Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon
Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon

After Shraddha Arya, Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon

After Shraddha Arya, Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon प्रीता के अब ये एक्ट्रेस बंधने वाली हैं शादी के बंधन में

Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon ज़ी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य में जहां एक तरफ धमाकेदार ट्रक दिखाए जा रहे हैं तो वही इस सीरियल में काम कर रहे हैं एक्टर और एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी शादी के बंधन में एक-एक कर बनते जा रहे हैं जहां श्रद्धा आर्य की शादी में सभी को हैरान कर दिया था क्योंकि श्रद्धा ने बिना किसी अनाउंसमेंट के नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी कर ली श्रद्धा की शादी की सारी तैयारियां सीक्रेट तरीके से हुई और बी टाउन की सबसे बड़ी शादी में से एक रही

वहीं जिसके बाद इसी सीरियल में काम कर रहे एक्टर संजय गगनानी ने भी अपने मंगेतर पूनम प्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध गए और हम आपको बता दें कि इन दोनों एक्टर एक्ट्रेस के बाद अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है जो जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाली है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं मानसी श्रीवास्तव की जो शो में सोनाक्षी रायचंद का किरदार निभा रहे हैं श्रद्धा आर्य के बाद खबर है कि मांसी श्रीवास्तव ने जल्द ही साथ फिर देने का फैसला कर लिया है खबर है कि

मानसी फूड एंड ट्रैवलर्स फोटोग्राफर कपिल तेजवानी को डेट कर रही हैं और साल 2022 में इन्हीं के साथ शादी के बंधन में बनने वाली हैं एक्ट्रेस ने जनवरी 2022 में शादी के बंधन में बनने की खबर थी और अब पता चला है कि मानसी 22 जनवरी को कपिल संग सात फेरे देने वाली है कुंडली भाग्य के करीबी सूत्रों ने यह भी बताया है कि मानसी की शादी का जश्न 21 जनवरी से शुरू होगा मानसी ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है मानसी और उनके मंगेतर शादी की तैयारियों को निपटाने में लगे हुए हैं

ताकि दोनों तय की हुई तारीख पर शादी के बंधन में बंध सके खबरें है कि मानसी और कपिल की शादी मुंबई में होगी और मानसी ले अपनी शादी की खबरों पर अभी ऑफिशियल मोहन नहीं लगाया है अभी तक मानसी चुप्पी साधी हुई है लेकिन जिस तरह से तैयारियां चल रही है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मानसी और कपिल की शादी काफी ज्यादा ट्रेंड होने वाली है बात की जाए मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी की पहली मुलाकात की तो दोनों कुछ साल पहले ही एक कमर्शियल सूट के दौरान मिले थे

हालांकि इसके बाद इन दोनों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया था यह दोनों 7 साल के बाद एक दूसरे से फिर जुड़े और साल 2019 में दोनों का रिश्ता बंधा मानसी और कपिल ने एक दूसरे को जानने और समझने के बाद पूरा समय दिया और अब यह दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने के लिए बिल्कुल तैयार है वैसे आपको बता दें कि मानसी श्रीवास्तव की पहली सगाई टूट चुकी है जी हां 6 साल तक मोहित अबरोड को डेट कर ने के बाद दोनों ने 2016 में सगाई कर ली थी Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon

लेकिन कुछ टाइम के बाद ही मानसी का ये रिश्ता टूट गया मीडिया से बातचीत के दौरान मानसी ने खुद ही अपने और मोहित के रिश्ते के टूटने की वजह आपसी समझ की कमी को बताया था दोनों ने अपने रिश्ते को कई मौके दिए लेकिन इनमें कामयाबी नहीं मिली जिसके बाद एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि इस रिश्ते को खींचने का कोई मतलब नहीं होता लेकिन अब मानसिक कपिल के साथ अपने जीवन को आगे बिताने के लिए पूरी तरह से तैयार है और 22 जनवरी 2022 को शादी के बंधन में बनने जा रही हैं Kundali Bhagya Fame This Actress to Tie The Knot Soon

Leave a Reply