kahan ghum ho gyi sath nibhana sathiya ki original gopi bahu कहां गुम हो गई ‘साथ निभाना साथिया’ की ओरिजनल गोपी बहू, एक कॉन्ट्रोवर्सी से बर्बाद हो गया था कैरियर

kahan ghum ho gyi sath nibhana sathiya ki original gopi bahu साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) की ओरिजिनल गोपी बहू याद है आपको जी हां वही मासूम से चेहरे वाली गोपी बहु जिसके भोलेपन और मासूमियत ने सब को अपना दीवाना बना लिया था हम बात कर रहे हैं टीवी की ओरिजिनल गोपी बहू यानी कि जिया मानिक (Giaa Manek) के बारे में 18 फरवरी को जिया मानिक (Giaa Manek) का जन्मदिन होने वाला है अपने क्यूटनेस के लिए फेमस जिया मानिक का जन्म 18 फरवरी 1986 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था जिया गुजराती फैमिली से आती है
अपने पहले ही सीरियल से जिया मानिक ने घर-घर में अलग पहचान बना ली थी हालांकि अब जिया की गिनती टेलीविजन के उन स्टार्स में होती है जिनकी चमक काफी फीकी पड़ चुकी है जिया का चमचमाता करियर उनके भुल और एक गलत फैसले के भेंट चढ़ गया था तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर कहां बिजी हैं साथ निभाना साथिया की ओरिजिनल गोपी बहू यानी कि जिया मानिक दरअसल भोली भाली गोपी बहू बनकर जिया जब दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे थी

तभी उनका नाम विवादों से भी जुड़ा था अप्रैल 2012 में जिया एक फेमस हुक्का रेस्टोरेंट में अपनी मां और कुछ फ्रेंड्स के साथ डिनर के लिए गई थी और तभी वहां पर पुलिस ने रेट मार दी थी और उस रेट में जिया बाल-बाल बची थी पुलिस ने अपने बयान में कहा था किPuspa Movie Trailer
जिया और उनके दोस्त हुक्का रेस्टोरेंट में डिनर करने गए थे जिसके वजह से उन्हें बिना कोई जुर्माना भरे जाने दिया गया था हालांकि हुक्का बार कॉन्ट्रोवर्सी ने जिया के छवि को काफी नुकसान भी पहुंचाया था जिसके बाद साल 2012 में जिया ने उस वक्त जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी
जो साथ निभाना साथिया से जिया को रातों-रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया दरअसल गोपी बहू की छवि को तोड़ने के लिए जिया ने स्टार प्लस के रायबल चैनल कलर्स पर झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla jaa) डांस शो साइन कर लिया चैनल के नियमों का उल्लघंन करने के चलते स्टारप्लस (Starplus) ने जिया को उनके सुपरहीट शो से बाहर करने में देर नहीं की और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को गोपी बहू के लिए साइन कर लिया
लेकिन अफसोस झलक दिखला जा से जिया को कोई फायदा नहीं मिला और शुरुआती हफ्तों में ही वो शो से आउट हो गई और साथ निभाना साथिया जैसा सुपरहिट सीरियल भी उनके हाथ से चला गया जिसके बाद जिया ने जीनी और जूजू (Jini or juju) और मन मोहिनी (Man mohini) जैसे शोज में भी काम किया लेकिन गोपी बहू जैसी प्यार और पापुलैरिटी उन्हें दोबारा कभी नहीं मिल पाया और फिर जिया 2019 में फिर से तब चर्चा में छाई जब उनके बिग बॉस में घर में जाने की चर्चा थी
कहा जाता है कि बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के लिए जिया ने ऑडिशन दिया था और वो फाइनल भी हो गई थी लेकिन एक्साइटमेंट में जिया ने खबर खुद ही लिख कर दी थी जिसके बाद जिया का बिग बॉस (Bigg Boss) से भी पत्ता कट गया था जिया फिलहाल स्टाफ भारत का शोज तेरा मेरा साथ रहे (Tera mera sath rahe) में दिख रही है
ये शो साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) का रिमेक भर्जन है जिसमें जिया गोपीका बहू का रोल प्ले कर रही है और अपने अहम जी जो कि अब सक्षम भी बन चुके हैं उन्हें के साथ ही उन्होंने जोड़ी जमाई है हालांकि ये सोच साथिया के सफलता को दोहरा नहीं पाया हैTop 5 Best Hindi Web Series 2022 Alone Watch