट कर रहा होता है
यह देखकर रावि शिवा के पास जाती है और बोलती है तुझे बोलने के लिए क्या मैं टीवी में ऐड छपवाऊ तब तुम नीचे उतरोगे और फिर रावि शिवा को नीचे उतारने के लिए बोलती है शिवा नीचे उतर जाता है तभी रावि सीढ़ियों पर चढ़कर पेंटिंग करने लगती है यह देखकर शिवा को गुस्सा आता है और वह रावि से बोलता है तुम्हें मेरी हर काम में टांग अड़ाने की क्या जरूरत है अगर तुमने मेरा काम बिगाड़ा ना तो यह अच्छा नहीं होगा यह सुनकर रावि शिवा से बोलती है तुम्हें रंगों के बारे में क्या पता मैं तुम्हारा काम बिगाड़ नहीं बल्कि और अच्छा कर दूंगी लेकिन शिवा बार-बार रावि को नीचे उतावरने के लिए बोलता है रवि सीढ़ी से नीचे उतरने के लिए मना कर देती है तभी शिवा सीढ़ी को हिलाने लगता है और रावि सीढ़ियों से गिरकर शिवा की गोद में चली जाती है और दोनों के फेस पर पूरा पेंट लग जाता है यह देखकर शिवा रावी से बोलता है मैं इसे साफ करके आता हूं
तभी रावि शिवा से बोलती है तुम चाहे कितना ही इस पेंट को साफ क्यों ना कर लो शिवा लेकिन अब मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगी तुम्हारा और मेरा रंग एक दूसरे पे पूरी जिंदगी के लिए लग चुका है तभी वहां पर कृष आता है और वो उन दोनों को देखकर बहुत हंसता है और बोलता है मैं 1 मिनट के लिए बाहर क्या गया तुम दोनों ने होली खेली वाह मेरे लव वर्ड्स आई लव यू और वही कुछ दिनों बाद दिखाया जाता है कि कमरा पूरी तरह से तैयार हो जाता है और तभी वहां पर देव शिवा रावि रिश्ता और कृष कमरे में जाते हैं कृष कमरा देख कर बहुत खुश होता है और अब गौंबी और धरा भाभी इस कमरे में सोएंगे और वह अपने फोन के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएगा
तभी सभी लोग मिलकर धरा और गोंबी को सरप्राइस देने की बात करते हैं और सभी लोग मिलकर रावि से बोलते हैं कि वो किसी भी तरह से कल सुबह भाभी को बाहर लेकर जाएगी पहले तो रावि मना करती है लेकिन फिर वो मान जाती है और वही जब रावि अपने कमरे में जाती है तब वो शिवा के लिए एक गिफ्ट ला कर रख देती है जैसे ही शिवा कमरे में आता है वह गिफ्ट देखता है तभी रावि से पूछता है ये सब क्या है रावि शिवा से बोलती है
तुम खुद ही खोल कर देख लो शिवा उस गिफ्ट को खोलने लगता है तभी वो देखता है कि उसमें एक शर्ट रहता है यह देखकर राबी शिवा के पास आती और बोलती है वाह कितना प्यारा शर्ट है लगता है किसी ने तुम्हारे लिए बहुत प्यार से खरीदा होगा यह सुनकर शिवा रावि से बोलता है कि तुम ये सब क्यों कर रही हो क्योंकि तुम्हें मुझ पर तरस आता है शिवा से बोलती है
ऐसा कुछ नहीं है शिवा तुम ऐसा क्यों सोच रहे हो और एक बार फिर से शिवा और रावि के बीच में नोकझोंक शुरू हो जाती है और वही अगली सुबह जैसे ही धरा घर का काम कर रही होती है रावि उधर से आती है और वह जबरदस्ती धरा को घर से बाहर ले कर जाने का बात करती है धरा साफ साफ मना कर देती है कि वह घर से बाहर नहीं जाएगी क्योंकि
अभी उसे बहुत सारे काम करने हैं लेकिन तभी वहां पर शिवा आता है और वह धरा से बोलता है कि इससे बहस करना बेकार है आप इसके साथ बाहर चली जाओ धरा को लेकर रावि बाहर चली जाती है और वही जब सुमन आंटी सुबह उठती है तो वह देखती है कि उनके कमरे में चाय नहीं आती है यह देखकर सुमन बोलती है कि अभी तो इस धरा का कमरा बना भी नहीं है और अभी से इसने काम में बहाने करनी शुरू कर दी है
जब उसका कमरा बन जाएगा तब तो यह पूरा ऐश करेगी और फिर वो बाहर आती है और धरा को आवाज लगाती है लेकिन धरा की आवाज नहीं आने के बाद सुमन बोलती है लगता है ये भगोड़ी की बेटी अपनी मां की तरह ये भी भाग गई तभी वहां पर रिशिता आती है सुमन उसे मसाले वाली चाय बनाकर लाने को बोलती है और जब ऋषिता चाय किचन में बनाने जाती है तब उसे समझ नहीं आता है कि चाय बनता कैसे हैं और वह चाय में अदरक लहसुन और सारे मसाले डालकर चाय बना देती है और वही धरा बार-बार रावि से पूछ रही होती है कि आखिर वह उसे कहां ले कर जा रही है
तभी रावि धरा से बोलती है कि धरा दीदी आपको सब कुछ पता चल जाएगा और तभी ऑटो रुकता है और धरा देखती है कि ऑटो उसके भाई के घर के सामने रुका है यह देखकर धरा रावि से बोलती है रावि तुम यहां क्यों लेकर आई हो मुझे रावि जबरदस्ती धरा को ऑटो से नीचे उतरती है और उसके भाई के घर के सामने लेकर जाती है तभी धरा को सारी बातें याद आने लगती है कि उसके भाई ने किस तरह से गोंबी की बेज्जती की थी और वही मसाले वाली चाय पीकर सुमन बहुत ज्यादा गुस्से में आ जाती है और आज के एपिसोड का दि एडं वही पर हो जाता है
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सुमन रिशिता से बोल देती है कि अगर नाश्ता उसे अच्छा नहीं मिला तो वह सारा का सारा नाश्ता रिशिता को ही खिलाएगी और इस बात से रिशिता बहुत डर जाती है कि धरा भाभी को सरप्राइस देने में कहीं उसे ना मां के डंडे पड़ जाए तो यह सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में तो दोस्तों अगर आपको मेरा अपडेट अच्छा लगा हो तो बनी रहे हमारे साथ Bollyjagat.in पर