Kundali Bhagya 9 September Written Update
Kundali Bhagya 9 September Written Update

Kundali Bhagya 9 September Written Update | Kundali Bhagya 9 September Full Episode Written Update

Kundali Bhagya 9 September Written Update || Kundali Bhagya 9th September Full Episode Today written Update | Kundali Bhagya 9 September Upcoming Twist | Kundali Bhagya Upcoming New Twist || Kundali Bhagya Upcoming New Twist

Watch Kundali Bhagya On Zee5

Kundali Bhagya 9 September Written Update  कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सोनाक्षी घर के अंदर आती है जिसे देखकर सभी लोग चौक जाते हैं तभी करण और प्रीता भी फ्रेश होकर नीचे आते हैं सोनाक्षी दौड़कर पीहू के पास जाती है और उसे गले से लगा लेती है और उसके माथे पर रोने लगती है ये देखकर सभी लोग और भी ज्यादा चौक जाते हैं तभी प्रीता सोनाक्षी के पास आती है और पीहू को सोनाक्षी से हटाकर कृतिका को उसे रूम में ले जाने को कहती है

और प्रीता सोनाक्षी से कहती है ये सब क्या है और तुम यहां क्यों आई हो तभी सृष्टि आगे आती है और सोनाक्षी से कहती है सोनाक्षी तुम यहां क्या कर रही हो तुम तो लंदन जाने वाली थी ना गई नहीं तुम यहां क्या करें Kundali Bhagya 9 September Written Update सैमी ने तो मुझे बताया था कि लंदन जा रही हो तुम राखी आंटी कहती है हम सबको तुमने यही बताया था कि तुम लंदन जा रही हो

प्रीता भी कहती है हां तुमने यही कहा था कि सारे पुरानी बातें छोड़ कर तुम एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए लंदन जा रही हो तो फिर गई नहीं क्या सोनाक्षी कहती है मैं सब कुछ छोड़ कर जाने वाली थी जो भी पास्ट में था Kundali Bhagya 9 September Written Update और जो मेरे पास्ट था जो छोड़ना था वो इस घर से जुड़ा था जो भी था इस घर में था और जो अब बचा है वो इसी घर में बचा है ये सुनकर प्रीता कहती है

क्या कह रही हो तुम मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा तभी करीना बुआ कहती है तो मैंने तुम्हारे जैसी बेशर्म लड़की आज तक नहीं देखी हमारे घर आई थी ना हमें शादी में मैं इनवाइट करने क्या कहा था तुमने कि मेरी कोई फैमिली नहीं है Kundali Bhagya 9 September Written Update प्लीज मेरी शादी अटेंड कर दो इतना इमोशनल ड्रामा किया था तुमने और हम हम भी तुम्हारे इमोशंस में आ गए तुम्हारी बातों में आ गए मैंने सोचा कि करण कॉलेज की फ्रेंड है बेटी जैसी है

इसकी शादी अटेंड करते हैं इसकी शादी अटेंड करके इसे विदा कर देंगे कम से कम इसी खुशी तो होगी कि कोई जान पहचान वाले इसकी शादी में आए कोई फैमिली थी लेकिन हमें क्या पता था इतना मासूम चेहरा और इतना Kundali Bhagya 9 September Written Update शातिर दिमाग मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि तुम ऐसी निकलेगी इतना बड़ा धोखा दिया हमने इतना झूठ अपना पास्ट छुपाया हमसे

हमें सच बताने की जरूरत नहीं समझी तुमने सोनाक्षी कुछ बोलने वाली होती है लेकिन करीना बुआ कहती है इनफ और प्लीज कोई क्लेरिफिकेशन मत देना और ये तो ये तो बिल्कुल भी मत कहना कि तुमने हम सब से सच छुपाया क्योंकि Kundali Bhagya 9 September Written Update तुम हमें टेंशन नहीं देना चाहती थी करण और प्रीता की लाइफ को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी सच तो ये है कि तुम ने हम सब की लाइफ को बहुत ज्यादा डिस्टर्ब कर दिया है

टेंशन दी है हमें अगर सच्ची होती ना तो जिस वक्त तुम हमें शादी में इनवाइट करने आई थी ना उसी वक्त उसी वक्त तुम हमें सच कह देती हमें बता देती अपने पास्ट के बारे में लेकिन नहीं तुमने सोचा लूथरा फैमिली Kundali Bhagya 9 September Written Update की इज्जत पूरे सोसाइटी के सामने बर्बाद करते हैं और इसीलिए तो अपनी शादी में सबके सामने पूरी सोसाइटी के सामने तुमने ये पास्ट को कुरेधा और तुमने बताया कि

तुम्हारी और करण की कोई बेटी थी अकेले में क्यों नहीं कहा सच्ची थी ना तुम क्यों नहीं बताया हमें बहुत बुरा किया तुमने बहुत बुरा तभी राखी आंटी कहती है बात अच्छे या बुरे की नहीं है बात ये है कि तुमने हमारे पूरे परिवार की खुशियां छीन ली Kundali Bhagya 9 September Written Update और तभी सृष्टि सोनाक्षी से कहती है तुम ना एक नंबर की दुबली हो तुम मेरी तरह मेरी दी कूदी कहती हो

लेकिन इन्हें दिल से दी मानती नहीं हो तुम मेरे दिल को तो नजर लगा ही दी है तुमने लेकिन इस घर की खुशियों को नजर लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है तुमने महेश कहते हैं देखो सोनाक्षी तुम मेरी बेटी के समान हो मैं Kundali Bhagya 9 September Written Update तुम्हारे साथ कोई बदतमीजी नहीं करना चाहता और खासकर उस वक्त जब तुम अकेले आई हो तुम्हारे बिना तुम्हारे साथ नहीं है बात बद से बदतर हो जाए इससे बेहतर ये होगा कि तुम यहां से चली जाओ

तभी सोनाक्षी कहती है मैं यहां से जाने के लिए नहीं आई हूं और उसके बाद सोनाक्षी करण के पास जाती है और करण से कहती है करण मुझे तुम्हें कुछ बताना है मैं तो यहां ऑलमोस्ट चली गई थी लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि Kundali Bhagya 9 September Written Update यहां मेरा कुछ छूट रहा है कुछ तो है करण मैं पहले की तरह दोबारा वही गलतियां नहीं करना चाहती हूं मैं तुम्हें सच सच बताना चाहती हूं करण कहता है

मुझे कुछ नहीं सुनना है ना मुझे जानना है कि सच क्या है और ना ही मुझे तुमसे कोई बात करनी है बस तुम अभी यह सोचो कि तुम इस घर में खड़ी हो और अभी तक तुम्हें किसी ने सिक्योरिटी बुलाकर धक्के मार कर घर से बाहर नहीं निकल पाया है Kundali Bhagya 9 September Written Update तो इससे अच्छा होगा कि तुम यहां से चली जाओ समझी सोनाक्षी कहती है तो तुम यह कहना चाहते हो कि सारी गलतियां क्या मेरी थी तभी करण चिल्लाता है

और कहता तो क्या गलती मेरी है हां करण कहता है गलती पूछ रही हो ना कि किसकी है तो सुनो किसकी गलती है गलती किसी नहीं है गलती यह है कि तूने किसी को कुछ बताया नहीं और जब बताया तो सबके सामने मेरी बेज्जती की गलती ये है Kundali Bhagya 9 September Written Update कि हम दोनों का मिलना ही गलत था समझी तुम इसलिए यहां पर जो खड़े हैं ना सब इसलिए यही फील करते हैं कि तुम्हें यहां खड़े नहीं होना चाहिए मैं तुम्हें लास्ट बार रिक्वेस्ट कर रहा हूं

जाओ यहां से करीना कहती है करण बिल्कुल सही कह रहा है चली जाओ यहां से आई क्यों हो यहां पर लिखो सोनाक्षी तुम्हारे पास्ट में जो कुछ हुआ उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है हम जब लोनावला से वापस आ रहे थे ना तभी हमने डिसाइड कर लिया था Kundali Bhagya 9 September Written Update कि कर्ण के पास के साथ हमारा कोई लेना देना ही नहीं है बात करने के प्रेजेंट की है उसके फ्यूचर की है और कर्ण का प्रेजेंट कर्ण का फ्यूचर है

प्रीता वह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और तुम तुम उन दोनों के बीच में कभी भी नहीं आ सकती तो ऐसे सपने बिल्कुल भी मत देखना तुम हमारे लिए एक फ्लोर चैप्टर हो Kundali Bhagya 9 September Written Update समझे तुम तभी सोनाक्षी कहती है करीना आंटी आपकी लिए ये चैप्टर क्लोज हो चुका होगा लेकिन ये जिंदगी की जो कहानियां कब शुरू होती है कब खत्म होती है यह सब किस्मत डिसाइड करती है

कब कहां किससे मिलना है कब कहां सब कुछ खत्म होगा और कब कहा उसे उसी मोड़ पर जाकर मिलना है जहां पर सब कुछ छोड़ आए थे जहां पर आखरी बार गुड नाइट बोल दी थी किस्मत उसे छोड़ो हुए मोड़ पर वापस ले ही आती है Kundali Bhagya 9 September Written Update तो मैं यहां खुद नहीं आई हूं मुझे मेरी किस्मत यहां लेकर आई है प्रीता कहती यह सब क्या बातें कर रही हो तुम किस्मत के नाम पर क्या कहना चाहती हो तुम वापस लौट कर आई हो

किस्मत लेकर आई है क्यों लेकर आई है देखो तुम अच्छे से जानती हो इस घर में कोई ऐसा इंसान नहीं है जो चाहता है कि उसकी किस्मत तुम से जुड़े सोनाक्षी पिछली बार जब तुम आई थी तो सबके ना चाहते हुए भी मैंने तुम्हें तुम्हारे फ्यूचर Kundali Bhagya 9 September Written Update के लिए शुभकामनाएं दी थी अच्छा विश किया था और तुमने कहा था कि अब लौट के नहीं आओगे लंदन में अपनी दोबारा जिंदगी शुरू करोगी तब क्या हुआ ऐसा कि तुम वापस आ गई

और ये किस्मत और ये सारी बातें क्यों कर रही हो क्या है ये सब सोनाक्षी कहती है प्रीता पहले मेरी बात सुनो देखो मैंने जो भी गलतियां की है वो गलतियां दोहराना नहीं चाहती हूं मैं सबको सच-सच बताना चाहती हूं और दरअसल बात ये है Kundali Bhagya 9 September Written Update लेकिन करीना आंटी कहती है सोनाक्षी जस्ट शट अप मैंने मैंने तुमसे कहा ना कि अपनी बकवास बंद करो तभी सोनाक्षी कहती है प्रीता तुम मेरी बात सुनो मेरी और करण का एक फास्ट था और फास्ट में हमारा एक रिश्ता था

और इस रिश्ते में जो हमारे बीच बच्चा आया वह बच्चा मरा नहीं है वो बच्चा जिंदा है पर जैसे सोनाक्षी ये बोलती है सभी के चेहरे के होश उड़ जाते हैं सोनाक्षी कहती है कि हां हमारा बच्चा जिंदा है और वह एक बेटी है और वह बहुत प्यारी है Kundali Bhagya 9 September Written Update जो एक पल में ही सब को अपना बना लेती है तभी करीना बुआ कहती है जस्ट शट अप तुम जाओ यहां से मैंने तुमसे कहा ना कि तुम्हारी बात कोई सुनना नहीं चाहता सृष्टि भी कहती है अरे यह कितनी झूठी है अभी इसलिए कुछ दिनों पहले कहा था कि उसका बच्चा मरा हुआ था

तो अब बच्चा जिंदा कैसे हो सकता है तभी सोनाक्षी कहती है ये भी एक झूठ था मेरे पापा ने मुझसे यह भी झूठ बोला था हर एक बात की तरह मेरी बेटी जिंदा है और वो एक गॉड गिफ्टेड है बहुत प्यारी है करीना कहती है तुम जा रही हो Kundali Bhagya 9 September Written Update

यहां से या फिर मैं तुम्हें धक्के मार कर इस घर से बाहर निकालो तभी बानी दादी कहती है करीना रुको उसे बोलने दो जो वो बोलना चाहती है क्योंकि बात इसकी नहीं बात बच्चे की है वह बच्चा करण का है इस घर का बारिश है लूथरा परिवार का हिस्सा है तभी करीना कहती है अरे आप सब को हो क्या गया है

और फिर करीना बुआ सरला से कहती है सरला तुम्हें क्या हो गया तुम क्यों चुप हो ऐसे तो हमेशा कहते रहती हो कि तुम अपनी बेटियों के लिए कुछ भी कर सकती हो अपनी बेटी के साथ गलत होते हुए नहीं देख सकती Kundali Bhagya 9 September Written Update तो फिर आज क्या हुआ है तुम्हें ये लड़की तुम्हारी बेटी की जगह लेना चाहती है अब तुम कुछ नहीं बोलोगी चुपचाप सुनती रहोगी इसकी बात निकालो इसे या इस घर से तभी सरला कहती है क्या बोलूं मैं इसे

आप ही बताइए ना करीना जी मैं इसे क्या बोलूं मैं तो इस पर विश्वास भी नहीं करती किस मुंह से इससे बात करूं मैं तो इसे जानती भी नहीं ठीक से मैं बस इतना जानती हूं कि यह करण की बहुत अच्छी दोस्त है Kundali Bhagya 9 September Written Update और इसकी शादी के लिए खुशी-खुशी लोनावला गए थे वहां प्रीता को जो भी दिक्कतें आई इसने एक अच्छी दोस्त की तरह उसकी मदद की उसकी हमदर्द बने मैंने खुद जब फोन पर इसे देखा तो कितने सारे आशीर्वाद दिए

और अब ये कह रही है कि एक बच्चा है जो जिंदा है कैसे विश्वास करूं उस बातों पर विश्वास करो या फिर इस बात पर विश्वास करूं कितना विश्वास करूं आप ही बताइए ना किस हक से मैं इसे कहूं कि ये यहां से चली जाए Kundali Bhagya 9 September Written Update आप सब क्यों नहीं बोलते इसे आप सभी गए थे ना इसके शादी में करण तुम बोलो इसको प्रीता तू क्यों नहीं बोल रही है कुछ भी ये कुछ भी बोलती जा रही है और तुम लोग सुनते जा रहे हो कभी सोनाक्षी कहती है ये बोलना सुनना तो चलता रहेगा मैं आपको अपने और करण की बेटी से मिलाती हूं

तभी करीना कहती है कोई तुम्हारी बेटी से मिलना नहीं चाहता और वह सोनाक्षी का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकालने ही वाली होती है कि राखी कहती है करीना दी एक बार इसकी बात सुन लीजिए कि Kundali Bhagya 9 September Written Update ये बोलना क्या चाहती है तभी करीना बुआ कहती है मुझे सब पता है ये क्या बोलना चाहती है यह हम सभी को अपने जाल में फंसाना चाहती है इसके दिमाग में क्या चल रहा है वह आप लोगों को समझ में नहीं आएगा लेकिन मुझे बहुत अच्छे से समझ में आ रहा है कोई बच्चा नहीं है इसका और करण का चलो यहां से

और करीना बुआ सोनाक्षी को घर से बाहर निकालने की कोशिश करती है लेकिन सोनाक्षी कहती है छोड़िए मेरा हाथ और वह घर के अंदर आ जाती है और कहती आप सब को जानना है ना कि हम मेरा बच्चा कहां है और हम दोनों के पास के बारे में जानना चाहते हैं ना आप लोग आप जानना चाहते ना कि आप की पोती कौन है तुम्हें बिल्कुल झूठ Kundali Bhagya 9 September Written Update नहीं बोलूंगी मैं कोई कहानी नहीं बना रही हूं मैं आप सबको अपनी बेटी से मिलवाने आई हूं और मिलवा कर रहूंगी करीना कहती है झूठ बोल रही हो तुम तुम्हारे डैड ने कहा था कि तुम दोनों की बच्ची मरी हुई पैदा हुई थी

और अब झूठ क्यों बोल रही हो तुम शर्म नहीं आती तुम्हें तभी सोनाक्षी कहती है नहीं आती शर्म किस बात की शर्म जब मेरी बेटी है मैं उसकी मां हूं और मैं अपनी बेटी से मिलवाने आई हूं और उसे उसके परिवार से मिलवा ना चाहती हूं Kundali Bhagya 9 September Written Update बहुत अच्छी बेटी है मेरी बहुत प्यारी बेटी है और मेरी बेटी का नाम है पीहू और सोनाक्षी के मुंह से पीहू का नाम सुनकर एक बार फिर से दूसरा फैमिली को एक और झटका लगता है सोनाक्षी कहती है पीहू मेरी बेटी है वही लूथरा खानदान की बारिश है

आप सब मुझे दो इस घर से निकाल देंगे लेकिन अपने खून को इस घर से नहीं निकाल सकते लेकिन करीना बुआ कहती है झूठ बोल रही है ये लड़की झूठ बोल रही है कभी उधर से पीहू प्रीता के पास आती है और पूछती है Kundali Bhagya 9 September Written Update मम्मा क्या हुआ वहीं शर्लिन आती है और वह पृथ्वी को फोन करके बताती है कि सोनाक्षी एक बार फिर से लूथरा हाउस में आई है

और वह पीहू को अपनी बेटी बता रही है जिसे सुनकर पृथ्वी भी थोड़ा चौक जाता है और कहता है ऐसा नहीं हो सकता Kundali Bhagya 9 September Written Update और सब जानते हैं कि वह एक एनजीओ से आई थी और उसके मां बाप नहीं है तो फिर उसकी मां सोनाक्षी कैसी हो सकती है

तभी शर्लिन कहती हो चुका है सोनाक्षी आई थी और उसने घर में आकर सब को ये बात बताई है वैसे सोनाक्षी जितनी स्मार्ट दिखती है ना उतनी वह है नहीं क्योंकि अगर वो स्मार्ट होती तो जिस दिन वह करण को अपने प्रेगनेंसी की सच्चाई बताने गई थी Kundali Bhagya 9 September Written Update तब वह सोफिया को देखकर वहां से भागती नहीं बल्कि उसे भगा देती और तुम्हें पता है सोनाक्षी की डेट नहीं हुई उससे झूठ बोला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बची मरी हुई थी और उसकी बच्ची जिंदा है इसलिए हर इंसान ने उसे धोखा दिया है

और अब उसके पास बचा ही क्या है ले देकर एक बेटी और वो बेटी भी लूथरा के पास है पृथ्वी कहता है Kundali Bhagya 9 September Written Update बेबी मुझे ना बहुत टेंशन हो रही है कि अब होने क्या वाला है क्योंकि दूसरा तो बहुत ज्यादा अटैच हो चुके हैं ना उस बच्ची से तो तुम्हें क्या लगता है उस बच्ची को यह लोग जाने देंगे क्योंकि मुझे नहीं लगता कि जो लूथर आज है ना ये लोग पीहू को छोड़ेंगे नहीं शर्लिन कहती है ये लूथरा पीहू से इतना प्यार करते हैं कि टीम के सामने प्रीता का प्यार भी कुछ नहीं

वही प्रीता पीहू से कहती है कुछ नहीं हुआ आप अंदर जा तभी पीहू कहती है Kundali Bhagya 9 September Written Update किसने रुलाया मेरी मम्मा को प्रीता कहती आपकी मम्मा नहीं रो रही है आप जाओ अंदर थोड़ी देर में आप और मम्मा खेलेंगे पीहू कहती है आप रो रहे हो इतने में ही सोनाक्षी कहती हैप्पी हूं मैं हूं तुम्हारी मम्मा ये सुनकर प्रीता को गुस्सा आता है और प्रीता कहती है सोनाक्षी ये तुम क्या बोल रही हो और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है

Kundali Bhagya 9 September Written Update
Kundali Bhagya 9 Septembe
WhatsApp Image 2021 09 09 at 5.59.35 PM 2
Kundali Bhagya 9 Septembe
WhatsApp Image 2021 09 09 at 5.59.35 PM 1

Leave a Reply