Kundali Bhagya: लिप के बाद करण और प्रीता के शो छोड़ने की खबर से मची फैंस में खलबली

Kundali Bhagya: लिप के बाद करण और प्रीता के शो छोड़ने की खबर से मची फैंस में खलबली

Kundali Bhagyaएकता कपूर का सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य में आने वाला है एक बहुत ही बड़ा बदलाव शो मे अब दर्शकों को लंबा लीप देखने को मिलने वाला है इस बदलाव को लेकर फैंस में मच गई है बहुत ही ज्यादा खलबली कि आखिर कुंडली भाग्य कि लीप के बाद क्या नहीं दिखेगी करण और प्रीता की जोड़ी आखिर कुंडली भाग्य को लेकर क्या है मेकर्स की नई प्लानिंग हाल ही में ज़ी टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही है कि

शो में जल्दी बहुत ही लंबा लिप आने वाला है सिर्फ यही नहीं बल्कि खबरें तो यहाँ तक सामने आ रही है कि इस लिप से श्रद्धा आर्य जोकि प्रीता का किरदार निभा रही हैं शो में उनके मेमोरी लॉस्ट का ट्रक दिखाया जाने वाला है और करण के साथ प्रीता की लव स्टोरी का दी एंड हो जाएगा वहीं लेप के बाद शो में नए किरदारों की एंट्री भी होगी ऐसे में अब ये सवाल भी उठ खड़े हुए हैं कि क्या वाकई लिप के बाद करण प्रीता शो को छोड़ने वाले हैं तो हम आपको बता दरअसल ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं

क्योंकि करण यानी कि धीरज धूपर ने अभी हाल ही में कई सारे प्रोजेक्ट्स भी साइन किए हैं और प्रीता यानी कि श्रद्धा आर्य हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं और इसी को लेकर फैंस काफी ज्यादा परेशान भी है कि आखिर सच्चाई क्या है तो हम आपके सारे कंफ्यूजन को दूर करते हुए आपको बता दें कि करण और प्रीता का किरदार निभाने वाले श्रद्धा आर्य और धीरज धुपर अपने ओंगोइंग शो को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं जी हां खबरें सामने आ रही है कि शो Kundali Bhagya में लीड आने के बाद भी करण और प्रीता नजर आते रहेंगे

लेकिन नए ट्विस्ट एंड टर्म्स के साथ और कहानी पूरी तरह से पलटी मारते हुए नजर आने वाली है और इस बात का सबूत ये भी है कि शादी के बाद श्रद्धा अपने काम पर मुंबई वापस लौट चुकी है वहीं धीरज को लेकर भी पॉजिटिव खबरें ही सामने आई है जी हां दोस्तों खबरें हैं कि शो में कई साल का लिप दिखाया जाएगा जिसमें प्रीता नए परिवार के साथ रहते हुए नजर आने वाली हैं सो के दोनों लीड स्टार लिप के बाद भी शो में बने रहेंगे हालांकि खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि कई नए किरदारों की एंट्री के साथ ही साथ पुराने दूसरे किरदारों की शो Kundali Bhagya से एग्जिट होने वाली है

जिसमें से पहला नाम सामने निकल कर आ रहा है सुप्रिया शुक्ला की जो शो में प्रीता की मां का किरदार निभाते हुए नजर आई हैं और हम आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से कन्फर्म है क्योंकि सुप्रिया बहुत पहले ही अपने शो छोड़ने का ऐलान कर चुकी है Kundali Bhagya वही पृथ्वी का रोल निभाने वाले एक्टर संजय गगनानी को सलाखों के पीछे जाते हुए दिखाया गया है वैसे आपको बता दें कि पृथ्वी का किरदार निभाने वाले संजय भी अब श्रद्धा आर्य के बाद शादी के बंधन में बनने वाले हैं

और शायद इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला भी कर लिया है वहीं तीसरे जो किरदार इस शो को छोड़ने वाले हैं वह है ऋषभ यानी कि मनीष जोहरा जो कि शर्लिन के पति का किरदार निभा रहे हैं जो कि शर्लिन की सच्चाई जानने के बाद लंदन जा रहे हैं Kundali Bhagya जिससे कि ये साफ है कि ये तीनों स्टार लिप के बाद दिखाई नहीं देंगे लेकिन करण प्रीता लिप के बाद भी शो में बने रहेंगे जाहिर तौर पर इस खबर ने दोनों के फैंस के बहुत राहत दी होगी

और इसी के साथ-साथ अब इस शो में कई सारे नए कलाकारों के भी एंट्री होने वाली है फिलहाल तो अभी उन कलाकारों के नाम सामने नहीं आए हैं जैसे ही उनके नाम सामने आते हैं हम आपको उनसे भी रूबरू करवाएंगे हालांकि अब देखना ये काफी दिलचस्प होने वाला है कि शो में आने वाले लिप से कहानी में कौन सा नया मोड़ आएगा और आखिर लिप के बाद करन और प्रीता की जिंदगी कैसे बदलेगी इसी के साथ और भी कई सारे ट्विस्ट एंट्रेंस देखने को मिलने वाले हैं कुंडली भाग्य के आने वाले अपकमिंग ट्रेक में

Leave a Reply