Bigg Boss OTT: Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire | bigg boss 15 date | bigg boss 15 contestants | Malaika Arora as a Param Sundari
Bigg Boss OTT on voot
Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire काफी लंबे इंतजार के बाद अब दर्शकों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है जी हां दोस्तों बिग ओटीटी 15 अब चंद घंटों में वुट सेलेक्ट पर शुरू होने वाली है जिसे लेकर बिग बॉस के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है तो वही मेकर्स भी इसका प्रमोशन करने के लिए एक के बाद एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मलाइका अरोड़ा आपने अदाओं से जादू बिखेरते और सबको दीवाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं | Malaika Arora as a Param Sundari
Bigg Boss 15 contestants name and Bio

( Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire ) ‘बिग बॉस ओटीटी 15’ (Bigg Boss OTT) से जुड़ा एक नया वीडियो सामाने आया है. जिसमें बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं. वीडियो में वो जमकर धमाकेदार और जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को वूट सिलेक्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

( Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire ) वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्म ‘मिमी’ के गाने ‘परम सुंदरी’ पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. और इस वीडियो को देखने के बाद मलाइका के फैंस और ‘बिग बॉस 15’ के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
( Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire ) इससे पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है जिसमें बिग बॉस ओटीटी शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) बिग बॉस ओटीटी 15 के घर का दर्शकों के दीदार करवाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके इस वीडियो में फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का टाइगल सॉन्ग सुनाई दे रहा है |
Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire
करण जौहर के इस वीडियो में बिग बॉस 15 का ये घर दूसरे सीजन के घर से काफी अलग नजर आ रहा है. आपको बता दें कि आज से भारत का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 का शुरू होने जा रहा है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर प्रसारित होगा.

( Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire ) इससे पहले भी मैं करने इंस्टाग्राम पर और भी कई सारे प्रोमो पोस्ट किए हैं प्रमोशन के तौर पर जिसमें एक वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सीजन फोर्टीन की बिना रह चुके रुबीना दिलैक भी बिग बॉस 15 की प्रमोशन कर रही है जिसमें वह डेट और टाइमिंग बताते हुए नजर आ रहे हैं
( Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire ) कुछ देर पहले एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दो कंटेस्टेंट भी घर में एंट्री लेने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं जिसने पहले कंटेस्टेंट है सीमा तपाड़िया जो कि बिग बॉस के घर में एंट्री लेने की बात कर रही है तू वही दूसरी वीडियो सामने आई है जिसमें जसीम खान करण जौहर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं
इस बार शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर इस बार कई तरह के बदलाव किए गए हैं. वहीं ‘बिग बॉस 15’ के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी इस बार काफी चर्चा है. की इस बार यह शो शुरुआत के 6 हफ्तों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी बूट प्लेटफॉर्म पर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे. इसके बाद यह शो टीवी पर प्रसारित होगा, जिसको सलमान खान होस्ट करेंगे |