kundara kee pahalee patnee kavita ne shilpa par lagae sangeen aarop
हाल ही में राज कुंद्रा की हुई गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा काफी ज्यादा सुर्खियों में है और गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को लेकर कई सारी खबरें एक एक कर सामने आ रही है और वही एक बार फिर से एक नई खबर सामने आई है और यह खबर सुनने के बाद पूरी सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई है तो आइए क्या है वह खबर हम जल्दी से जानते है
जैसा कि राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने शिल्पा शेट्टी पर उनका घर तोड़ने का एक बहुत ही संगीन आरोप लगाया था कविता ने कहा था कि शिल्पा ने उसका पति छीन लिया है कविता ने यह भी कहा है कि उनकी और राज कुंद्रा की जिंदगी बहुत अच्छी तरीके से कटी रही थी कि शिल्पा शेट्टी उनकी जिंदगी में आ गई और बिजनेस मीटिंग के दौरान शिल्पा और राज की मुलाकात हुई और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे कविता ने यह भी कहा कि एक तरफ जहां कविता प्रेग्नेंट हुई तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा और राज की नज़दीकियां भी बढ़ने लगी और अपनी बीवी को प्रेग्नेंट छोड़ राज कुंद्रा मुंबई आ गए और शिल्पा के साथ रहने लगे कविता ने उन पर यह भी आरोप लगाए हैं कि जब उनकी पत्नी को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी तब उन्होंने उसे अकेला छोड़ दिया
उन दिनों कविता अकेले ही हालातों से लड़ती रही और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और डिलीवरी के 2 महीने बाद ही राज कुंद्रा ने उन्हें तलाक के कागजात भेज दिए यह देखकर कविता सदमे में आ गई कविता ने अपने घर बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया इसके बाद कविता ने शिल्पा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिल्पा ने उनका बसा बसाया हुआ घर तोड़ दिया शिल्पा के बचाव के लिए राज कुंद्रा सामने आए और उन्होंने एक इंटरव्यू में शिल्पा का बचाव किया और कविता पर एक बहुत ही संगीन आरोप भी लगाए और उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि मेरी बीवी एक बदचलन औरत है और उसका चक्कर मेरे जीजा के साथ चल रहा है और उसके बाद कुंद्रा ने अपनी बीवी कविता और अपनी बेटी पर कभी मुड़कर ध्यान नहीं दिया शिल्पा ने भी इन सब बातों को गहराई में नहीं ली और फिर साल 2000 में शिल्पा और राज ने शादी कर ली वही कविता भी एक अच्छे घर से बिलॉन्ग करती थी इसलिए वह अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के यहां चली गई दोस्तों इन खबरों को जानने के बाद आपको क्या लगता है कि क्या सच में कविता के घर टूटने की वजह शिल्पा शेट्टी है अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं