List Of Smart Jodi Contestants 2022:अंकिता लोखंडे से लेकर अर्जुन बिजलानी खोलेंगे अपने दिल की बात Smart Jodi Star Plus, Smart Jodi Contestants List, Latest Ep
List Of Smart Jodi Contestants 2022 क्या आप भी हमारी तरह रियलिटी शो नच बलिए को मिस कर रहे थे तो आपको बता दें कि आपका इंतजार अब खत्म होने बाला है बहुत जल्द ही नच बलिए तो नहीं लेकिन एक नया और बहुत ही इंटरेस्टिंग कांटेक्ट लेकर स्टार प्लस आप लोगों के सामने हाजिर हो चुका है जिसमें हमारे फेवरेट कपल कभी डांस करते तो कभी अपने प्यार की कहानी बताते हुए नजर आएंगे आज के इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे स्मार्ट जोड़ी की सभी कंटेस्टेंट के बारे में जो स्मार्ट जोड़ी के इस अनोखे शो में हिस्सा बन रहे हैं तो बने रहे हमारे इस खास रिपोर्ट.
Monalisha and Vikrant Singh

भोजपुरी सिनेमा के कलाकार मोनालिसा और विक्रांत शादी से पहले लगभग 8 साल पहले से रिलेशन में थे और काफी टाइम तक दोनों रिलेशनशिप में भी रह चुके थे और इनकी शादी नेशनल टेलीविजन पर हुई थी 2017 में दोनों ने बिग बॉस के घर में शादी की थी और तब से दोनों साथ हैं
Neil Bhatt and Aishwarya Sharma

टीवी जगत की नामी एक्टर्स नील और ऐश्वर्या अभी स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में ही नजर आ रहे हैं और सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर मिले थे और इन दोनों के प्यार की कहानी भी उसी सीट से शुरू हुई थी सिर्फ एक ही साथ डेट कर के दोनों समझ गए थे कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है और फिर 30 नवंबर 2021 में दोनों एक दूसरे के साथ शादी करके जन्म जन्म के लिए बंधन में बंध गए
Kris Srikkanth And Vidhya Srikkanth

फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर इंडियन टीम कैप्टन कृष्ण श्रीकांत भी अपनी वाइफ विद्या के साथ इस शो में हिस्सा ले रहे हैं दोनों की शादी 1993 में हुई थी और दोनों को देखकर नहीं लगता कि इन दोनों की शादी को कितने साल बीत गए दोनों के बीच में प्यार कभी भी बहुत ही ज्यादा बरकरार है दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों न्यूली मैरिड कपल हो आपको बता दें कि इनके दो बेटे हैं जिनमें से Aaryan श्रीकांत आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं
Ankita Lokhande And Vickey Jain

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और सबसे फेमस सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने बिजनेसमैन हस्बैंड के साथ स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा बनने जा रही है दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक्टर अर्जुन बिजलानी के घर पर हुई थी और वही से दोनों के प्यार की कहानी शुरू हो गई और 14 दिसंबर 2021 में दोनों ने बड़ी ही धूमधाम से शादी कर ली Smart Jodi
Ankit Tiwari And Pallavi Shukla

35 वर्षीय अंकित तिवारी बॉलीवुड के बहुत ही फेमस सिंगर है ‘Galiyan’ और “Sun Raha hai Na Tu” जैसे सुपरहिट सॉन्ग देने वाले अंकित की शादी 2018 में पल्लवी शुक्ला से हुई थी दोनों की अरेंज मैरेज है और दोनों की 3 साल की एक बेटी भी है
Rahul Mahajan And Natalia llina

राहुल महाजन को भी कौन नहीं जानता राहुल “जेट एयरवेज पायलट” में रह चुके और मल्टीपल रियलिटी शो के कंटेस्टेंट राहुल महाजन फॉर्मर यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर प्रमोद महाजन के बेटे हैं और नतालिया से पहले उनके दो ढ हो चुके हैं श्वेता से और डिंपल कांग्रेसी और दो हजार अट्ठारह में एशियन मॉडल से राहुल ने शादी कर ली और दोनों अभी काफी खुश है
Bhagyashree And Himalay Dasani

नाइंथ की एक्ट्रेस और मैंने प्यार किया से हम सबका दिल जीतने वाली भाग्यश्री भी अपने पति हिमालय के साथ इस शो में नजर आ रही है दोनों ने 1990 में मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान अपने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी दोनों की शादी एक मंदिर में हुई थी जिसको सूरज बड़जातिया, सलमान खान और कुछ क्लोज फ्रेंड ने अटेंड किया था और दोनों की एक बेटी और एक बेटा है
Balraj Syal And Deepti Tuli

एक्टर कॉमेडियन और होस्ट बलराज स्याल ने अगस्त 2020 में सिंगर दिप्ती तूली के साथ शादी कर ली दोनों की मुलाकात 2019 में चंडीगढ़ में किसी शूट के दौरान हुई थी जिसके दौरान 2020 में बलराज ने दीप्ति को प्रपोज कर लिया और 2020 के अगस्त में उन्होंने कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए 30 लोगों के बीच शादी कर ली
Gaurav Taneja And Ritu Rathee

यूट्यूब के मोस्ट पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर गौरव और रितु राठी भी स्मार्ट जोड़ी में आ रहे हैं आपको बता दें कि गौरव एक पायलट है और ऋतु भी पहले एक पायलट ही थी दोनों हरियाणा से हैं और इनकी प्यार की कहानी भी पायलट की ट्रेनिंग के वक्त ही शुरू हुई थी कुछ वक्त देर करने के बाद उन्होंने घरवालों की परमिशन लेकर शादी कर ली अभी उनकी दो बेटियां हैं उनकी दूसरी बेटी तो अभी 2 महीने की है और ऐसे में एक डांस हो का हिस्सा बनना काबिलियत तारीफ है
Arjun Bijlani And Neha Swami

टीवी के जाने-माने एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी को कौन नहीं जानता आपको बता दें कि अर्जुन बिजलानी नहीं खतरो का खिलाडी के पिछले सीजन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं और बात करें इनकी वाइफ नेहा स्वामी की तो इन दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के पार्टी में हुई थी और दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई 8 साल डेट करने के बाद मई 2013 में दोनों ने शादी कर ली और अभी दोनों का सात साल का बेटा भी है साल 2022 में रिलीज होने जा रही हैं बॉलीवुड एक से बढ़कर एक सुपरहीरो की दमदार फिल्में