kiara advani को भूल सिद्धार्थ मल्होत्रा बने Kriti Sanon के असिस्टेंट उठाने लगे ड्रेस, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
kiara advani बीती रात रविवार को मुंबई में हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2022 (Hello Hall Of Fame Awards 2022) का आयोजन किया गया। इस अवार्ड्स की शाम में बॉलीवुड जगत के कई सितारें शिरकत करने पहुंचे थे। विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, रेखा, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन समेत कई सितारों इस अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर खूब धमाल मचाया
लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा जिन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कियारा आडवाणी (kiara advani)। तीनों बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस अवार्ड फंक्शन में पहुंचे। लेकिन ट्विस्ट ये हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बार कियारा के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ नजर आए वो भी अलग अंदाज में
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ नजर आए। दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। दोनों बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आए। वैसे खूबसूरत तो कृति है हीं लेकिन आज जिस आउटफिट मे वो पहुंचीं वो वाकई बेहद यूनिक था और उसमें कृति किसी मोरनी की तरह लग रही थीं.

कृति ने लाइट पर्पल कलर का गाउन पहना था जो आगे से शॉर्ट और पीछे से काफी लंबी थी। ऑफ सोल्डर फर वाली गाऊन के साथ कृति ने अपने बालों का जुड़ा बनाया था। इसके साथ एयरिंग का पेयर किया था। वो इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं। लेकिन यही ड्रेस कृति के लिए थोड़ी आफत भी बन गई. लंबे चोड़े ट्रेल वाली ये ड्रेस संभालना कृति के लिए काफी मुश्किल हो गया.

उनकी मदद करने के लिए उस वक्त उनके असिस्टेंट उनके साथ ही थे लेकिन इतने भर से बात नहीं बनी. लिहाजा उनकी मदद के लिए खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा को आना पड़ा. सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार ड्रेस ठीक करते दिखाई दिए। वहीं अदाकारा ये देखकर हंस भी रही थीं।

जी हां… पर्दे पर शेरशाह का किरदार निभा चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा यहां कृति की ड्रेस संभालते हुए नजर आए और ये देख कृति जहां दंग रह गई तो वहीं देखने वाले खुश नजर आए.

वहीं जब सिद्धार्थ ने कृति की इतनी मदद की तो फिर कृति और सिद्धार्थ की साथ में तस्वीरें तो बनती ही थीं. और फिर दोनों ने पैपराजी को खूब पोज दिए.

वैसे चाहे जो भी कहें, कृति इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं सिद्धार्थ किसी जैंटलमेन से कम नहीं लगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक वॉलवेट सूट और व्हाइट शर्ट पहन रखा था। वो इस ड्रेस में इतने हैंडसम लग रहे थे कि उन्हें देखकर वहां मौजूद लड़कियों की सांसे अटक गई थी। दोनों Hello Hall of Fame Awards को अटेंड करने पहुंचे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को फिल्म शेरशाह में देखा गया है। जल्द ही कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो, गोविंदा नाम मेरा और भूल भुलैया 2 में नजर आने वाली हैं। सिंड्रेला ड्रेस में मोरनी बन इठलाती नजर आई कृति सेनन, फोटोज देख फैंस बोले- आपकी तारीफ में क्या कहें…

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा, थैंक गॉड और मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। कृति सेनन के पास इस वक्त कई फिल्में हैं। जल्द ही वो अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में नजर आएंगी। इसके अलावा कृति के पास गनपत, हीरोपंती 2, आदिपुरुष, भेड़िया और कभी ईद कभी दीवाली जैसी फिल्में हैं। सिंड्रेला ड्रेस में मोरनी बन इठलाती नजर आई कृति सेनन, फोटोज देख फैंस बोले- आपकी तारीफ में क्या कहें…